लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 59 फीसदी से ज्‍यादा मतदान, किस राज्य में कितनी वोटिंग

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sun, 26 May 2024-12:01 am,

Lok Sabha Elections 2024 Live: लोकसभा चुनाव की तमाम खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

Lok Sabha Elections 2024 6th phase voting live update: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के 58 संसदीय क्षेत्रों में मतदान हुआ. इस चरण में मुख्यत: हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में मतदान हुआ. वहीं बिहार, झारखंड, जम्मू और कश्मीर, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल अन्य राज्य/केंद्र शासित प्रदेश हैं जहां इस चरण में मतदान वोट डाले गए. इसी के साथ ओडिशा विधानसभा के लिए 42 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी मतदान एक साथ हुआ. मौसम विभाग (IMD) का अनुमान- 25 मई को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी की स्थिति.

नवीनतम अद्यतन

  • लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 59 फीसदी से ज्‍यादा मतदान, किस राज्य में कितनी वोटिंग

    - लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार को 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर 59 फीसदी से ज्‍यादा मतदान हुआ, जिसमें पश्चिम बंगाल में 78.19 फीसदी (8 सीटें), बिहार में 53.30 फीसदी, जबकि जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर 52.28 फीसदी शामिल हैं, जो कई दशकों में सबसे ज्‍यादा है. यह जानकारी चुनाव आयोग ने दी.
    शाम 7.45 बजे तक अनुमानित मतदान 59.06 फीसदी हुआ. आयोग ने कहा, "देश के कुछ हिस्सों में गर्म मौसम के बावजूद मतदाताओं में उत्साह कम नहीं दिखा. उन्हें पूरे देश में मतदान करने के लिए धैर्यपूर्वक कतार में खड़े देखा गया.

    - अन्य राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान : झारखंड (4 सीटें) में 62.74 फीसदी, ओडिशा (6 सीटें) में 60.07 फीसदी, हरियाणा (10 सीटें) में 58.37 फीसदी, दिल्ली (7 सीटें) में 54.48 फीसदी और 54.03 फीसदी और यूपी में फीसदी (14 सीटें). चुनाव आयोग ने कहा कि ईसीआई के वोटर टर्नआउट ऐप पर मतदान का प्रतिशत राज्य/पीसी/एसी के अनुसार अपडेट किया जाता रहेगा और दूसरा अपडेट रात 11.45 बजे के आसपास जारी किया जाएगा.

    - कुल 889 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे, जिनमें ओडिशा के संबलपुर से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, यूपी के सुल्तानपुर से पूर्व केंद्रीय मेनका गांधी, पश्चिम बंगाल के तमलुक से कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय, हरियाणा के कुरुक्षेत्र से उद्योगपति नवीन जिंदल (सभी भाजपा) शामिल हैं. हरियाणा के सिरसा से कुमारी शैलजा, हरियाणा के रोहतक से दीपेंद्र सिंह हुड्डा, दिल्ली के चांदनी चौक से जे.पी. अग्रवाल (सभी कांग्रेस), पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (अनंतनाग-राजौरी) और अभिनेता-राजनेता दीपक अधिकारी देव पश्चिम बंगाल से घाटल (तृणमूल कांग्रेस).

    - अन्य प्रमुख प्रत्‍याशियों में केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज का नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती के खिलाफ चुनावी शुरुआत, कांग्रेस के राज बब्बर का गुड़गांव में केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद राव इंद्रजीत सिंह से मुकाबला, समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव का आजमगढ़ में मुकाबला मौजूदा भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' से है.

    - दिल्ली में वोट डालने वालों में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, सीजेआई डी.वाई चंद्रचूड़, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस नेता सोनिया और राहुल गांधी, सीईसी राजीव कुमार और ईसी ज्ञानेश कुमार व सुखबीर सिंह संधू, क्रिकेटर कपिल देव और अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह भी शामिल रहीं.

    - जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान, जहां 7 मई को तीसरे चरण में चुनाव टाल दिया गया था, पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा, उत्साही मतदाताओं ने कई दशकों में सबसे अधिक मतदान किया. कश्मीर घाटी की अन्य दो सीटों - श्रीनगर (38.49 फीसदी), और बारामूला (59.1 फीसदी) में भी मतदान हुआ जो कई दशकों में सबसे ज्‍यादा था.

    - इस चरण के साथ दिल्ली, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर उन 25 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में शामिल हो गए, जहां पहले चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है और उन संसदीय सीटों की संख्या 486 तक पहुंच गई है, जहां उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के साथ-साथ पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश की शेष 57 सीटों के लिए मतदान 1 जून को होगा. Agency Input

  • चुनाव आयोग ने पहले पांच चरणों के मतदान आंकड़ों को किया जारी

    कुलमिलाकर लोकसभा चुनाव के पहले पांच चरणों में 76.41 करोड़ पात्र मतदाताओं में से 50.72 करोड़ लोगों ने मतदान किया है. निर्वाचन आयोग ने चरणवार आंकड़े जारी किए हैं. 

