देश में 18वें लोकसभा चुनाव 2024 की रणभेरी बज चुकी है. 2019
के चुनाव की तर्ज पर ही इस बार भी देशभर में कुल सात चरणों
में चुनाव (Lok Sabha Chunav) होने हैं. 543 सीटों के लिए
मतदान प्रक्रिया इस बार कुल 44 दिनों में मुकम्मल होगी. पहले
चरण में 19 अप्रैल को 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 26
अप्रैल को दूसरे चरण में 89 सीटों पर वोटिंग होगी. तीसरे चरण
में 7 मई को 94 सीट पर, चौथे चरण में 13 मई को 96 सीटों पर,
20 मई को पांचवें चरण में 49 सीटों पर, 25 मई को छठे चरण में
57 सीटों पर और एक जून को अंतिम और सातवें चरण में 57 सीटों
पर मतदान होगा. 4 जून को लोकसभा चुनाव परिणाम आएगा. इस समय
देश में 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स हैं. इनमें 49.72 करोड़
पुरुष और 47.15 करोड़ महिला वोटर्स हैं.और पढ़ें
थर्ड जेंडर के कुल 48,044 मतदाता हैं. 1.82 करोड़ वोटर्स
पहली बार वोट करेंगे. 100 साल से ज्यादा उम्र वाले वोटर्स
की संख्या भी 2 लाख से ज्यादा है. देशभर में 10.5 लाख से
ज्यादा पोलिंग बूथ हैं. इनपर 55 लाख से ज्यादा EVMs की मदद
से चुनाव कराए जाएंगे. इस बार अगर 4 तारीख को BJP की अगुवाई
में NDA की सरकार बनती है तो नरेंद्र मोदी पहले ऐसे गैर
कांग्रेसी नेता होंगे जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद
की शपथ लेंगे. एक ओर जहां NDA 400 पार का टारगेट लेकर चल रही
है तो वहीं पीएम मोदी(PM Modi) को रोकने के लिए
कांग्रेस(Congress) की अगुवाई में अधिकतर बड़े दल एक मंच पर
आ गए हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi), सपा
प्रमुख अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) से लेकर आम आदमी पार्टी
के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind
Kejriwal), शरद पवार, लालू यादव, उद्धव ठाकरे, महबूबा
मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला समेत कई बड़े नेता बीजेपी को रोकने
के लिए हर संभव कोशिश में जुटे हुए हैं. अब 4 जून का पूरे
देश को इंतजार है. तब तक लोकसभा चुनाव से जुड़े पल-पल के
अपडेट के लिए जुड़े रहिए Zee News Hindi के साथ.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.