Himanta Biswa Sarma Vs Naveen Patnaik: ओडिशा में पिछले ट्रेंड की तरह राज्य में इस बार भी लोकसभा चुनावों के साथ ही असेंबली चुनाव भी हो रहे हैं. पिछले ढाई दशक से सत्ता पर काबिज बीजू जनता दल को हटाने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक रखी है. सीएम नवीन पटनायक के खिलाफ बीजेपी ने अब ऐसा मुद्दा पकड़ लिया है, जो BJD को भारी पड़ सकता है. बीजेपी अब सीएम पटनायक के खासमखास और पूर्व आईएएस वीके पांडियन को निशाना बना रही है, जो साये की तरह हमेशा पटनायक के साथ रहते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवीन पटनायक के कांपते हाथों का वीडियो


बताते चलें कि नवीन पटनायक की उम्र 77 साल हो चुकी है और वे इन दिनों अपनी बुजुर्गावस्था से जुड़ी दिक्कतों से जूझ रहे हैं. ओडिशा में पार्टी का प्रचार कर रहे असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलवार को एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें मंच पर भाषण दे रहे नवीन पटनायक के हाथ कांप रहे थे. उनके कांपते हाथों को देखकर वीके पांडियन उनके हाथ को पकड़कर लकड़ी के डायस पर रख देते हैं. 


इस वीडियो को पोस्ट करके हिमंता ने पांडियन के बहाने नवीन पटनायक की गिरती सेहत पर तंज कसा था. यह वीडियो वायरल होने के बाद हिमंता ने आज फिर एक ओर वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में सीएम पटनायक मंच पर मौजू हैं और उनके ठीक पीछे पांडियन बैठे हैं. वे अपना पैर पटनायक की कुर्सी के नीचे करके कुछ चीज को छिपाने की कोशिश करते हैं. 


मेरा दिल नवीन बाबू के प्रति दुख से भरा जा रहा- हिमंता बिस्वा 


इस पर तंज कसते हुए हिमंता ने पोस्ट में लिखा, 'कल मैंने पांडियन, नवीन बाबू के हाथों को कंट्रोल कर रहे थे. जबकि आज वे उनके पैरों को नियंत्रित करते दिखे हैं. पांच बार के सीएम के साथ एक कठपुतली द्वारा इस तरह का व्यवहार हमारी हिस्ट्री में उचित नहीं है. मेरा दिल नवीन बाबू के प्रति दुख से भरा जा रहा है, जो इस सारी परिस्थितियों के प्रति अनजान हैं. उनकी प्रतिष्ठा को दोबारा बहाल करने का एक ही रास्ता है कि अब ओडिशा से बीजू जनता दल को आउट कर दिया जाए.'



हिमंता ने आगे पोस्ट में कहा, 'असम ने 30 वर्षों तक अलगाववादियों को झेला है, ओडिशा के साथ तुलना करना अनुचित है. इसके बावजूद मैं असम और ओडिशा की आर्थिक समृद्धि की तुलना पर डिबेट करने के लिए तैयार हूं. फिर चाहे मुझसे नवीन बाबू डिबेट कर लें या उन्हें कंट्रोल करने वाले पांडियन जी.' 


'रिटायर्ड अफसर सिटिंग सीएम के हाथों को कंट्रोल कर रहा'


पांडियन पर निशाना साधते हुए हिमंता ने कहा, 'इतिहास में पहली बार एक रिटायर्ड अफसर सिटिंग चीफ मिनिस्टर के हाथों को कंट्रोल कर रहा है. पंडियन जी ने सिर्फ एक मुख्यमंत्री का नहीं, बल्कि 4.5 करोड़ ओडिशावासियों का अपमान किया है. बीजेपी नेता ने आगे कहा, हमें नवीन बाबू की मेडिकल रिपोर्ट्स की जरूरत नहीं है. हमारी नाराजगी नवीन जी से नहीं है, बल्कि पंडियन जी से है जिन्होंने ओडिशा पर कब्जा कर रखा है.'



BJP की ये ट्रिक ओडिशा में काम नहीं करेगी- नवीन पटनायक


अपने कांपते हाथों वाले वायरल वीडियो पर ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने भी जवाब दिया है. उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसा महसूस होता है कि मेरे हाथों पर चर्चा करके बीजेपी गैर- जरूरी मुद्दे उठा रही है. लेकिन उनकी यह ट्रिक ओडिशा में काम नहीं करेगी. ओडिशा की जनता बहुत समझदार है. वह अपना भला- बुरा सब जानती है और इस बार के चुनावों में भी नया इतिहास रचेगी.' 


PM को मेरी सेहत की चिंता तो फोन कर सकते थे- ओडिशा सीएम


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर ओडिशा के मुख्यमंत्री और BJD प्रमुख नवीन पटनायक ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने आज ओडिशा में एक रैली में कहा कि मेरा स्वास्थ्य ख़राब है और वे इस मामले में एक जांच कराना चाहते हैं. अगर उन्हें मेरे स्वास्थ्य की इतनी चिंता है तो वो मुझे फोन कर सकते हैं. ओडिशा और दिल्ली में भाजपा के कई नेता पिछले 10 सालों से मेरे स्वास्थ्य के बारे में ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं. मैं प्रधानमंत्री को कहना चाहता हूं कि मेरा स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है. उन्हें ओडिशा को विशेष राज्य का दर्ज़ा देने की हमारी मांग पर ध्यान देना चाहिए. हम ये मांग कई सालों से उठा रहे हैं. इससे ओडिशा के लोगों को फायदा पहुंचेगा.'