बंगाल में कांग्रेस को TMC की हरी झंडी.. दिया सीटों का ऑफर, फिर भी नहीं बनती दिख रही बात!
Loksabha Election West Bengal: लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे की बात लगभग सही दिशा में जा रही है. लेकिन पश्चिम बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस में अब भी ठनी हुई है.
Loksabha Election West Bengal: लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे की बात लगभग सही दिशा में जा रही है. लेकिन पश्चिम बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस में अब भी ठनी हुई है. बहरहाल टीएमसी ने आज गुरुवार को कांग्रेस के लिए बंगाल के दरवाजे खोल दिए. टीएमसी ने कांग्रेस को सीटों का ऑफर भी दिया है. लेकिन ये ऑफर शायद कांग्रेस को पसंद नहीं आएगा.
टीएमसी सीट बंटवारे के लिए तैयार
सूत्रों के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस लोकसभा चुनावों के लिए फिर से कांग्रेस के साथ सीट-बंटवारे की बातचीत में शामिल होने के लिए तैयार है. टीएमसी पश्चिम बंगाल, मेघालय और असम में कांग्रेस के साथ सीटें शेयर करने के लिए भी तैयार हो गई है. टीएमसी में यह बदलाव बहुत दिनों बाद देखने को मिला है. इससे पहले ममता ने कहा था कि टीएमसी बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी.
टीएमसी ने बदला रुख
टीएमसी ने अपना रुख ऐसे समय में बदला है जब कांग्रेस और AAP के बीच दिल्ली में लोकसभा सीटों के लिए समझौता हो गया है. दिल्ली में कांग्रेस को सात में से तीन सीटें मिलने की संभावना है. जबकि आम आदमी पार्टी चार पर लोकसभा चुनाव लड़ सकती है.
सिर्फ दो सीटों का ऑफर
समाजवादी पार्टी ने भी कांग्रेस के साथ उत्तर प्रदेश के लिए सीट बंटवारे की रणनीति पर फैसला कर लिया है. कांग्रेस 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और शेष 63 सीटों पर समाजवादी पार्टी और इंडिया ब्लॉक के अन्य गठबंधन सहयोगी चुनाव लड़ेंगे. दिल्ली और यूपी में तो कांग्रेस का बात बनती दिख रही है. लेकिन पश्चिम बंगाल में ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस और टीएमसी में सीट बंटवारे की बात लंबी चलेगी. क्योंकी टीएमसी राज्य की कुल 42 सीटों में से कांग्रेस को सिर्फ दो सीटें देने को तैयार है.
कांग्रेस मांग रही 8 सीटें
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस टीएमसी से 8 सीटों की मांग कर रही है. लेकिन टीएमसी, कांग्रेस की यह मांग पहले ही अस्वीकार कर चुकी है.