Rajiv Pratap Rudy: लालू से हारे, राबड़ी को हराया अब रोहिणी से मुकाबला, सारण में भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी का कैसा है असर?
Rajiv Pratap Rudy Saran seat: लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार की हॉट सीट सारण में एनडीए की ओर से भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी का मुकाबला इंडी गठबंधन की ओर से राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य से होगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी की टीम सोशल मीडिया पर प्रचार में भी एक्टिव है.
Rajiv Pratap Rudy Social Score: देश भर में भीषण गर्मी के बीच लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चल रहे प्रचार अभियानों के बीच 'ज़ी न्यूज़' ने मैदान में उतरे सियासी पार्टियों के उम्मीदवारों का सोशल स्कोर निकाला है. सोशल मीडिया क विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर उम्मीदवारों की सक्रियता और असर के आधार पर ये लीडर सोशल स्कोर (LSS) निर्धारित किया गया है. आइए, इस खबर में बिहार की हॉट सीट में एक सारण लोकसभा सीट से एनडीए और भाजपा के उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी के सोशल स्कोर के बारे में बात करते हैं.
जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश में जुटे राजीव प्रताप रूडी
लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार के सबसे हॉट सीटों में शामिल सारण लोकसभा सीट से भाजपा ने एक बार फिर राजीव प्रताप रूडी पर विश्वास जताया है. सारण में एनडीए की ओर से भाजपा के उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी जीत की हैट्रिक लगाने उतरे हैं. रूडी लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 में लगातार जीत हासिल कर सांसद रह चुके हैं. हालांकि, 1990 में ही वह महज 28 साल की उम्र में जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ बिहार के तरैया विधानसभा सीट से विधायक बने थे.
छात्र जीवन से राजनीति की शुरुआत, 1990 में बने विधायक
सारण के ही अमनौर गांव में 30 मार्च 1962 को जन्मे राजीव प्रताप रूडी ने छात्र जीवन से ही राजनीति से दोस्ती कर ली थी. 1990 में विधायक बने जाने के बाद राजीव प्रताप रूडी ने 1996 में भाजपा के टिकट पर छपरा लोकसभा सीट से विजय हासिल की थी. फिर 1999 में इसी सीट से दूसरी बार भी विजयी होकर संसद पहुंचे. हालांकि, लोकसभा चुनाव 2004 और 2009 में राजीव प्रताप रूडी को लालू प्रसाद यादव से सीधे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद वह राज्यसभा के सदस्य रहे थे.
लालू से हारे, लेकिन राबड़ी देवी और चंद्रिका राय को हराया
राजीव प्रताप रूडी को लालू प्रसाद यादव से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन 2014 में उन्होंने राबड़ी देवी को और 2019 में लालू के समधी चंद्रिका राय को बड़े अंतर से चुनाव हराया था. इस बार उनका सामना लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य से होने वाला है. एक तरफ चार बार के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी तो दूसरी ओर रोहिणी आचार्य ने सारण के मुकाबले को काफी रोचक बना दिया है.
पटना और चंडीगढ़ से पढ़ाई, मगध यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर
राजीव प्रताप रूडी ने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा पटना से पूरी की है. इसके बाद में उन्होंने चंडीगढ़ के गवर्नमेंट कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक की उपाधि हासिल की है. आगे अर्थशास्त्र में ही स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल करने के बाद इन्होंने मगध विश्वविद्यालय में अध्यापन का कार्य शुरू कर दिया था. रूडी ने वकालत की भी डिग्री हासिल की है. इसके साथ ही ये एक कॉमर्शियल पायलट भी हैं.
बतौर पायलट लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज है नाम
राजीव प्रताप रूडी एक प्रशिक्षित पायलट हैं और उनके पास वाणिज्यिक पायलट का लाइसेंस भी है. उनका नाम इंडिगो एयरलाइंस के वाणिज्यिक विमान एयरबस-320 को उड़ाने वाले एकमात्र सांसद के रूप में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है.
डिस्क्लेमर: लीडर्स सोशल स्कोर (LSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े 55 से ज्यादा पैरामीटर्स के आधार पर इसे निकाला गया है.
Rajiv Pratap Rudy Social Media Score
Scores | |
---|---|
Digital Listening Score | 64 |
Facebook Score | 64 |
Instagram Score | 64 |
YouTube Score | 64 |
Twitter Score | 64 |
Over all Score | 64 |