Lok Sabha Chunav News Live: कंगना के सामने ताल ठोकेंगे विक्रमादित्य सिंह! 13 अप्रैल को कांग्रेस कर सकती है ऐलान

सुमित राय Apr 11, 2024, 00:20 AM IST

Lok Sabha Elections 2024 Live: लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल लगातार जमीनी प्रचार तेज कर दिया है. आज पीएम मोदी की तमिलनाडु और महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करेंगे तो अमित शाह बिहार में जनसभा को करेंगे संबोधित करेंगे. सपा आज अपना घोषणापत्र जारी करेगी. लोकसभा चुनाव की तमाम खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए..

Lok Sabha Chunav Live Update: लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और तीसरे चरण के लिए नामांकन शुरू होने से पहले सभी राजनीतिक दलों ने जमीनी प्रचार तेज कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी महाराष्ट्र में भी बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार और बंगाल जाएंगे, जबकि सीएम योगी जम्मू में जनसभा करेंगे. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह यूपी दौरे पर रहेंगे और सहारनपुर, बुलंदशहर और संभल में चुनावी जनसभाएं करेंगे. तेजस्वी यादव भी औरंगाबाद में हुंकार भरेंगे और RJD प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे.


दिल्ली में आज कांग्रेस पार्टी तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है. आम आदमी पार्टी के साथ सीट शेयरिंग में चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिम दिल्ली की सीट कांग्रेस के खाते में आई है. कांग्रेस तीनों सीटों से अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है. माना जा रहा है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर बीजेपी के दो बार से सांसद मनोज तिवारी के सामने कांग्रेस कन्हैया कुमार को उतार सकती है. 


लंबे इंतजार के बाद आखिरकार RJD ने बिहार की 40 में से 22 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है...इस बार लालू यादव ने अपनी 2 बेटियों को चुनावी मैदान में उतारा है. पाटलिपुत्र सीट से बेटी मीसा भारती चुनाव लड़ेंगी तो सारण से रोहिणी आचार्य को टिकट दिया गया है. दोनों का सामना बीजेपी के मौजूदा सांसदों से होगा. मीसा भारती के सामने सांसद राम कृपाल यादव चुनावी मैदान में हैं. इन्होंने ही पिछली बार मीसा भारती को हराया था तो दूसरी तरफ रोहिणी को भी जीत के लिए बीजेपी के सिटिंग सांसद राजीव प्रताप रूडी से सामना करना होगा.


Lok Sabha Election Latest Update: लोकसभा चुनाव 2024 की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

नवीनतम अद्यतन

  • यूपी की किसी सीट से राहुल या प्रियंका गांधी- एके एंटनी  

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए. के. एंटनी ने बुधवार को संकेत दिया कि राहुल गांधी या प्रियंका गांधी वाद्रा में से कोई एक उत्तर प्रदेश की किसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. एंटनी ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘आप अमेठी और रायबरेली को लेकर फैसले का इंतजार करें. अटकलें न लगाएं. गांधी परिवार का एक सदस्य उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ेगा.’ जब उनसे पूछा गया कि क्या रॉबर्ट वाद्रा उम्मीदवार होंगे, तो उन्होंने यह भी संकेत दिया कि ऐसा नहीं होगा.

  • Lok Sabha chunav live: कांग्रेस ने महाराष्ट्र में 15 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

    कांग्रेस ने महा विकास आघाडी के फार्मूले के मुताबिक 17 में से अब तक 15 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. अब केवल मुंबई की बची हुई दो सीटों पर नाम की घोषणा करना बाकी है. आपको बता दें मुंबई की 6 लोकसभा सीटों में से 4 पर शिवसेना UBT चुनाव लड़ेगी. अब कांग्रेस को केवल मुंबई उत्तर और उत्तर मध्य मुंबई पर अपने उम्मीदवारो के नाम का ऐलान करना बाकी है.

