Omar Abdullah news: लोकसभा चुनावों की रणभेरी बजने से पहले जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दल में चुनावी अखाड़े में जोर लगा रहे हैं. आज नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अबदुल्ला (Omar Abdullah) ने चुनावी तैयारियों के बारे में बात करते हुए बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला बोला. अबदुल्ला ने पीडीपी (PDP) सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधते हुए जम्मू-कश्मीर की सियासत पर बड़ा बयान दिया है. पीडीपी के पूर्व विधायक जावेद बेग के नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के बाद अपने संबोधन में उन्होंने पीएम की कश्मीर रैली को लेकर खूब तंज कसा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोकसभा चुनावों में कैसे होगी सीट शेयरिंग?


सीट शेयरिंग को लेकर अबदुल्ला ने अपनी बात रखी. लोकसभा चुनावों में बाकी पार्टियों के साथ गठबंधन पर उमर ने पीडीपी को किनारा करते कहा, 'पिछले चुनाव में जो पार्टी तीसरे नंबर पर थी उसको हम सीट कैसे दे सकते है. गठबंधन बनाए रखना न केवल नेशनल कॉन्फ्रेंस का बल्कि अन्य लोगों का भी जनादेश है. उन्हें लग रहा था कि पीएम मोदी के जम्मू दौरे से लोकतंत्र की बहाली का बिगुल बजेगा मगर ऐसा कुछ नहीं दिखा. उनकी रैली में जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र की बहाली को लेकर एक शब्द भी नहीं निकला. यानी पीएम के दौरे से कुछ भी नया नहीं आया.'


उमर का '370 राग'


उमर अबदुल्ला ने अपने संबोधन में 370 के हटाए जाने पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा,  '370 हमारे लिए भावनात्मक मुद्दा है लेकिन प्रधानमंत्री के लिए यह राजनीतिक मुद्दा है. पीएम फिल्म टिकट क्यों बेच रहे हैं? मैं व्यक्तिगत नारों के पक्ष में कभी नहीं रहा और ऐसे नारों से ज्यादा नुकसान हुआ है. मतदाता की रुचि उनसे जुड़े मुद्दों में है, लेकिन परिवार या अन्य मुद्दों में नहीं और मोदी ने इस मुद्दे का बखूबी इस्तेमाल किया है.'


अनंतनाग सीट छोड़ सकता हूं अगर...


अबदुल्ला ने कहा, 'लोकसभा सीट बंटवारा पर कांग्रेस से बात हो गई है. जम्मू की एक और लद्दाख की एक सीट पर कांग्रेस के साथ हमारा समझौता हो गया है. और हम कांग्रेस के लिए अनंतनाग सीट को छोड़न को भी तैयार हैं और अगर सोनिया, राहुल या प्रियंका चुनाव लड़ते तो हम उसे भी छोड़ सकते हैं.'