UP Exit Poll 2024 Result Live: यूपी में किसे मिल रही कितनी सीटें? चुनाव खत्म होते ही यहां देखें एग्जिट पोल

सुदीप कुमार Jun 01, 2024, 18:27 PM IST

UP Exit Poll Results 2024 Live Updates: आज शनिवार को सातवें और अंतिम चरण का मतदान जारी है. अंतिम चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे. UP की तमाम सीटों के बारे में जानने के लिए चलते रहिए इस लाइव ब्लॉग के साथ...

Uttar Pradesh Exit Poll Result 2024 Live Updates: आज शनिवार को सातवें और अंतिम चरण का मतदान जारी है. अंतिम चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे.  लोकसभा चुनाव 2024 कुल सात चरण में संपन्न हुए हैं. चुनाव में सीटें हासिल करने को लेकर सभी दलों के अपने-अपने दावे हैं. एग्जिट पोल के माध्यम से हम यह जानेंगे कि यूपी में किसे कितनी सीटें मिल सकती है. 


इस लोकसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस गठबंधन में लड़ रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सीट रायबरेली से तो सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यंत्री अखिलेश यादव कन्नौज सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं. अमेठी संसदीय सीट पर भी सबकी निगाहें टिकी हैं. यहाँ स्मृति ईरानी तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं. वहीं, INDIA गठबंधन की तरफ कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के एल शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हरा दिया था.


Lok Sabha Elections 2024 Exit Poll 2024: देश भर के लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल देखने के लिए यहां क्लिक करें


 


 

नवीनतम अद्यतन

  • Lok Sabha Election 2024:  शाम 5 बजे तक 54.00 प्रतिशत मतदान

    लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 54 प्रतिशत मतदान हुआ है.

  • Lok Sabha Election: शाम 5 बजे तक वाराणसी में 54.76 फीसदी मतदान

    लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान जारी है. शाम 5 बजे तक वाराणसी में 54.76 फीसदी मतदान हुआ है.

  • Bagpat: सपा प्रत्याशी का दावा- डेढ़ लाख वोटों से बागपत सीट जीतेंगे

    बागपत से सपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा ने दावा किया है कि समाजवादी पार्टी बागपत सीट डेढ़ लाख वोटों से जीत रही है.

  • Election 2024: UP की 13 सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 3 बजे तक 46.83 प्रतिशत वोटिंग

    उत्तर प्रदेश के 13 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. दोपहर 3 बजे तक 46.83 प्रतिशत वोटिंग हुई है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दोपहर 3 बजे तक 46.86 फीसदी मतदान हुआ है.

  • Delhi: दिल्ली में INDIA गठबंधन की बड़ी बैठक जारी

    लोकसभा चुनाव के संभावित नतीजों पर चर्चा करने के लिए आज INDIA गठबंधन का कुनबा दिल्ली में जुटा है. इस बैठक में गठबंधन में शामिल 14 पार्टियों के नेताओं को न्योता दिया गया है. 

  • UP की 13 सीटों पर मतदान जारी

    सातवें चरण के दौरान आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर मतदाता वोट डाल रहे हैं. इस अंतिम चरण में यूपी की 13 सीटों पर मतदान जारी है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link