  • दिल्ली के मंत्री के इस्तीफे से आप की भ्रष्टाचार में संलिप्तता उजागर हुई- बीजेपी 

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कहा कि दिल्ली के मंत्री राज कुमार आनंद ने मंत्री पद और पार्टी से इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी (आप) की भ्रष्टाचार में संलिप्तता को उजागर कर दिया है. दिल्ली सरकार में समाज कल्याण समेत कई विभाग संभाल रहे आनंद के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने और आप छोड़ने के बाद भाजपा की यह प्रतिक्रिया आई. भाजपा ने यह आरोप भी लगाया कि दलितों को दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी में प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया. आनंद के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री ने अपने इस्तीफे से भ्रष्टाचार में आप की संलिप्तता का खुलासा किया.’

  • Lok Sabha chunav live: क्या भाजपा से जुड़े लोग ही सीएए के तहत नागरिकता के पात्र हैं- TMC

    तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद और मतुआ समुदाय की नेता ममता बाला ठाकुर ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर की आलोचना करते हुए सवाल किया कि क्या केवल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े लोग ही संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के तहत नागरिकता के पात्र हैं. ममता बाला की यह टिप्पणी ऐसे वक्त आई है, जब मंत्री शांतनु ने कुछ दिन पहले कथित तौर पर कहा था कि टीएमसी से जुड़े मतुआ समुदाय के लोग सीएए के तहत नागरिकता के पात्र नहीं होंगे.

  • Lok Sabha chunav live: भाजपा का टिकट 'पिताजी को श्रद्धांजलि'- नीरज शेखर

    उत्तर प्रदेश के बलिया संसदीय क्षेत्र से बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि भाजपा का टिकट 'पिताजी को श्रद्धांजलि' है. भाजपा के राज्‍यसभा सदस्‍य नीरज शेखर ने लोकसभा प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव के समय समाजवाद पार्टी (सपा) से टिकट कटने पर वह ग्लानि से भर गए थे. उन्होंने कहा, 'बलिया उनके परिवार की परंपरागत सीट रही है. 1977 से चन्द्रशेखर और उनके देहावसान के बाद वह चुनाव लड़ते आ रहे हैं.'

  • Lok Sabha chunav live: कांग्रेस ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न के बारे में नहीं सोचा- अमित शाह

    बिहार के गया में आयोजित रैली में बोलते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न के बारे में कभी नहीं सोचा. लेकिन जब नरेंद्र मोदी देश के पीएम बने तो उन्होंने कर्पूरी को यह सम्मान दिया. 

  • Lok Sabha chunav live: कच्चातिवु पर राहुल-सोनिया को माफी मांगनी चाहिए- बीजेपी

    बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कच्चातिवु द्वीप विवाद पर कहा, 'कांग्रेस के नेता ने कहा कि उस आइलैंड पर कोई इंसान नहीं रहता इसलिए वो हमारी प्राथमिकता नहीं है...उनके इस बयान को हम कांग्रेस राहुल और सोनिया गाँधी से जोड़ कर देखते हैं...उन्हें माफी मांगनी चाहिए.'

  • Lok Sabha chunav live: मंडी में कंगना के सामने ताल ठोकेंगे विक्रमादित्य सिंह

    हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट पर सरगर्मी और बढ़ने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक इस सीट पर विक्रमादित्य सिंह कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे. वे बीजेपी कैंडिडेट कंगना रनौत के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस की 13 अप्रैल को होने जा रही केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इस बारे में घोषणा हो सकती है. 

