Lok Sabha Chunav 2024 LIVE: पप्पू यादव पीछे हटने को तैयार नहीं, पूर्णिया सीट पर 4 अप्रैल को करेंगे निर्दलीय नामांकन

सुमित राय Apr 03, 2024, 23:37 PM IST

Lok Sabha Elections 2024 Live: राहुल गांधी आज केरल के वायनाड सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. पीएम मोदी वर्चुअल तरीके से हुंकार भरने को तैयार है और आज यूपी की 10 सीटों पर वर्चुअल रैली करने जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव की अन्य खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

Lok Sabha Chunav Live Update: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. राजनीतिक दलों ने अब दूसरे चरण की तैयारी शुरू कर दी है. बुधवार को राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी. वायनाड सीट से राहुल गांधी दूसरी बार लोकसभा के लिए मैदान में हैं. राहुल गांधी के मुकाबले बीजेपी ने वायनाड सीट से प्रदेश अध्यक्ष को टिकट दिया है. साल 2019 में राहुल गांधी ने अमेठी और वायनाड सीट से पर्चा भरा था, लेकिन उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी से हार गए थे. अमेठी गांधी परिवार की पारंपरिक सीट है. राहुल गांधी अमेठी सीट से 2004, 2009 और 2014 में लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं. वायनाड सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.


मिशन 400 पार के नारे पर काम कर रही भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चुनावी रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ताओं से जुड़ेंगे. प्रधानमंत्री मोदी नमो ऐप के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में होने वाले 10 सीटों पर चुनाव के लिए ये रैली आयोजित की जा रही है. इस रैली में प्रधानमंत्री 22 हजार 648 स्थानों पर बूथ समितियों और पन्ना प्रमुखों से संवादा करेंगे. इस दौरान कुछ बूथ अध्यक्षों से बात भी करेंगे और पार्टी गतिविधियों की जानकारी लेंगे. उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले जाएंगे, जिसमें संभल, बदायूं, बरेली, आंवला, एटा, हाथरस, आगरा, फ़तेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद और मैनपुरी लोकसभा सीट शामिल है. बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 में से 71 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि 2019 के चुनाव में NDA ने 66 सीटों पर जीत दर्ज की थी.


Lok Sabha Election Latest Update: लोकसभा चुनाव 2024 की अन्य खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

नवीनतम अद्यतन

  • मिजोरम में कांग्रेस का उम्मीदवार का समर्थन करेगी AAP 

    आम आदमी पार्टी (AAP) ने बुधवार को घोषणा की कि वह मिजोरम की एकमात्र लोकसभा सीट पर ‘इंडिया’ गठबंधन में अपने सहयोगी कांग्रेस के उम्मीदवार का समर्थन करेगी. राज्य की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. आप की मिजोरम इकाई के अध्यक्ष एंड्रयू लालरेमकिमा ने आइजोल में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने चुनाव के लिए कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है और वह कांग्रेस उम्मीदवार लालबियाकजामा को समर्थन देगी क्योंकि दोनों पार्टियां विपक्षी ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) गठबंधन की सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि अगर केंद्र में 'इंडिया' गठबंधन सत्ता में आता है तो 'लोकतंत्र बहाल हो जाएगा'.

  • Lok Sabha chunav live: पूर्णिया से निर्दलीय लड़ेंगे पप्पू यादव

    बिहार की पूर्णिया सीट पर पप्पू यादव पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. वे अब निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वे 4 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उन्होंने लोंगो को इस मौके पर साथ आने का निमंत्रण दिया है. 

  • Lok Sabha election live: पटनायक ने ओडिशा में उम्मीदवारों की सूची जारी की

    बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को राज्य विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची और लोकसभा चुनाव के लिए तीसरी सूची की घोषणा कर दी. पटनायक ने विधानसभा चुनाव के लिए 27 और लोकसभा चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. इसके साथ ही बीजद ने राज्य की 21 लोकसभा सीटों में से 20 पर उम्मीदवार उतार दिए हैं. बीजद ने बालासोर लोकसभा क्षेत्र के लिए किसी नाम की घोषणा नहीं की है. बीजद ने अब तक 147 विधानसभा सीटों में से 99 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