  • Chunav Voting Live: पांच बजे तक 57.70% वोटिंग हुई 

    लोकसभा चुनाव के छठे फेज में 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर वोटिंग चल रही है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम 5 बजे तक  57.70% मतदान हुआ है. राज्यों की बात करें तो पश्चिम बंगाल में मतदान में सबसे तेज है. 5 बजे तक बंगाल में 77.99% और सबसे कम जम्मू-कश्मीर में 51.35% मतदान हुआ है. 

  • Chunav Voting Live: पांच बजे तक 57.70% वोटिंग हुई 

    लोकसभा चुनाव के छठे फेज में 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर वोटिंग चल रही है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम 5 बजे तक  57.70% मतदान हुआ है. राज्यों की बात करें तो पश्चिम बंगाल में मतदान में सबसे तेज है. 5 बजे तक बंगाल में 77.99% और सबसे कम जम्मू-कश्मीर में 51.35% मतदान हुआ है. 

  • सीजेआई ने किया मतदान, नागरिक कर्तव्य के बारे में क्या बोले

    भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने कहा, आज मैंने वोट डालकर एक नागरिक के रूप में अपने कर्तव्य का पालन किया है. ये हर एक नागरिक का बहुत बड़ा कर्तव्य है. 

  • Jammu Kahmir Voting Live 
    Update till: 3 pm

    Jammu Kahmir- Overall: 44.41 %

    Anantnag -  26.34 %
    Anantnag west -  30.11 % 
    Budhal (ST) - 54.00 %
    DH Pora - 49.40 %
    Devsar - 36.00 %
    Dooru - 39.30 %
    Kokernag (ST) - 44.13 %
    Kulgam - 26.27 %
    Mendhar - 53.90 %
    Nowshera - 58.22 %
    Pahalgam - 48.65 %
    Poonch Haveli - 56.51 %
    Rajouri (ST) - 61.14 %
    Shangus - Anantnag East - 34.78 %
    Srigufawara - Bijbehara - 35.00 %
    Surankot (ST) - 53.31  %
    Thanna Mandi (ST) - 57.72 %
    Zainapora -  34.30 %

  • छठे चरण की 58 सीटों पर 3 बजे तक 49% मतदान, पश्चिम बंगाल में वोटिंग की बुलेट स्पीड

    लोकसभा चुनाव के छठे फेज में 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर वोटिंग चल रही है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक 49.20% मतदान हुआ है. राज्यों की बात करें तो पश्चिम बंगाल में मतदान में सबसे तेज है. पश्चिम बंगाल में 70.19% और सबसे कम यूपी में 43.95% मतदान हुआ.
     

  • West Bengal Lok Sabha Elections 2024 live: 

    छठे चरण की वोटिंग जारी है. पश्चिम बंगाल के कई इलाकों से हिंसा और बवाल कि खबर आ रही है. नंदीग्राम में चुनाव के दौरान हिंसा हुई है. नंदीग्राम के बूथ नंबर 29 पर बीजेपी समर्थकों को पीटा गया है... और इसका आरोप TMC पर है... इस मार-पीट में 7 लोग घायल हुए हैं.. जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पश्चिम बंगाल के झालदा क्षेत्र में पुरुलिया से बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिर्मय सिंह महतो के साथ टीएमसी समर्थकों ने धक्कामुक्की की है.

  • AMIT SHAH LIVE: अमित शाह की रैली

    अमित शाह ने अपनी एक रैली में कहा, 'पहले अपने कश्मीर में गोली बारी होती थी. अब POK में गोलीबारी होती है. पहले हमारे यहां आजादी के नारे लगते थे. अब POK कहता हमें भारत में जाना है, ये मोदी जी का चमत्कार है. पहले यहां कश्मीर में पत्थरबाजी होती थी, अब वहां पत्थरबाजी होती है. पहले यहां टूरिस्ट नहीं जाते थे, अभी 2 करोड़ 10 लाख टूरिस्ट गए और वहां आटा 300 रू किलो मिलता है. क्या ये काम कांग्रेस करती सकती है? ये काम केवल मोदी जी ही कर सकते हैं.'

  • Lok Sabha Elections 2024 (Phase 6) VOTER TURNOUT : लोकसभा चुनाव 2024 (चरण 6) मतदान प्रतिशत

    अनंतनाग - राजौरी अपडेट तक: दोपहर 1 बजे तक कुल मिलाकर: 35.22% अनंतनाग - 21.19% अनंतनाग पश्चिम - 24.20% बुद्धल (एसटी) - 39.82% डीएच पोरा - 35.36% देवसर - 28.50% दूरू - 31.89 % कोकेरनाग (एसटी) - 34.00 % कुलगाम - 21.27 % मेंढर - 42.06 % नौशेरा - 47.31 % पहलगाम - 39.78 % पुंछ हवेली - 46.52 % राजौरी (एसटी) - 52.74 % शांगस - अनंतनाग पूर्व - 27.08 % श्रीगुफवारा - बीज बेहरा - 27.00 % सुरनकोट (एसटी) - 40.72 % थन्ना मंडी (एसटी) - 46.60 % जैनापोरा - 27.79 %

     

  • Lok Sabha Chunav Voting Live 6th Phase

    बिहार में दोपहर एक बजे तक 36.48%, हरियाणा में 36.48% जम्मू-कश्मीर में 35.22%, झारखंड में 42.54%, दिल्ली में 34.37%, ओडिशा में 35.69%, यूपी में 37.23% और पश्चिम बंगाल में 54.80% मतदान हुआ.