  • Lok Sabha chunav live: विदेशों में बसे केजरीवाल समर्थकों ने की एकदिवसीय भूख हड़ताल 

    विदेशों में बसे आम आदमी पार्टी के सदस्यों और समर्थकों ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर ऐतराज जताते हुए एकदिवसीय भूख हड़ताल की है. ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ AAP की ओर से जारी बयान के मुताबिक केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध करने और उनकी तत्काल रिहाई का आह्वान करने के लिए अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया में ‘आप’ कार्यकर्ता सोमवार को भारतीय दूतावासों और लोकप्रिय स्थानों के सामने एकत्र हुए. लॉस एंजिलिस में ‘आप’ सदस्य जसवंत रेड्डी ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल उन लाखों भारतीयों के लिए आशा का प्रतीक हैं जो अधिक न्यायपूर्ण और न्यायसंगत समाज के लिए लड़ रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी लोकतंत्र और असहमति के अधिकार पर हमला है. हम चुप नहीं रहेंगे.’

  • Lok Sabha chunav live: लोकसभा चुनाव के बाद आउट हो जाएंगे नीतीश कुमार- मुकेश सहनी

    VIP पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने मछली खाने को लेकर बयान दिया है. इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार को लेकर भी बड़ी भविष्यवाणी की है. सहनी ने कहा कि लोकसभा चुनाव खत्म होते ही बिहार की सरकार से नीतीश कुमार आउट हो जाएंगे क्योंकि मोदी जी के सबसे बड़े दुश्मन नीतीश कुमार हैं. 

  • Lok Sabha Chunav 2024 Live: हिमाचल को अपना घर मानते हैं पीएम मोदी- कंगना

    कंगना रनौत ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हिमाचल को सिर्फ अपना घर ही नहीं मानते हैं, बल्कि वे अपने परिवार का पूरा ख्याल भी रखते हैं. पिछले 10 साल में उन्होंने हिमाचल को स्वास्थ्य के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया है. आज हिमाचल में AIIMS (बिलासपुर) जैसे विश्वस्तरीय चिकित्सा संस्थान लोक कल्याण में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. आयुष्मान भारत योजना का देवभूमि हिमाचल के लाखों लोगों को लाभ पहुंच रहा है. जबकि, केंद्र सरकार की बदौलत प्रदेश को मिले ये संस्थान स्वास्थ्य क्षेत्र की मजबूती की नई कहानी लिख रहे हैं. - पीजीआई सैटेलाइट सेंटर ऊना - अटल सुपर स्पेशियलिटी इंस्टीट्यूट शिमला - चंबा-नाहन-हमीरपुर में मेडिकल कॉलेज - मेडिकल डिवाइस पार्क नालागढ़ - बल्क ड्रग पार्क ऊना'

  • Lok Sabha Chunav 2024 LIVE: 11 अप्रैल को करौली में जनसभा करेंगे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल (11 अप्रैल) को राजस्थान के करौली पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी जाटव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम के साथ सीएम भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे. कलेक्टर नीलाभ सक्सेना और पुलिस अधिकारियों ने हेलीपैड और सभा स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण कर हेलीपैड की बेरिकेडिंग सहित सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

  • Lok Sabha chunav 2024: 140 करोड़ में से 80 करोड़ को फ्री राशन- सीएम योगी

    जम्मू-कश्मीर: कठुआ क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'देश में 140 करोड़ लोगों में से 80 करोड़ लोगों को 4 साल से फ्री में राशन की सुविधा मिल रही है और अगले 5 साल तक फ्री में राशन की सुविधा फिर से मिलने वाली है. दूसरी तरफ 1947 में भारत से अलग हुआ पाकिस्तान भीख का कटोरा लेकर दुनिया में भीख मांगता हुआ नजर आ रहा है.

  • Lok Sabha Chunav Live: 30 सीटें देना ताकि BJP 370 सीटे ला सके- अमित शाह

    अमित शाह ने दक्षिण दिनाजपुर में जनसभा में पहुंचे सभी लोगों से बीजेपी के पक्ष में जमकर वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा, 'आपने हमें 2014 में 2 सीटें और 2019 में 18 सीटें दीं. 2019 में मोदी जी 300+ सीटों के साथ भारत के प्रधानमंत्री बने. 2024 में, हमें पश्चिम बंगाल से 30 सीटें देना सुनिश्चित करें ताकि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में 370+ सीटें ला सके.'