  • Lok Sabha chunav live: भाई सुशील मोदी क खबर सुनकर दुखी और हैरान- लालू यादव

    लालू यादव ने सुशील मोदी को गले का कैंसर होने का समाचार मिलने पर हैरानी जताई है. लालू ने कहा, 'भाई सुशील मोदी की स्वास्थ्य संबंधित खबर सुन हैरान और दुखी हूं. 50 वर्षों से उन्हें जानता हूं. वो जुझारू और संघर्षशील प्रवृति के धनी हैं. परमपिता से उनके अच्छे स्वास्थ्य की मंगलकामना करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि वो शीघ्र स्वस्थ होकर सार्वजनिक जीवन एवं जनसेवा में सक्रिय हों ताकि उनके लंबे राजनीतिक अनुभव का सबको फायदा मिलते रहे.' 

  • Lok Sabha election live: राहुल के असम आने से बीजेपी को फायदा- हिमंता बिस्वा सरमा

    असम के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. सिलचर में बोलते हुए सरमा ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि राहुल गांधी असम आएं और प्रचार करें. इससे भाजपा को फायदा होगा और सैकड़ों कांग्रेसी पार्टी छोड़ देंगे.'

  • Lok Sabha election live: सपा और कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि राम मंदिर का निर्माण हो- अमित शाह 

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस कभी नहीं चाहती थीं कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो, मगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'केस जीतकर' मंदिर का निर्माण कराया. शाह ने भाजपा और राष्ट्रीय लोकदल की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष के ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया)’ के प्रमुख घटक दलों समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा, "अखिलेश यादव जी की पार्टी और कांग्रेस कभी नहीं चाहती थीं कि अयोध्या में राम मंदिर बने. कांग्रेस ने 70 साल तक राम जन्मभूमि के मुद्दे को लटका कर रखा लेकिन मोदी जी ने केस भी जीता, भूमि पूजन भी किया और 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी की."

  • Lok Sabha election live: दिल्ली में गिरफ्तारियों के बाद गोवा में 'आप' नेता भयभीत- सावंत

    गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दावा किया है कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के अन्य नेताओं की गिरफ्तारी के बाद पार्टी की राज्य इकाई के नेता बेहद डरे हुए हैं. सावंत मंगलवार को दक्षिण गोवा लोकसभा क्षेत्र के वेलिम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. सावंत ने कहा, 'उनके दिल्ली के मुख्यमंत्री (केजरीवाल) जेल में हैं. क्या आप जानते हैं कि उन्हें जेल क्यों भेजा गया? क्योंकि वह आबकारी नीति घोटाले में शामिल हैं.' 

  • लोकसभा चुनावों के लिए बीएसपी की तीसरी सूची जारी

    लोकसभा चुनावों के लिए BSP ने तीसरी सूची जारी की है. इस सूची में लखनऊ से सरवर मलिक को पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है.

  • Lok Sabha chunav live: राहुल गांधी अमेठी से भाग गये, वायनाड में भी उन्हें मिलेगी कड़ी टक्कर- रविशंकर प्रसाद 

    बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर अमेठी से फरार होने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि उन्हें वायनाड में भी कड़ी टक्कर मिलेगी. उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में यह भी आरोप लगाया कि गांधी केरल के निर्वाचन क्षेत्र वायनाड में ‘मुसलमानों और ईसाइयों की भारी संख्या के कारण’ वहां से चुनाव लड रहे हैं, पर उन्हें वहां भी कड़ी टक्कर मिलेगी. भाजपा नेता ने कहा ,‘राहुल गांधी अमेठी से क्यों भाग गये. उन्होंने वहां से चुनाव जीता था. इससे पहले इस सीट का प्रतिनिधित्व उनके पिता और दिवंगत चाचा संजय गांधी ने किया था. उन्हें वहां से चुनावी लड़ाई में उतरने का साहस करना चाहिए था.’ जहां भाजपा ने घोषणा कर दी है कि ईरानी अमेठी से फिर से चुनाव लड़ेंगी, वहीं कांग्रेस ने अभी तक इस सीट के लिए अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. 

  • Lok Sabha chunav live: लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे फारुक अब्दुल्ला

    नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और श्रीनगर से मौजूदा सांसद फारूक अब्दुल्ला स्वास्थ्य संबंधी कारणों की वजह से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. पार्टी ने बुधवार को यह जानकारी दी. फारूक अब्दुल्ला के चुनाव न लड़ने संबंधी यह घोषणा उनके बेटे और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने रावलपोरा में एक पार्टी समारोह के दौरान की. उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'उन्होंने (फारूक अब्दुल्ला ने) अपने स्वास्थ्य संबंधी कारणों से इस बार चुनाव नहीं लड़ने के लिए (पार्टी के महासचिव) अली मोहम्मद सागर और पार्टी के अन्य सदस्यों से अनुमति ली है.' उन्होंने कहा कि अब यह पार्टी की जिम्मेदारी है कि वह इस निर्वाचन क्षेत्र से ऐसे उम्मीदवार को उतारे जिसे मतदाता जिताएं ताकि वह दिल्ली में यहां के लोगों की आवाज बन सके.

  • Lok Sabha chunav news live: बिहार में 15 रैली करेंगे पीएम मोदी

    लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने मिशन 2024 पर तेजी से कदम आगे बढ़ना शुरू कर दिया है. इसके तहत बिहार में पीएम मोदी की 15 और महाराष्ट्र में 18 रैली होंगी. पार्टी जल्द ही अपना मैनिफेस्टो भी जारी करने वाली है. यह मैनिफेस्टो पीएम मोदी की देखरेख में तैयार हो रहा है. पीएम मोदी के विज़न के अनुसार इस मैनिफेस्टो में गरीब, युवा, अन्नदाता और नारीशक्ति यानी GYAN को तवज्जो दी जाएगी.

  • Lok Sabha chunav live: वैभव गहलोत के लिए जरूर प्रचार करूंगा- सचिन पायलट

    कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ अपने मतभेदों पर कहा है कि अतीत को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना पार्टी के हित में था. उन्होंने यह भी कहा कि वह गहलोत के पुत्र और जालौर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार वैभव गहलोत के लिए ‘शत प्रतिशत ’ प्रचार करेंगे.

  • Purnia Lok Sabha Seat: राजद नेता बीमा भारती ने पूर्णिया से दाखिल किया नामांकन

    राजद नेता बीमा भारती ने बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद बीमा भारती ने कहा, 'मैंने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. चुनाव लड़ना हर किसी का अधिकार है. मैं उनसे (कांग्रेस नेता पप्पू यादव) मेरा समर्थन करने का अनुरोध करूंगी.' उन्होंने आगे कहा, 'तेजस्वी यादव हमारे नेता है. मैं जनता से अपील करूंगी कि अपना एक-एक वोट लालटेन पर डालें.'

  • Amit Shah in Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में अमित शाह की हुंकार

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुजफ्फरनगर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'सपा-बसपा की सरकार में चीनी मिले बंद हुईं. मगर भाजपा के शासन मे नई चीनी मिल खोली गईं. कश्मीर हमारा है. धारा 370 हटनी चाहिए थी कि नहीं हटनी चाहिए थी? कांग्रेस ने 50 सालों तक धारा 370 को नहीं हटाया. मोदी जी धारा 370 को हटाकर कश्मीर को भारत से जोड़ा. पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारने का काम मोदी सरकार ने किया. घमंडिया गठबंधन कभी नहीं चाहता था कि अयोध्या में राम मंदिर बने. कांग्रेस ने 70 सालों तक राम मंदिर को अटकाकर रखा. मोदी जी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की. पीएम मोदी ने देश को सुरक्षित किया है.'

  • Rahul Gandhi: 'ये चुनाव लोकतंत्र बचाने की लड़ाई'

    वायनाड में नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी ने कहा, 'यह चुनाव लोकतंत्र और भारत के संविधान के लिए लड़ाई है. एक तरफ ऐसी ताकतें हैं जो इस देश के लोकतंत्र और इस देश के संविधान को नष्ट करना चाहती हैं और दूसरी तरफ, एक ताकत है जो संविधान की रक्षा कर रही है और हमारे देश की लोकतांत्रिक प्रकृति की रक्षा कर रही है. यह आप सभी को बहुत स्पष्ट है कि कौन किस तरफ है. यह बहुत स्पष्ट है कि कौन संविधान पर हमला कर रहा है, कौन हमला कर रहा है इस देश की लोकतांत्रिक संरचना.'

  • Lok Sabha Chunav Live: एक तरफ फैमिली फर्स्ट वाले, दूसरी तरफ नेशन फर्स्ट वाले: सीएम योगी

    आगरा के शमशाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'देश में वर्तमान में जो चुनावी लड़ाई चल रही है ये बहुत स्पष्ट है. एक तरफ फैमिली फर्स्ट वाले लोग हैं और दूसरी तरफ नेशन फर्स्ट वाले लोग हैं. एक तरफ तरफ जातिवाद का नारा देकर समाजिक ताने बाने को छिन्न भिन्न करने वाले लोग हैं दूसरी तरफ राष्ट्रवाद के आधार पर एक भारत श्रेष्ट भारत की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी है.'

  • 3 बजे बीजेपी में होगी बड़ी हस्ती की जॉइनिंग

    लोकसभा चुनाव के बीच आज (3 अप्रैल) दोपहर तीन बजे दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में एक बड़ी हस्ती की जॉइनिंग होगी. बीजेपी मीडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आज एक बड़ी हस्ती बीजेपी जॉइन करेंगे. हालांकि, पार्टी ने अब तक नाम की जानकारी नहीं दी है. (इनपुट- रवींद्र कुमार)

  • Ujjain News: जेपी नड्डा और मोहन यादव ने की महाकाल की पूजा

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. जेपी नड्डा के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थीं. जेपी नड्डा मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं और आज उनके दौरे का दूसरा दिन है.

  • Wayanad: राहुल गांधी के साथ केरल की रैली में प्रियंका गांधी

    प्रियंका गांधी, अपने भाई और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ केरल पहुंची हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'आज भाई राहुल गांधी जी के चुनाव नामांकन के लिए उनके साथ वायनाड, केरल में हूं. कुछ महीने पहले भाजपा सरकार ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता छीनकर जनता की आवाज दबाने की कोशिश की थी, लेकिन संविधान की ताकत ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया. आज भाजपा संविधान पर हमले करके पूरे देश की जनता से उसकी आवाज छीनने की कोशिश कर रही है. इसके खिलाफ बिगुल फूंकने की शुरुआत वायनाड से हो रही है. वायनाड समेत पूरे देश की जनता के स्नेह और समर्थन से हम यह जंग जीतेंगे, देश और संविधान की रक्षा करेंगे. जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA.'

  • Ujjain: महाकाल के दर्शन करने पहुंचे जेपी नड्डा और मोहन सिंह

    भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे हैं. दोनों नेता कुछ देर में बाबा महाकाल के गर्भ गृह से दर्शन करेंगे. जेपी नड्डा के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद हैं.

  • Lok sabha Chunav के बीच सोनिया गांधी से मिले पंजाब के कांग्रेस सांसद

    लोकसभा चुनाव के बीच पंजाब के कांग्रेस सांसदों ने आज सोनिया गांधी से मुलाकात की. इसमें मनीष तिवारी के अलावा गुरजीत औजला, मोहम्मद सादिक, जसबीर डिंपा और डॉ. अमर सिंह शामिल थे. लोकसभा चुनाव के बीच यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है, हालांकि कांग्रेस पार्टी की तरफ से मुलाकात को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है और यह सामने नहीं आया है कि बैठक में क्या बात हुई.

  • PDP-NC Alliance: नेशनल कॉन्फ्रेंस से गठबंधन नहीं करेगी पीडीपी

    लोकसभा चुनाव को लेकर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के बीच गठबंधन नहीं होगा. पीडीपी की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी कश्मीर की तीनों सीटों पर चुनाव लड़ेगी और नेशनल कॉन्फ्रेंस से गठबंधन नहीं करेगी. हालांकि, महबूबा मुफ्ती ने यह भी कहा कि जम्मू सीट पर चुनाव लड़ने पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है.

  • Lok Sabha Chunav Live: मोदी की गारंटी पर यूपी को विश्वास: सीएम योगी

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'यूपी मोदी की गांरटी पर विश्वास करता है. मोदी की गांरटी से 12 करोड़ गरीब किसानों को सम्मान मिलता है. आवास मिलता है. 7 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा मिलता है. 80 करोड़ लोगों को फ्री आनाज मिलता है. यहीं है मोदी की गारंटी.'

  • VVPAT को लेकर अगले हफ्ते SC में सुनवाई, ADR ने नए सिरे से डिजाइन को लेकर दायर की है याचिका

    EVM से वोटिंग के दौरान VVPAT को नए सिरे से डिजाइन करने करने को लेकर दायर ADR की याचिका पर SC अगले हफ्ते सुनवाई कर सकता है. आज वकील कपिल सिब्बल और प्रशांत भूषण ने चुनाव नजदीक होने का हवाला देते हुए जल्द सुनवाई की मांग की थी. इस पर चीफ जस्टिस ने अगले हफ्ते सुनवाई के भरोसा दिया. एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की याचिका में वोटर को इस बात की पुष्टि कराए जाने की मांग की गई है कि उसका वोट दर्ज हो गया है. मौजूदा व्यवस्था के मुताबिक अभी वोटर वीवीपैट मशीन पर ये तो देख सकता है कि उसने जिस उम्मीदवार को वोट देने के लिए बटन दबाया था, उसका वोट उसी को गया है. लेकिन, ये वोट रिकॉर्ड हुआ है या नहीं, इसकी व्यवस्था नहीं है. चुनाव आयोग ने याचिका का विरोध करते हुए इस मांग को अव्यवहारिक बताया है.

  • Shivpal Yadav: बेटे को उम्मीदवार बनाने पर क्या बोले शिवपाल यादव

    समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में अपने बेटे आदित्य यादव का नाम बदायूं लोकसभा सीट के लिए प्रस्तावित करने पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा, 'हम जहां भी गए और बैठकें कीं, जनता ने मांग की है. समाजवादी पार्टी द्वारा जारी सूची में आपको किसका नाम मिला? उन्होंने मांग की है, कोई भी ऐसा कर सकता है. सूची राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा जारी की गई है और उन्होंने जो जारी की है उसमें मेरा नाम है. रणनीतियां बनती हैं, हम उसका खुलासा नहीं कर सकते आपके लिए. रणनीति को रणनीति ही रहने दें.'

  • Lok Sabha Chunav Live: उन्मेष पाटील शिवसेना (UBT) में होंगे शामिल

    शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, 'आज 12 बजे मातोश्री पर कार्यक्रम होगा, जहां उन्मेष पाटील अपने सभी साथियों के साथ शिवसेना(UBT) में शामिल होंगे. ये पतझड़ नहीं है, यहां पूरा पेड़ ही टूटने वाला है. जड़े ED-CBI की हैं, वे गिरने वाला है.'

  • JP Nadda Ujjain: जेपी नड्डा उज्जैन में करेंगे महाकाल के दर्शन, दोपहर 2 बजे इंदौर में लेंगे कोर कमेटी की बैठक 

    बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के चुनावी दौरे का आज दूसरा दिन है. जेपी नड्डा उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के बाद इंदौर में कोर कमेटी की बैठक लेंगे. जेपी नड्डा की कोर कमेटी के साथ बैठक दोपहर 2:00 बजे शुरू होगी. इस बैठक में इंदौर, धार, खंडवा, खरगोन, रतलाम , इंदौर के बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता शमिल होंगे.

  • Rohini Acharya Road Show: बिहार में रैलियों की बहार, रोहणी आचार्य करेंगी रोड शो

    सारण लोकसभा में राजद प्रत्याशी रोहणी आचार्य मढौरा विधानसभा में रोड शो करेंगी. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय महराजगंज लोकसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. सांसद जनार्धन सिंह सिग्रीवाल पत्रकारों से रूबरू होंगे. सारण के निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी अमनौर में कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे.

  • Lok Sabha Chunav Update: राहुल गांधी पर बरसे मोहन यादव

    राहुल गांधी के बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, 'राहुल गांधी की बात पर भरोसा कौन करता है? राहुल गांधी की बातों में तथ्य और गंभीरता नहीं होती है. उनकी खुद की पार्टी उन्हें गंभीरता से नहीं लेती.'

  • PM Modi Jamui Rally: पीएम मोदी की जमुई में जनसभा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (4 अप्रैल) बिहार दौरे पर रहेंगे और जमुई में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई से एलजेपी रामविलास के उम्मीदवार अरुण भारती के समर्थन में प्रचार करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी सात अप्रैल को भी बिहार पहुंचेंगे और नवादा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी बीजेपी उम्मीदवार विवेक ठाकुर के समर्थन में प्रचार करेंगे.

  • Lok Sabha Election Live: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भरेंगे नामांकन

    मध्य प्रदेश के पन्ना में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज नामांकन फॉर्म भरेंगे. स्मृति ईरानी और CM मोहन यादव भी आज पन्ना में है. वीडी शर्मा आज दोपहर 1.15 बजे नामांकन फॉर्म दाखिल करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे. नामांकन से पहले रोड शो और जनसभा भी करेंगे. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जनसभा को संबोधित करेंगी. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी जनसंवाद करेंगे. लोकसभा प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह भी जनसभा में मौजूद रहेंगे.

  • PM Modi Bastar Visit: 8 अप्रैल को बस्तर में पीएम मोदी करेंगे चुनाव प्रचार

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे पर जाएंगे और लोक सभा चुनाव को लेकर प्रचार करेंगे. भाजपा संगठन ने पीएम मोदी की यात्रा से पहले तैयारी तेज कर दी है और बैठक कर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं.

  • Lok Sabha Chunav Live: फर्रुखाबाद और बदायूं में PDM मोर्चे की रैली
     
    लोकसभा चुनाव को लेकर PDM मोर्चे ने रणनीति बनाई है. PDM मोर्चा फर्रुखाबाद और बदायूं में रैली कर अपनी ताकत दिखाएगा. रैली में असदुद्दीन ओवैसी और पल्लवी पटेल शामिल होंगे. इसके साथ ही रैली में ही सीटों की भी घोषणा हो सकती है.
  • Budaun Lok Sabha Seat: बदायूं से शिवपाल की जगह चुनाव लड़ेंगे उनके बेटे आदित्य यादव!

    लोकसभा चुनाव के लिए बदायूं सीट से समाजवादी पार्टी (SP) अपना उम्मीदवार बदलेगी. सूत्रों के अनुसार, अब शिवपाल यादव जगह बदायूं सीट से शिवपाल के बेटे आदित्य यादव लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. शिवपाल यादव की जगह जल्द ही बदायूं सीट से उनके बेटे आदित्य यादव के नाम का ऐलान किया जा सकता है.

  • BSP Star Campaigners List: बसपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

    लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के मतदान को लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ 40 स्टार प्रचारक बसपा का नारा बुलंद करेंगे.

  • Shivpal Yadav: बदायूं से उम्मीदवारी छोड़ सकते हैं शिवपाल यादव

    यूपी बदायूं सीट पर चौंकाने वाली बात सामने आई है. खबर आ रही है कि अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव बदायूं से उम्मीदवारी छोड़ सकते हैं. 
    समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता शिवपाल यादव की जगह अब बदायूं सीट से उनके बेटे आदित्य यादव के नाम का ऐलान किया जा सकता है. शिवपाल यादव ने समाजवादी कार्यकर्ता सम्मेलन में बेटे आदित्य को बदायूं से प्रत्याशी बनाए जाने के लिए प्रस्ताव पास कराया. बदायूं से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव भी इस बात का समर्थन करते दिखाई दिए. बदायूं से टिकट दिए जाने के बाद से ही शिवपाल यादव खुश नजर नहीं आ रहे थे. कुछ दिन पहले उन्होंने यहां तक कह दिया था कि उनका मन नहीं था.

  • Congress Ghar Ghar Guarantee: कांग्रेस आज से शुरू करेगी 'घर-घर गारंटी' अभियान

    लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही हर पार्टी अपने-अपने तरीके से सियासी समीकरण बैठाने में जुटी है. कांग्रेस भी पूरी ताक़त के साथ चुनावी दंगल में हर दांव आजमा रही है. दिल्ली में आज कांग्रेस अपना घर-घर गारंटी अभियान लॉन्च हो रहा है. उत्तर पूर्वी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली कांग्रेस के घर-घर गारंटी अभियान की शुरुआत करेंगे. इस अभियान के तहत पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर कांग्रेस के पांच ‘न्याय' और 25 ‘गारंटी' के बारे में लोगों को बताएंगे. दिल्ली में 5 अप्रैल को कांग्रेस का घोषणापत्र जारी भी किया जाएगा, जो कांग्रेस के पांच न्याय ‘हिस्सेदारी न्याय', ‘किसान न्याय', ‘नारी न्याय', ‘श्रमिक न्याय' और ‘युवा न्याय' पर आधारित होगा.

  • Akhilesh Yadav Kannauj: अखिलेश यादव कन्नौज से लड़ सकते हैं चुनाव

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज से चुनाव लड़ सकते हैं. सूत्रों को अनुसार, अखिलेश लोकसभा का चुनाव कन्नौज से लड़ सकते हैं और उन्होंने कन्नौज में कार्यकर्ताओं को संकेत दिया है. अखिलेश से कार्यकर्ताओं ने कन्नौज से चुनाव लड़ने की मांग की थी. इससे पहले कन्नौज से तेज प्रताप यादव और रेखा वर्मा के नाम की चर्चा थी. कन्नौज में अभी तक सपा ने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं.

  • Vanchit Bahujan Aaghadi List: वंचित बहुजन आघाडी पार्टी ने जारी की तीसरी लिस्ट

    महाराष्ट्र में वंचित बहुजन आघाडी पार्टी (VBA) ने लोकसभा चुनावों को लेकर मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. तीसरी लिस्ट में पार्टी ने पांच उम्मीदवारों की घोषणा की है. VBA ने महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार गुट) की प्रत्याशी और पार्टी प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को समर्थन देने का ऐलान किया है. लेकिन, नांदेड़ में VBA ने कांग्रेस के सामने ही अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया है...जिससे महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की खींचतान सामने आ गई है.

    इससे पहले कांग्रेस ने अकोला सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा है, जबकि अकोला सीट से वंचित बहुजन अघाडी के अध्यक्ष प्रकाश आबंडेकर खुद मैदान में हैं. महाराष्ट्र में वंचित बहुजन आघाडी ने महाविकास आघाडी से गठबंधन तोड़कर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. दोनों में सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बनी थी. महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा सीट हैं. 19 अप्रैल को देशभर में पहले चरण का चुनाव है और 4 जून को मतगणना होगी.

  • PM Modi Virtual Rally: पीएम मोदी आज करेंगे वर्चुअल रैली

    मिशन 400 पार के नारे पर काम कर रही भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चुनावी रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ताओं से जुड़ेंगे. प्रधानमंत्री मोदी नमो ऐप के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में होने वाले 10 सीटों पर चुनाव के लिए ये रैली आयोजित की जा रही है. इस रैली में प्रधानमंत्री 22 हजार 648 स्थानों पर बूथ समितियों और पन्ना प्रमुखों से संवादा करेंगे. इस दौरान कुछ बूथ अध्यक्षों से बात भी करेंगे और पार्टी गतिविधियों की जानकारी लेंगे. उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले जाएंगे, जिसमें संभल, बदायूं, बरेली, आंवला, एटा, हाथरस, आगरा, फ़तेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद और मैनपुरी लोकसभा सीट शामिल है. बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 में से 71 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि 2019 के चुनाव में NDA ने 66 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

  • Rahul Gandhi Nomination: राहुल गांधी आज वायनाड में करेंगे नामांकन

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी. वायनाड सीट से राहुल गांधी दूसरी बार लोकसभा के लिए मैदान में हैं. राहुल गांधी के मुकाबले बीजेपी ने वायनाड सीट से प्रदेश अध्यक्ष को टिकट दिया है. साल 2019 में राहुल गांधी ने अमेठी और वायनाड सीट से पर्चा भरा था, लेकिन उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी से हार गए थे. अमेठी गांधी परिवार की पारंपरिक सीट है. राहुल गांधी अमेठी सीट से 2004, 2009 और 2014 में लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं. वायनाड सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link