Narendra Modi Jamui Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की आज बिहार और पश्चिम बंगाल में रैली है. पीएम मोदी दिल्ली से सुबह लगभग 11 बजे देवघर पहुंचेंगे और फिर वहां से दोपहर करीब 12 बजे जमुई जाएंगे और चुनावी सभा करेंगे. चुनाव के ऐलान के बाद बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये पहली रैली होगी. बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी पीएम मोदी के साथ मंच शेयर करेंगे. जमुई में जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 1.30 बजे वहां से रवाना होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जमुई में सुरक्षा के कड़े इंतजाम


पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को देखते हुए जमुई में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बिहार की जमुई लोकसभा सीट पर NDA ने चिराग पासवान की पार्टी LJP (R) की तरफ से अरुण भारती को मैदान में उतारा है. यहां लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है.


ये भी पढ़ें- चुनाव में पहली बार होगा ऐसा! 30 किमी दूर आज ममता बनर्जी और पीएम मोदी दोनों गरजेंगे


पीएम मोदी का मिनट टू मिनट प्रोग्राम


- प्रधानमंत्री मोदी 11.10 am देवघर लैंड करेंगे.


- पीएम मोदी 11.50 am खैरा जमुई आगमन.


- प्रधानमंत्री मोदी 11.55 बजे मंच पर आएंगे.


- पीएम मोदी 12 बजे से 12.45 बजे तक भाषण देंगे.


- प्रधानमंत्री मोदी 12.55 बजे मंच से उतरेंगे.


ये भी पढ़ें- पैसा म्यूचुअल फंड में, गुरुग्राम में ऑफिस स्पेस...राहुल गांधी ने बताई अपनी प्रॉपर्टी


- दोपहर 1 बजे पीएम मोदी देवघर हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे. 


- प्रधानमंत्री मोदी 1.40 बजे देवघर से प्रस्थान करेंगे.


जमुई सीट पर पीएम मोदी करेंगे प्रचार


जान लें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में एनडीए के लोकसभा चुनाव कैंपेन की शुरुआत करेंगे. वह चिराग पासवान के गढ़ माने जाने वाले जमुई में एक रैली करेंगे. एनडीए के सहयोगी दल एलजेपी-रामविलास ने जमुई लोकसभा से चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती को मैदान में उतारा है.


ये भी पढ़ें- संजय सिंह की रिहाई से डिफेंस मोड में क्यों दिख रही BJP? किस आशंका से घबरा रही पार्टी


पश्चिम बंगाल में PM मोदी की रैली


गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी जहां दोपहर के वक्त कूचबिहार में एक रैली को संबोधित करेंगी. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी दोपहर करीब तीन बजे एक बड़ी रैली को संबोधित करने का प्रोग्राम है. दोनों नेताओं की रैली की जगह करीब 30 किलोमीटर दूर है.