Lok Sabha Chunav 2024 Voter Quiz: लोकसभा चुनाव का महीना शुरू हो चुका है. पहले फेज के मतदान में अब तीन हफ्ते से भी कम समय बचा है. मतदाता अपना वोट डालने वाले हैं. जिनके वोटर कार्ड नहीं बने थे, वे बनकर आ रहे हैं. चुनाव आयोग ने मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था कर रखी है. लोकतंत्र का पर्व 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक चलेगा. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. पहली बार वोट देने जा रहे वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐसे में चुनाव की कुछ सामान्य जानकारी भी आपको होनी चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल- भारत में मतदाताओं की मुख्य श्रेणियां क्या हैं?


जवाब- भारत में तीन प्रकार के वोटर होते हैं- 


1. सामान्य मतदाता


2. ओवरसीज (NRI) मतदाता


3. सर्विस मतदाता


पढ़ें: तब पहली बार कैबिनेट मिनिस्टर बनी थीं सुषमा स्वराज, फिर किसने किया बर्खास्त?


सवाल- जो भारत का नागरिक नहीं है क्या वह भारत में मतदाता बन सकता है?


जवाब- नहीं, जो व्यक्ति भारत का नागरिक नहीं है, वह मतदाता सूची में वोटर के तौर पर रजिस्टर होने के योग्य नहीं है. यहां तक कि जिन लोगों ने दूसरे देश की नागरिकता ले ली है, वह भी वोटर नहीं हो सकते हैं. 


लोकसभा चुनाव की खबरें यहां पढ़िए


सवाल- क्या विदेशी जमीन पर बसा एनआरआई भारत में वोटर हो सकता है?


जवाब- जी हां. लोक प्रतिनिधित्व (संशोधन) अधिनियम, 2010 के तहत लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 20 ए के प्रावधानों के अनुसार एक व्यक्ति जो भारत का नागरिक है और जिसने किसी दूसरे देश की नागरिकता हासिल नहीं की है, उसके लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं. ऐसे व्यक्ति मतदाता के रूप में पंजीकृत होने के लिए पात्र हैं. ऐसे लोग अपने रोजगार, शिक्षा या दूसरी वजहों से भारत में अपने सामान्य निवास स्थान पर नहीं रहते हैं. ये भारत के उस निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता के रूप में पंजीकृत होने के लिए पात्र हैं जहां उनका निवास स्थान है. पासपोर्ट में इसका जिक्र भी होता है. 


जागो वोटर जागो: ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.