  • SP Manifesto: जातिगत जनगणना, MSP, युवाओं को रोजगार को वादा- अखिलेश यादव

    घोषणापत्र जारी करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सपा पार्टी इस बात को मानती है किसानों को एमएसपी दिया जाए. इसे कानूनी गांरटी बनाया जाए. बडे पैमाने पर बेरोजगारी बढी है. 90 प्रतिशत युवा बेरोजगार हैं. यूपी का हाल तो और आगे है. ये सरकार आरक्षण नही देना चाहती है. इसलिए नौकरी नहीं देना चाहती है. पेपर लीक करने वाले लोग बीजेपी के लोग है. बीजेपी ने जानबूझ कर पेपर लीक कराए हैं. ताकि नौकरी नहीं देना पड़े. गरीबों को राशन इसलिए दे रहे है कि सिर्फ उनका पेट भरे. हमने आटा और डाटा की बात इस डाक्यूमेंट में की है.

  • SP Manifesto: अखिलेश यादव ने जारी किया सपा का घोषणापत्र

    सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया. अखिलेश यादव ने कहा विजन डाक्यूमेंट तैयार है, जिसको हमने कहा जनता का मांग पत्र हमने इस मांग पत्र मे संविधान बचाने और मीडिया की आजादी की अधिकार न्याय और समानता का अधिकार समाजिक न्याय का अधिकार इस मांग पत्र मे है. सबको साथ लेकर चलना जरूरी है देश के विकास की धुरी है जाति जनगणना. अखिलेश यादव ने कहा कि 2025 तक जातीय जनगणना कराएंगे और 2029 तक सभी जाति को अधिकार देंगे स्वामी नाथन के तहत किसानों को न्याय मिले. 

  • Lok Sabha Chunav: बहरावंडा में सीएम भजनलाल शर्मा की जनसभा
     
    लोकसभा चुनाव को लेकर सिकराय के बहरावंडा में सीएम भजनलाल शर्मा की जनसभा होनी है. सीएम भजनलाल कुछ देर में पहुंचेंगे. हेलीपैड बहरावंडा सभा स्थल के समीप ही बनाया गया है. सभा स्थल पर महवा विधायक राजेंद्र प्रधान, बांदीकुई विधायक भागचंद टाकड़ा, सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल पहुंच चुके हैं. इसके आलवा मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा भी कुछ देर में पहुंचेंगे. पूर्व सांसद रामकुमार वर्मा भी सभा स्थल पर पहुंचे हैं. भाजपा और संगठन के कई पदाधिकारी भी मौजूद हैं.
  • Lok Sabha Chunav 2024 LIVE: 14 अप्रैल को बीकानेर में अमित शाह की रैली

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 अप्रैल को सुबह 11 बजे बीकानेर पहुंचेंगे और करणी सिंह स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 1 बजे विशेष विमान से रवाना होंगे. बीजेपी गृह मंत्री के दौरे की तैयारियों में जुट गई है.

  • Lok Sabha Chunav Live: कठुआ में सीएम योगी की रैली

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के लिए जम्मू-कश्मीर के कठुआ पहुंचे हैं. इस दौरान सीएम योगी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम समाधान के लिए काम करते हैं. विकास के बड़े-बड़े काम हो रहे हैं और जम्मू-कश्मीर में मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं. तीसरे कार्यकाल में और नतीजे देखने को दिखेंगे.

  • Lok Sabha Chunav LIVE: बदायूं से कौन होगा सपा उम्मीदवार?

    बदायूं लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी उम्मीदवार के नामांकन पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा, '15 अप्रैल को पता लग जाएगा. चुनाव हम लड़ें या आदित्य लड़े या कोई और... चुनाव समाजवादी पार्टी ही लड़ रही है.'

  • Lok Sabha Chunav Live: ये चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाई है- राहुल गांधी

    राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'ये चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाई है! एक तरफ कांग्रेस है जिसने हमेशा भारत को जोड़ा और दूसरी तरफ वो हैं जिन्होंने हमेशा लोगों को बांटने की कोशिश की है. इतिहास गवाह है किसने देश का विभाजन चाहने वाली ताकतों से हाथ मिला कर उन्हें मज़बूत किया और कौन देश की एकता और स्वतंत्रता के लिए लड़ा. कौन ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के समय अंग्रेजों के साथ खड़ा था? जब भारत की जेलें कांग्रेसी नेताओं से भर गई थीं, तब कौन देश को बांटने वाली ताकतों के साथ राज्यों में सरकार चला रहा था? राजनीतिक मंचों से ‘झूठ की बौछार’ करने से इतिहास नहीं बदलता.'

  • Akhilesh Yadav Rally: 12 अप्रैल को सीतापुर पहुंचेंगे अखिलेश यादव

    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 12 अप्रैल को सीतापुर पहुंचेंगे. अखिलेश सपा विधायक अनिल वर्मा के आवास पर जाएंगे. अखिलेश 12 अप्रैल को पीलीभीत में जनसभा को संबोधित करने के बाद हेलीकॉप्टर से सीतापुर पहुंचेंगे.

  • Lok Sabha Chunav 2024 Live: तमिलनाडु के वेल्लोर में बोले PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के वैल्लोर में कहा कि डीएमके ने करप्शन पर पहला कापीराइट करवाया है. पूरी फैमिली तमिलनाडु को लूट रही है. डीएमके भष्ट्राचार और एंटी तमिल कल्चर के तहत काम कर रही है. पीएम मोदी ने आगे में कहा डीएमके एक परिवार की कंपनी बनकर रह गई है. ये तमिलनाडु के यूथ को आगे नहीं बढ़ने दे रही है.

  • Lok Sabha Chunav Live: अभिषेक बनर्जी पर सुवेंदु अधिकारी का हमला

    टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी के बयान पर पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, 'वे (अभिषेक बनर्जी) बहुत बार सुप्रीम कोर्ट गए हैं, मेरे खिलाफ ही 7 बार गए हैं... लेकिन फायदा कुछ नहीं हुआ.'

  • Lok Sabha Chunav 2024 Live: राज ठाकरे पर संजय राउत का हमला

    लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का समर्थन करने को लेकर संजय राउत ने राज ठाकरे पर हमला बोला है. संजय राउत ने राज ठाकरे पर कहा कि कैसी फाइल दिखाई कि उन्होंने बीजेपी का खुला समर्थन कर दिया, महाराष्ट्र की जनता सब जानती है.

  • Lok Sabha Chunav Live: NCP शरद पवार गुट ने जारी की तीसरी लिस्ट

    शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने लोकसभा चुनाव के लिए तीसरी लिस्ट जारी कर दी है और 2 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. एनसीपी ने रावेर से श्रीराम पाटिल और सातारा से शशिकांत शिंदे को चुनावी मैदान में उतारा है. एनसीपी शरद पवार गुट ने अब तक 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है . महाविकास अघाड़ी गठबंधन में शामिल एनसीपी (शरद गुट) को 10 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस 17 और शिवसेना (उद्धव गुट) 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

  • Priyanka Gandhi Rally: प्रियंका गांधी 13 अप्रैल को करेंगी उत्तराखंड में रैली

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 13 अप्रैल 2024 को उत्तराखंड के रामनगर और रुड़की में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगी. प्रियंका गढ़वाल सीट के रामनगर में पार्टी प्रत्याशी गणेश गोदियाल के लिए वोट मांगेंगी. 

  • Mayawati Rally: मायावती 11 अप्रैल से करेंगी रैलियों की शुरुआत

    बसपा प्रमुख मायावती 11 अप्रैल को नागपुर से रैलियों की शुरुआत करेंगी. आकाश आनंद 12 अप्रैल को तमिलनाडु जाएंगे. उसके बाद मायावती और आकाश आनंद दोनों अलग-अलग सभाएं करके यूपी में चुनाव प्रचार को रफ्तार देंगे. आकाश आनंद 6 अप्रैल से यूपी में सभाएं कर रहे हैं. मायावती ने अभी तक अपनी सभाओं की शुरुआत नहीं की है. वह 11 अप्रैल को नागपुर से रैलियों की शुरुआत करेंगी. उसके बाद वह 12 अप्रैल से यूपी से सभाओं की शुरुआत करेंगी. आकाश आनंद भी 12 अप्रैल को एक दिन के लिए तमिलनाडु जाएंगे. उसके बाद लौटकर वह भी वह 13 अप्रैल को अलीगढ़ और हाथरस में सभाएं करेंगे.

  • Akhilesh Yadav Tweet: घोषणापत्र से पहले अखिलेश यादव का ट्वीट

    समाजवादी पार्टी आज अपना घोषणापत्र जारी करेगी. इससे पहले अखिलेश यादव ने एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'देश की सुरक्षा को मज़बूत करने की समाजवादी पार्टी की सोच उसके कामों में दिखती है, तभी तो एक्सप्रेस-वे को इतना मज़बूत बनाया कि युद्ध के आपातकालीन हालातों में उसे लड़ाकू विमानों के लिए रन-वे की तरह इस्तेमाल किया जा सके. इस कामयाब उड़ान की बुनियाद में हम हैं. सपा का काम, देश के नाम!'

  • Rajnath Singh Rally: राजनाथ सिंह की रैली

    11.45 AM- यूपी के सहारनपुर में रैली
    1.45 PM-   यूपी के बुलंदशहर में रैली  
    3.20 PM-   यूपी के संभल में रैली

  • CM Yogi Rally: योगी आदित्यनाथ की रैली

    11.40 AM - जम्मू के कठुआ में रैली
    03.00 PM - यूपी के मुजफ्फरनगर में रैली

  • Amit Shah Rally: अमित शाह की रैली

    12 PM- बंगाल के दौलतपुर में रैली
    3 PM-    बिहार के गुरारू में रैली

  • Tejashwi Yadav Rally: तेजस्वी यादव आज करेंगे 3 सभा

    बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज 3 सभा करेंगे. तेजस्वी औरंगाबाद, गया और जमुई में जनसभा को संबोधित करेंगे. तेजस्वी सुबह 11 बजे पटना से रवाना होंगे. VIP पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी भी तेजस्वी यादव के साथ जनसभा करेंगे.

  • SP Manifesto: सपा जारी करेगी विजन डॉक्यूमेंट

    लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (SP) अपना विजन डॉक्यूमेंट (घोषणापत्र) जारी करेगी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विजन डॉक्यूमेंट जारी करेंगे. 

  • कांग्रेस करेगी दिल्ली की 3 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान

    दिल्ली में आज कांग्रेस पार्टी तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है. आम आदमी पार्टी के साथ सीट शेयरिंग में चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिम दिल्ली की सीट कांग्रेस के खाते में आई है. कांग्रेस तीनों सीटों से अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है. माना जा रहा है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर बीजेपी के दो बार से सांसद मनोज तिवारी के सामने कांग्रेस कन्हैया कुमार को उतार सकती है.

     

  • BJP के दिग्गजों का 'प्रचारयुद्ध'

    लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और तीसरे चरण के लिए नामांकन शुरू होने से पहले सभी राजनीतिक दलों ने जमीनी प्रचार तेज कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी महाराष्ट्र में भी बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार और बंगाल जाएंगे, जबकि सीएम योगी जम्मू में जनसभा करेंगे. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह यूपी दौरे पर रहेंगे और सहारनपुर, बुलंदशहर और संभल में चुनावी जनसभाएं करेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link