PM Modi Bengal Rally: चुनाव में पहली बार होगा ऐसा! 30 किमी दूर आज ममता बनर्जी और पीएम मोदी दोनों गरजेंगे
Advertisement
trendingNow12188131

PM Modi Bengal Rally: चुनाव में पहली बार होगा ऐसा! 30 किमी दूर आज ममता बनर्जी और पीएम मोदी दोनों गरजेंगे

PM Narendra Modi vs Mamata Banerjee: पीएम नरेंद्र मोदी और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बीच तल्ख रिश्ते किसी से छिपे नहीं हैं. दोनों नेता एक दूसरे पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. आज दोनों एक ही लोकसभा क्षेत्र में रैली करने पहुंच रहे हैं. मोदी एक तो ममता दो रैलियां बंगाल के कूच बिहार क्षेत्र में करने वाली हैं. इस लोकसभा चुनाव में पहली बार ऐसा होगा. 

PM Modi Bengal Rally: चुनाव में पहली बार होगा ऐसा! 30 किमी दूर आज ममता बनर्जी और पीएम मोदी दोनों गरजेंगे

Lok Sabha Chunav 2024: एक दिन पहले पश्चिम बंगाल के बीजेपी कार्यकर्ताओं से नमो एप पर बात करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बंगाल में रैली करने पहुंच रहे हैं. खास बात यह है कि उत्तरी बंगाल के कूच बिहार इलाके में एक ही लोकसभा क्षेत्र में पीएम मोदी और सीएम ममता बनर्जी की बैक-टु-बैक रैलियां होंगी. इस लोकसभा चुनाव में ऐसा पहली बार होगा. 2019 के लोकसभा चुनावों से नॉर्थ बंगाल के इलाके में भाजपा को अच्छी बढ़त मिल रही है. 

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में आज दोपहर जिस जगह ममता बनर्जी रैली करने वाली हैं, वहां से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर दोपहर 3 बजे प्रधानमंत्री मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे.

पढ़ें: पैसा म्यूचुअल फंड में, गुरुग्राम में ऑफिस स्पेस...राहुल गांधी ने बताई अपनी प्रॉपर्टी

नॉर्थ बंगाल की कूच बिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव होंगे. बीजेपी ने पिछले लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ टीएमसी से ये सभी सीटें छीन ली थीं. कूच बिहार से निसिथ प्रमाणिक और अलीपुरद्वार से जॉन बारला जीते थे. वे केंद्र में मंत्री भी बने. कूच बिहार में मोदी की एक और ममता बनर्जी की दो रैलियां होनी हैं. 

LIVE: लोकसभा चुनाव की हर अपडेट यहां पढ़िए

2019 में भाजपा ने बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से 18 जीत ली थीं. नॉर्थ बंगाल में भगवा दल ने 8 में से सात सीटों पर कब्जा जमाया था. इस बार भाजपा ने बंगाल में कम से कम 25 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. हालांकि यह भी याद रखना चाहिए कि 2021 के विधानसभा चुनावों में कुल 294 में से भाजपा केवल 77 सीटें ही जीत सकी थी. वहीं, टीएमसी ने 213 सीटें जीतीं. 

देखें: किसने कहा जनता मोये-मोये कर देगी

ममता रविवार से ही नॉर्थ बंगाल के जिलों का दौरा कर रही हैं और लोगों से मिल रही हैं. कुछ घंटे पहले ममता के भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए फंड रोकने के केंद्र के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा था. आज जब कुछ ही दूरी पर ममता और मोदी होंगे तो जुबानी हमले तीखे हो सकते हैं. 

बिहार में भी मोदी की रैली

हां, आज ही पीएम बिहार में एनडीए के लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. वह चिराग पासवान के गढ़ जमुई में एक रैली को संबोधित करेंगे. NDA के सहयोगी दल एलजेपी (रामविलास) ने जमुई लोकसभा सीट से चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती को मैदान में उतारा है.

Trending news