  • Delhi Lok Sabha Chunav Live: अरविंद केजरीवाल

    दिल्ली के सीएम केजरीवाल के आज किए गए मतदान को लेकर पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी के सोशल मीडिया पोस्ट पर घमासान तेज हो गया है. केजरीवाल के पोस्ट पर फवाद चौधरी ने लिखा था- 'नफरती और अतिवादी ताकतों को शांति और सद्भावना परास्त करें. इस पर केजरीवाल ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पलटवार किया है. केजरीवाल ने लिखा, 'भारत में हो रहा चुनाव हमारा आंतरिक मामला है और आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप भारत बर्दाश्त नहीं करेगा.'

  • Jammu and Kashmir Chunav Live: महबूबा मुफ्ती का आरोप

    पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'LG साहब ने कल रात से जो माहौल बनाया गया, जिस तरह से EVM खराब हो रहे हैं? जिस तरह थानों में बंद किया जा रहा है. जिस तरह से SLOW VOTING हो रही है लग रहा है कि 1987 के तरह धांधली की तैयारी कर रहे हैं.'

  • Lok Sabha Chunav  Live Kiren Rijiju: 

    किरेन रिजिजू ने मतदान के दिन अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा - 'सिर्फ राहुल गांधी ही नहीं, अरविंद केजरीवाल को भी पाकिस्तान में भारी समर्थन है.'

  • Delhi Lok Sabha 6th Phase Voting: सीजेआई डालेंगे वोट

    दिल्ली लोकसभा चुनाव में मतदान करने CJI पहुंचे दिल्ली. सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ताशकंद दौरे से पहुंचे दिल्ली. CJI चंद्रचूड़ सपत्नीक थोड़ी देर में करेंगे मतदान. नई दिल्ली कुशक रोड स्थित लाइंस विद्या मंदिर केंद्र पर करेंगे मतदान.

  • PM Modi on Muslim reservation

    पीएम मोदी ने आज भी मुस्लिम आरक्षण को लेकर विपक्ष को घेरा है. मोदी ने अपनी एक रैली में कहा, 'कलकत्ता हाईकोर्ट ने इनका पर्दाफाश कर दिया. इंडी वालों ने 77 जातियों को खटा खट खटा खट ओबीसी को दर्जा दे दिया. हक किसका मारा गया मेरे ओबीसी का? फायदा किसे हुआ इंडी के वोट जिहादियों का. कर्नाटक में सभी मुसलमानो को ओबीसी घोषित कर दिया. ये संविधान बदलकर देश में धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं. मैं बिहार से गारंटी देता हूं, जब तक मोदी जिंदा है मैं आपके हक को छीनने नही दूंगा. ये मोदी की गारंटी है. मोदी के लिए संविधान सर्वोपरि है. इंडी गठबंधन को अपने वोटबैंक के पास जाकर मुजरा करना है तो करे. मैं ओबीसी एससी एसटी के साथ खड़ा रहूंगा. मोदी जानता है गरीब का हक जब छिनता है, तो मै जानता हूं कैसा लगता है?'

  • Delhi Voting live Update: सीडीएस ने दिल्ली में डाला वोट

    चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, उनकी पत्नी अनुपमा चौहान ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिल्ली के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला. 

     

  • Bihar Chunav Live: प्रधानमंत्री मोदी पाटलिपुत्र, काराकाट और बक्सर संसदीय क्षेत्र में आज चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के पाटलिपुत्र, काराकाट और बक्सर संसदीय क्षेत्रों में शनिवार को अलग-अलग चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. पाटलिपुत्र, काराकाट और बक्सर बिहार की उन आठ लोकसभा सीट (अन्य पांच नालंदा, पटना साहिब, आरा, सासाराम और जहानाबाद) में शामिल हैं जहां अंतिम चरण में एक जून को मतदान होना है. काराकाट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने के कारण हाल ही में भाजपा से निष्कासित किए गए भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने प्रधानमंत्री की काराकाट में जनसभा के मद्देनजर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कल रात में टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘खबर आ रही है कि कल देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी डेहरी में आयोजित जनसभा में ‘डालमिया नगर’ में बंद पड़ी फैक्टरी को फिर से चलाने की घोषणा करने जा रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो हमारे वचन पत्र का एक वचन चुनाव से पहले ही पूरा हो जायेगा। काराकाट लोकसभा क्षेत्र के लोगों की तरक्की ही मेरी असली जीत है।’’

    बिहार भाजपा ने राज्य की काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने पर भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को पार्टी से 22 मई को निष्कासित कर दिया था। बिहार भाजपा के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा द्वारा जारी और पवन सिंह को संबोधित एक पत्र में कहा गया था ‘‘लोकसभा चुनाव में आप राजग के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं। आपका यह कार्य दल विरोधी है, जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है तथा पार्टी अनुशासन के विरुद्ध आपने यह कार्य किया है। अतः आपको दल विरोधी इस कार्य के लिए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार पार्टी से निष्कासित किया जाता है.’

    राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार के रूप में काराकाट सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। पवन सिंह पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे हैं। बिहार में राजग के घटक दलों में शुमार भाजपा 17 सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू 16 सीट, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) पांच सीट तथा हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा एक-एक सीट.

  • Delhi Lok Sabha Chunav Live:  दिल्ली में सुबह से कतारों में खड़े मतदाता; मुर्मू, जयशंकर, पुरी, आतिशी ने वोट डाला

    लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सात संसदीय सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को जारी मतदान के लिए सुबह से ही लोग कतारों में खड़े हो गए ताकि वे दिन में बढ़ने वाली गर्मी से बच सकें. सुबह-सुबह मतदान करने वालों में केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर और हरदीप सिंह पुरी, दिल्ली की मंत्री आतिशी, पूर्वी दिल्ली के निवर्तमान सांसद गौतम गंभीर और विभिन्न दलों के उम्मीदवार शामिल रहे. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में अपना वोट डाला. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से मतदान करने की अपील की. केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मैं सभी मतदाता भाइयों और बहनों से अपील करता हूं कि वोट जरूर डालकर आएं. अपने परिवार, सगे-सम्बंधियों और मित्रों से भी वोट करने के लिए कहें.’

    उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र के इस महापर्व में आपका एक-एक वोट तानाशाही सोच के खिलाफ भारत के लोकतंत्र और संविधान को मजबूत करने के लिए होगा. मतदान केंद्र पर जाइए और अपने वोट से बता दीजिए कि भारत में जनतंत्र है और जनतंत्र ही रहेगा.’

    मौसम विभाग ने दिन के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान जताया है.

    दिल्ली चुनाव निकाय ने कहा है कि उसने भीषण गर्मी को देखते हुए मतदाताओं के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है. लोगों को सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से पहले ही सात निर्वाचन क्षेत्रों में 13,000 से अधिक मतदान केंद्रों के बाहर कतारों में खड़े देखा गया. जयशंकर ने नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में एपीजे अब्दुल कलाम लेन पर अटल आदर्श विद्यालय में सबसे पहले मतदान किया.

    उन्होंने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए आएं क्योंकि यह देश के लिए एक बड़ा निर्णय लेने का समय है.’’ पुरी ने नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के आनंद निकेतन स्थित माउंट कार्मेल स्कूल में अपना वोट डाला.

    उन्होंने कहा कि द्वार खुलने से आधे घंटे पहले मतदान केंद्र पर पहुंचकर लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेना बहुत अच्छा एहसास है. आतिशी ने दक्षिणी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के कालकाजी बी ब्लॉक स्थित निगम प्रतिभा विद्यालय में वोट डाला. गंभीर ने सरकारी सर्वोदय कन्या विद्यालय में वोट डालने के बाद लोगों से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की. दक्षिणी दिल्ली से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार सही राम पहलवान, चांदनी चौक से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल और नयी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज भी मतदान की शुरुआत में ही वोट डालने वाले मतदाताओं में शामिल रहे.

    पहलवान ने कहा, ‘मैं दिल्लीवासियों से अपील करता हूं कि वे वोट डालें क्योंकि यह देश का एक बड़ा त्योहार है.’ मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है और किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं मिली है. पुलिस उपायुक्त (मध्य) एम हर्षवर्धन ने कहा, ‘स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना हमारे लिए एक महत्वपूर्ण कार्य है. इस प्रक्रिया में शामिल सभी लोगों के लिए यह बहुत गर्व की बात है.’ उन्होंने कहा, ‘हमने अच्छी व्यवस्था की है. हम अधिकारियों और मतदाताओं के बीच काफी उत्साह देख रहे हैं. हम बड़ी संख्या में मतदान होने की आशा करते हैं और सभी को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.’

    अधिकारियों ने बताया कि 82 लाख पुरुषों, 69 लाख महिलाओं और 1,228 ट्रांसजेंडर समेत कुल 1.52 करोड़ मतदाता सात निर्वाचन क्षेत्रों में 13,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए पात्र हैं. इस बार शहर में 2.52 लाख से अधिक मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार मतदान करेंगे. भाजपा को 2014 और 2019 के आम चुनावों में दिल्ली की सभी सात सीट पर भारी अंतर से जीत मिली थी और उसका लगातार तीसरी बार सभी सीट पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य है.

    विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के सहयोगी आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस दिल्ली में मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. सीट बंटवारे की व्यवस्था के तहत ‘आप’ चार और कांग्रेस तीन सीट पर चुनाव लड़ रही है. यह दिल्ली में पहला ऐसा लोकसभा चुनाव है जिसमें ‘आप’ और कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार उतारे हैं.

    आम आदमी पार्टी (आप) ने पूर्वी दिल्ली सीट से कुलदीप कुमार, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा, नयी दिल्ली से सोमनाथ भारती और दक्षिणी दिल्ली से सही राम पहलवान को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने चांदनी चौक सीट से जे पी अग्रवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार और उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से उदित राज को उम्मीदवार बनाया है.

    भाजपा ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी को प्रत्याशी बनाया है. वह दिल्ली से एकमात्र मौजूदा सांसद हैं जिन्हें पार्टी ने दोबारा मैदान में उतारा है. इसके अलावा पार्टी ने दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी, नयी दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पूर्वी दिल्ली से हर्ष दीप मल्होत्रा, उत्तर पश्चिम दिल्ली से योगेन्द्र चंदोलिया, चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल और पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत को उम्मीदवार बनाया है.

  • West Bengal Chunav Live: बंगाल की आठ लोकसभा सीट पर सुबह नौ बजे तक 16 प्रतिशत से अधिक मतदान

    लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत पश्चिम बंगाल के आठ क्षेत्रों में शनिवार को सुबह नौ बजे तक 16.54 प्रतिशत मतदान हुआ. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. तमलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा और बिष्णुपुर निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा. अधिकारी ने बताया कि तमलुक में सबसे अधिक 19.07 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद बिष्णुपुर में 18.56 प्रतिशत, घाटल में 18.27 प्रतिशत, बांकुड़ा में 17.69 प्रतिशत, झाड़ग्राम में 16.22 प्रतिशत, कांथी में 15.45 प्रतिशत, मेदिनीपुर में 14.58 प्रतिशत और पुरुलिया में 12.68 प्रतिशत मतदान हुआ. उन्होंने कहा, ‘अब तक मतदान शांतिपूर्ण रहा है. कहीं से किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं मिली है.’ उन्होंने बताया कि सुबह आठ बजकर 55 मिनट तक पश्चिम बंगाल के निर्वाचन कार्यालय को 364 शिकायत मिलीं. राज्य में 73,63,273 पुरुषों, 71,70,822 महिलाओं और 133 ‘ट्रांसजेंडर’ मतदाताओं समेत कुल 1,45,34,228 मतदाता 15,600 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र हैं. अधिकारी ने बताया कि 79 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें बांकुड़ा और झाड़ग्राम में सबसे अधिक 13-13 उम्मीदवार हैं. इसके बाद पुरुलिया (12) और मेदिनीपुर एवं तमलुक में नौ-नौ उम्मीदवार हैं. उन्होंने बताया कि बिष्णुपुर और घाटल सीट पर सात-सात उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में बांग्ला अभिनेता देव और कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय शामिल हैं. इस चरण में 29,000 से अधिक राज्य पुलिसकर्मियों के साथ केंद्रीय बलों की कुल 919 कंपनी तैनात की गई हैं.

  • Lok Sabha Chunav Voting Live : सीईसी का बयान

    राजीव कुमार CEC सब जगह अच्छी वोटिंग हो रही है जम्मू, त्रिपुरा में देखिए तमिलनाडू में देखिए संशय का माहोल बनाने की कोशिश की जाती है सबको बताएंगे एक दिन सबके बारे में कैसे लोगो को गुमराह किया जा रहा है बताएंगे इनका जवाब कोर्ट ने दिया एक दिन हम भी जवाब देंगे बहुत उत्साह के साथ वोटिंग हो रही है सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है कश्मीर में भी वैसा ही देखने को मिलेगा कश्मीर के लोग काफी उत्साहित है

  • Delhi Lok Sabha 6th Phase Voting: वृंदा करात ने डाला वोट
     

  • Lok Sabha 6th Phase Voting:​ लोगों ने झूठ, नफ़रत और दुष्प्रचार को नकारा : राहुल

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को मतदान करने के बाद कहा कि देश की जनता ने इस लोकसभा चुनाव में झूठ, नफ़रत और दुष्प्रचार को नकार दिया है. कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने नयी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में वोट डाला. मतदान के बाद अपनी मां सोनिया गांधी के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, "देशवासियों, पहले पांच चरणों के मतदान में आपने झूठ, नफ़रत और दुष्प्रचार को नकार कर अपने जीवन से जुड़े ज़मीनी मुद्दों को प्राथमिकता दी है." उन्होंने कहा, "आज छठे चरण का मतदान है और आपका हर वोट सुनिश्चित करेगा कि युवाओं के लिए 30 लाख सरकारी पदों पर भर्ती और एक लाख रुपये प्रति साल की पहली नौकरी पक्की योजना शुरू हो जाए, गरीब परिवारों की महिलाओं के खातों में 8,500 रुपये महीना आने लगे, किसान कर्ज़ मुक्त हों और उन्हें फसल पर सही एमएसपी मिले, मजदूरों को 400 रुपये का दैनिक मेहनताना मिले." उन्होंने लोगों का आह्वान किया, "आपका वोट आपके जीवन को बेहतर बनाने के साथ-साथ लोकतंत्र और संविधान की रक्षा भी करेगा. मां और मैंने लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट डाल कर अपना योगदान दिया."

  • Delhi Lok Sabha 6th Phase Voting: लोकसभा चुनाव के लिए मतदान करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोग तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं।

  • Delhi Lok Sabha Chunav Live: सोनिया-राहुल ने डाले वोट

    राहुल गांधी के साथ मतदान केंद्र पहुंची सोनिया गांधी. दोनों ने मताधिकार का किया इस्तेमाल. 

  • Rahul Gandhi apeal: राहुल गांधी की अपील

    राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा- 'देशवासियों! पहले पांच चरणों के मतदान में आपने झूठ, नफ़रत और दुष्प्रचार को नकार कर अपने जीवन से जुड़े ज़मीनी मुद्दों को प्राथमिकता दी है. आज छठे चरण का मतदान है और आपका हर वोट सुनिश्चित करेगा कि: युवाओं के लिए 30 लाख खाली सरकारी पदों पर भर्ती और 1 लाख रुपए साल की पहली नौकरी पक्की योजना शुरू हो जाए. गरीब परिवार की महिलाओं के खातों में 8,500 रुपए महीना आने लगे. किसान कर्ज़ मुक्त हों और उन्हें फसल पर सही MSP मिले. मजदूरों को 400 रुपए का दैनिक मेहनताना मिले. आपका वोट आपके जीवन को बेहतर बनाने के साथ-साथ लोकतंत्र और संविधान की रक्षा भी करेगा. मां और मैंने लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट डाल कर अपना योगदान दिया. आप सब भी बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकलिए, अपने अधिकार और परिवार के भविष्य के लिए वोट कीजिए.'

  • Delhi Lok Sabha Chunav Live: दिल्ली में मतदान करने के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "...यूथ का यह मानना है कि बदलाव होना चाहिए। सबको मतदान करना चाहिए और INDIA गठबंधन को एक मौका दें..."

     

  • West Bengal Chunav Live:

    पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम 29 न बूथ के बूथ में वोट देने जाते वक़्त सड़क पर तृणमूल के लोगों ने बीजेपी समर्थक वोटरों को मारा पीटा गया. 7 लोग घायल , 2 गंभीर रूप से घायल, घायल नंदीग्राम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती. अब पूरे इलाके में तनाव .

  • Muslim Reservation Rajasthan: मुस्लिम आरक्षण पर रार!

    राजस्थान की भजनलाल सरकार ओबीसी में शामिल मु​स्लिम जातियों के आरक्षण को रिव्यू करने की तैयारी कर रही है. लोकसभा चुनावों की आचार संहिता हटने के बाद सरकार हाई पावर कमेटी बनाकर मुस्लिम जातियों के ओबीसी कोटे का रिव्यू करवाएगी.  सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने मुस्लिम जातियों के ओबीसी आरक्षण का रिव्यू करवाने की पुष्टि की है. जिसके बाद से ये सवाल उठने लगा है कि क्या राजस्थान में 14 मुस्लिम जातियों के ओबीसी आरक्षण पर संकट है?

  • Lok Sabha Chunav Live: Mallikarjun Kharge

    कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'युवा न्याय किसान न्याय नारी न्याय श्रमिक न्याय हिस्सेदारी न्याय के तहत हम एक प्रगतिशील व समावेशी भारत का निर्माण करें. अगर चाहिए तो, 6 राज्यों व 2 केन्द्र शासित प्रदेशों में जो 68 सीटों पर लोग वोट दे रहें हैं. वो ऐसे भारत के निर्माण के लिए वोट ज़रूर करें. याद रखिए आज ही का दिन है जब आप सालों से फैली भयावह बेरोज़गारी व बेलगाम महँगाई को हरा पाएँगे. आज ही का दिन है जब आप दलितों, आदिवासियों व पिछड़े वर्गों के आरक्षण को सुरक्षित रख पाएँगे. आज ही का दिन है जब आप लोकतंत्र की शक्ति से तानाशाही की बेलगाम ताक़त को पराजित कर पाएँगे। क्योंकि… अभी नहीं, तो कभी नहीं ! पहली बार मतदान करने वाले मेरे युवा साथियों से अपील है कि वोट ज़रूर करें, भारत का लोकतंत्र आपके हाथों से बच सकता है। पिछले पाँच चरणों से तानाशाह ताक़तों को गहरा धक्का लगा है, कुर्सी डगमगा रही है, बौखलाहट के स्वर चरम पर हैं। ये आपकी वोट की शक्ति है। 4 जून से होगी न्याय की शुरुआत, भारत ने ठाना है - हाथ बदलेगा हालात.'

  • Jammu and Kashmir Chunav Live:

    महबूबा मुफ्ती आज सुबह धरने पर बैठ गईं. उन्होंने मतदान में धांधली की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा, 'PDP के पोलिंग एजेंटो को बंद करके रखा है क्या एलजी यूपी से यहीं करने आए है एल जी साहब को मुझसे डर लगता है तो बोलते, मैं चुनाव ही नही लड़ती.'

  • Delhi Lok Sabha Chunav Live: Arvind Kejriwal tweet 

    Arvind Kejriwal ON X मैं सभी मतदाता भाइयों और बहनों से अपील करता हूँ कि वोट ज़रूर डालकर आएँ। अपने परिवार, सगे-सम्बंधियों और मित्रों से भी वोट करने के लिए कहें। लोकतंत्र के इस महापर्व में आपका एक-एक वोट तानाशाही सोच के ख़िलाफ़ भारत के लोकतंत्र और संविधान को मज़बूत करने के लिए होगा। मतदान केंद्र पर जाइए और अपने वोट से बता दीजिए कि भारत में जनतंत्र है और जनतंत्र ही रहेगा। जय हिन्द।

  • Haryana Lok Sabha Chunav voting Live: एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा ने डाला वोट

    एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा ने हरियाणा में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी से हिस्सा लेने की अपील की है. 

  • West Bengal Lok Sabha election voting live: बंगाल में बवाल

    बड़ी खबर... बंगाल से जहां फिर चुनावी हिंसा की खबर आ रही है. वोटिंग शुरू होने से पहले देर रात TMC नेता की हत्या हुई है. इस्ट मिदना पुर में TMC नेता की हत्या हुई है. बताया जा रहा है कि बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं से बहस के बाद झड़प हो गई थी. जिसमें TMC नेता मोइबुल गंभीर रूप से घायल हो गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

  • Odisha Lok Sabha Elections Voting live: संबित पात्रा ने डाला वोट

    पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा ने कहा, 'मैंने अपना वोट डालने से पहले प्रार्थना की है. मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे बाहर आएं और वोट डालें. मेरे साथ मेरे परिवार का आशीर्वाद है. मुझे समर्थन और आशीर्वाद देने के लिए मैं बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं.'

  • Odisha Lok Sabha Elections Voting live: संबित पात्रा ने डाला वोट

    पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा ने कहा, 'मैंने अपना वोट डालने से पहले प्रार्थना की है. मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे बाहर आएं और वोट डालें. मेरे साथ मेरे परिवार का आशीर्वाद है. मुझे समर्थन और आशीर्वाद देने के लिए मैं बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं.'

  • Haryana Election Voting Live: हरियाणा लोकसभा चुनाव

    हरियाणा में 10 लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है. आज पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, कुमारी शैलजा, नवीन जिंदल समेत कई बड़े चेहरे चुनाव मैदान में हैं. अब से कुछ देर पहहले जजपा नेता और पूर्व डिप्टी सीएम (हरियाणा) दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के सिरसा में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद कहा, मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करें और बदलाव के लिए वोट करें.

  • Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live West Bengal: पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा

    बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में तनाव है. TMC-BJP के बीच झड़प में एक शख्स गंभीर रूप से घायल है.

  • UP Lok Sabha Elections 2024: Dimple Yadav Priyanka Vadra road show

    लोकसभा चुनाव के छठे और सातवें चरण के लिए इंडिया गठबंधन ने पूरा जोर लगा दिया है. इसी सिलसिले में यूपी में राहुल गांधी और अखिलेश यादव के बाद प्रियंका गांधी और डिंपल यादव भी जमकर एक्टिव हैं. आज डिंपल यादव के साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का वाराणसी में अजय राय लल्लू के लिए रोड शो है. प्रियंका गांधी और डिंपल यादव का वाराणसी के दुर्गा कुंड से रविदास मंदिर तक रोड शो रहेगा. प्रियंका गांधी और डिंपल यादव का संयुक्त रोड शो कल 25 मई को वाराणसी में लगभग 4 किलोमीटर लंबा रहेगा. इसके साथ ही प्रियंका गांधी और डिंपल यादव श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी कर सकती हैं. काशी में इंडिया गठबंधन की तरफ से प्रियंका गांधी और डिंपल यादव वाराणसी लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में रोड शो करेंगी.

  • Lok Sabha Election phase 6 voting: Jammu Kashmir Ravinder Raina casts vote in Rajouri

    जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने राजौरी में डाला वोट.

  • Lok Sabha Election phase 6 voting Odisha : ओडिशा में 6 लोकसभा और 42 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी

    ओडिशा के भुवनेश्वर में एक मतदान केंद्र पर मतदान हो रहा है. मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. आम चुनाव के छठे चरण में ओडिशा के 6 संसदीय सीटों और 42 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए लोग घरों से निकल रहे हैं.

  • Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live Delhi: बांसुरी स्वराज ने डाला वोट

    पांच चरणों में कुल 543 सीटों में 428 सीटों पर मतदान हो चुका है. पांचवें चरण में 62.2 फीसदी मतदान हुआ था.  इस बीच नई दिल्ली से बीजेपी कैंडिडेट बांसुरी स्वराज ने अपना वोट डालने के बाद क्या कहा?

  • Bihar Voting Live

    गैंगस्टर-राजनेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब ने सीवान के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला है. इस सीट से RJD ने अवध बिहारी चौधरी और JDU ने विजयलक्ष्मी देवी को मैदान में उतारा है.

  • Jammu Kashmir Voting today: जम्मू-कश्मीर में वोटिंग

  • BJP candidate Harsh Malhotra VOTING LIVE 

    पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा ने डाला वोट.

  • S JAISHANAKAR VOTING LIVE: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने डाला वोट

  • Hardeep Puri Voting : केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने डाला वोट

     

  • Haryana CM Voting live: हरियाणा के सीएम ने डाला वोट

  • Haryana Lok Sabha Chunav 6th phase voting live: मनोहर लाल खट्टर ने डाला वोट

    हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में अपना मतदान किया है. उन्होंने तमाम लोगों से मतदान डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी लोग शांति से मतदान करें. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार मेरे सामने मुकाबले में नहीं है.

  • Lok Sabha Elections 6th Phase voting Live Delhi: #WATCH दिल्ली: चांदनी चौक लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "आज लोकतंत्र का महापर्व है। मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि मतदान जरूर करें और लोकतंत्र में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करें..."

  • बांसुरी स्वराज ने किया मां झंडेवाली का दर्शन

     

  • Lok Sabha Elections 2024 live

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी 25 मई को शाम 5.30 बजे अमृतसर में कांग्रेस उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला के पक्ष में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ओडिशा में प्रचार करेंगी. वह कुजंगा (पारादीप), औल (केंद्रपाड़ा) और रेमुना (बालासोर) में सार्वजनिक बैठकें करेंगी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जनसभा करेंगी. अजय राय के पक्ष में रोड शो होगा. मल्लिकार्जुन खड़गे सुबह 11 बजे एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे. वो दोपहर 1.30 बजे शिमला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. बसपा सुप्रीमो मायावती 25 मई को गोरखपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी, जनसभा तारामंडल रोड, रामगढ़ ताल स्थित चंपा देवी पार्क में होगी. 

  • Narendra Modi on X- पीएम मोदी की अपील

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा-  'मैं उन सभी लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं जो 2024 के लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान कर रहे हैं। हर वोट मायने रखता है, अपना भी वोट गिनवाएं! लोकतंत्र तब फलता-फूलता है जब उसके लोग चुनावी प्रक्रिया में शामिल और सक्रिय होते हैं। मैं विशेष रूप से महिला मतदाताओं और युवा मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं।'

  • Prime Minister Narendra Modi Rally LIVE

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को बिहार और उत्तर प्रदेश में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
    वह सुबह 11.30 बजे पाटलिपुत्र में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे.
    वह दोपहर 1.30 बजे काराकाट में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे.
    बक्सर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे- 3.15 बजे.
    ग़ाज़ीपुर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे - शाम 4.45 बजे.
    गृह मंत्री अमित शाह 25 मई को हिमाचल प्रदेश में रहेंगे.
    वह दोपहर 12.30 बजे यूएनए में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे.
    वह दोपहर 2.00 बजे धर्मशाला में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे.

  • Lok Sabha election Voting live: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में आज 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के 58 संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. वीआईपी मतदाताओं की बात करें तो आज सोनिया गांधी और राहुल गांधी उद्योग भवन पोलिंग बूथ पर अपना वोट डालेंगे. जेपी अग्रवाल-चांदनी चौक के नौघरा पोलिंग बूथ पर अपना वोट डालेंगे- दोपहर 12.30 बजे वोट कास्ट करेंगे. पीसीसी चीफ देवेन्द्र यादव बादली (पोलिंग बूथ नंबर 50, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल समयपुर बादली) में अपना वोट डालेंगे.  अजय माकन राजौरी गार्डन में मतदान करेंगे. संदीप दीक्षित पूर्वी निज़ामुद्दीन मतदान केंद्र पर अपना वोट डालेंगे.वीरेंद्र सचदेवा मयूर विहार (मतदान केंद्र 109, डीडीए स्टाफ क्लब, पॉकेट 3 के पास - सुबह 7.15 बजे) में अपना वोट डालेंगे. क्रिकेटर विराट कोहली गुड़गांव में, वीरेंद्र सहवाग ने नजफगढ़ में, गौतम गंभीर राजेंद्र नगर और बांसुरी स्वराज सुबह 7 बजे जनपथ पर अपना वोट डालेंगी. कमलजीत सहरावत [पश्चिम दिल्ली भाजपा उम्मीदवार] MCD प्राइमरी स्कूल, अंबरहाई, सेक्टर-19, द्वारका - सुबह 7 बजे वोट डालेंगे. योगेन्द्र चंदोलिया, [उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा भाजपा उम्मीदवार] वीएसपीके स्कूल सेक्टर 13 रोहिणी में - सुबह 7.20 बजे वोट डालेंगे. CM अरविंद केजरीवाल और उनका परिवार: राजपुरा राज्य परिवहन प्राधिकरण, सिविल लाइंस - सुबह 11 बजे वोट डालेंगे. संजय सिंह और उनका परिवार: सेंट कोलंबा स्कूल, गोले मार्केट, नई दिल्ली - सुबह 9 बजे और गोपाल राय EDMC स्कूल, बाबरपुर रोड - सुबह 9 बजे, सौरभ भारद्वाज: एमसीडी स्कूल, प्राचीन शिव मंदिर के पास, चिराग दिल्ली - सुबह 8.30 बजे, आतिशी, कमला नेहरू सरकारी सरोदय विद्यालय, जंगपुरा- सुबह 8 बजे और कैलाश गहलोत ऑक्सफोर्ड फाउंडेशन स्कूल, नजफगढ़ - सुबह 9 बजे अपना वोट डालेंगे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link