Palamu Lok Sabha Chunav Result : पलामू में भाजपा की मजबूत पकड़, राजद ने फिर भरा दम, आगामी नतीजों का इंतज़ार
Palamu Lok Sabha Chunav Result 2024: झारखंड के पलामू लोकसभा क्षेत्र में डाल्टनगंज, गढ़वा, भगवानपुर, बिश्रामपुर, छतरपुर और हुसैनाबाद सात विधानसभा सीटें शामिल हैं.
Palamu Lok Sabha Chunav Result 2024: झारखंड के पलामू लोकसभा क्षेत्र में डाल्टनगंज, गढ़वा, भगवानपुर, बिश्रामपुर, छतरपुर और हुसैनाबाद सात विधानसभा सीटें शामिल हैं. चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार झारखंड में लोकसभा चुनाव के चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा. पलामू में 13 मई को मतदान होगा.
पलामू लोकसभा चुनाव रिजल्ट
पलामू का चुनावी इतिहास
पलामू लोकसभा सीट पर पिछले सालों में कई सियासी दलों की जीत हुई है. कांग्रेस के गजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने 1951 और 1957 में जीत हासिल की थी. उसके बाद 1962 में स्वतंत्र पार्टी के शशांक मंजरी ने जीत हासिल की. 1967 और 1971 में कांग्रेस के कमला कुमार विजयी हुए. 1977 में इस सीट ने जनता पार्टी के रामदेनी राम को सांस बनाया. इस निर्वाचन क्षेत्र में बाद के वर्षों में जनता दल और भाजपा जैसे दलों के प्रतिनिधियों की जीत देखी गई.
2014 और 2019 में भाजपा की जीत
भाजपा के विष्णु दयाल राम ने 2019 के लोकसभा चुनावों में अपनी जीत बरकरार रखी. बीते लोकसभा चुनाव में उन्हें 7,55,659 वोट मिले थे. जबकि राजद के गुरन राम 2,78,053 वोट हासिल कर दूसरे पायदान पर थे. 2014 के चुनाव में भी यहां भाजपा की जीत हुई थी. 2014 में भाजपा के विष्णु दयाल राम ने राजद के मनोज कुमार को 2,50,000 से अधिक वोटों से हराया था.
झारखंड में चुनाव की तारीखें
-झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान
-18, 26, 29 अप्रैल और 7 मई को जारी होगी अधिसूचना
-25 अप्रैल, 3, 6 और 14 मई को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख
-13, 20, 25 मई और 1 जून को होंगे मतदान
पलामू में कब होगा मतदान?
पलामू की जनता 18वीं लोकसभा के लिए 13 मई को मतदान करेगी. लोकसभा चुनाव के चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण में झारखंड में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा.