Sheila Dikshit: `शीला जी को जानबूझकर निशाना बनाया गया`, PM मोदी की तारीफ पर क्या बोले संदीप दीक्षित
PM Modi on Sheila Dikshit: पीएम मोदी ने चुनावों के बीच कांग्रेस की दिवंगत नेता शीला दीक्षित को याद करके विरोधियों को चौंका दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि शीला दीक्षित को जानबूझकर बदनाम किया गया.
PM Modi on Sheila Dikshit News: पीएम नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी के ही नहीं बल्कि विरोधी पार्टियों के नेताओं की तारीफ करके अक्सर चौंकाते रहे हैं. राज्यसभा से रिटायरमेंट ले रहे कांग्रेस के सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद से जुड़ी याद बताते हुए वे भावुक तक हो गए थे. अब उन्होंने दिल्ली की पूर्व सीएम और कांग्रेस की सीनियर लीडर रहीं शीला दीक्षित की तारीफ कर राजनीतिक पंडितों को चौंकाया है. एक चैनल के साथ इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि शीला दीक्षित को उनके कामों की वजह से जानबूझकर बदनाम किया गया. अपनी मां की इस तारीफ पर शीला दीक्षित के बेटे और दिल्ली से कांग्रेसी सांसद रहे संदीप दीक्षित ने उनका आभार जताया है.
आखिरी वर्षों में शीला जी को बदनाम किया गया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, 'जब शीला दीक्षित दिल्ली की सीएम थीं, तब मैं गुजरात में मुख्यमंत्री की कमान संभाल रहा था. इस दौरान मैंने व्यक्तिगत रूप से शीला दीक्षित को देखा. जीवन के आखिरी वर्षों में उन्हें कितना बदनाम किया गया. मैं व्यक्तिगत रूप से शीला जी का सम्मान करता हूं. लेकिन यह देखकर दुख होता है कि उन्हें इस तरह से निशाना बनाया गया.'
संदीप दीक्षित ने पीएम मोदी के बयान पर जताई खुशी
इंटरव्यू में अपनी मां शीला दीक्षित की तारीफ पर बेटे संदीप दीक्षित गदगद हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पीएम के इंटरव्यू की क्लिप शेयर करते हुए लिखा, 'जबकि हमारे और उनके बीच में बहुत राजनीतिक अंतरविरोध हैं. तब यह देखकर बेहद अच्छा लगा कि पीएम मोदी ने शीला जी और समाज में उनके योगदान को याद किया.'
सार्वजनिक जीवन में शिष्टाचार बहुत जरूरी- संदीप दीक्षित
दिल्ली से पूर्व सांसद रहे संदीप दीक्षित ने कहा, 'मेरी मां और पीएम मोदी करीब 12 साल तक एक साथ अलग-अलग राज्यों के सीएम रहे. इस दौरान उनका विभिन्न प्लेटफॉर्म पर अक्सर मुलाकात और चर्चाएं होती थीं. पीएम मोदी की तारीफ करते हुए संदीप दीक्षित ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में इस तरह का शिष्टाचार बहुत जरूरी है.'
बताते चलें कि पिछले दिनों पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार को टिकट दिए जाने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली ने पार्टी पर सवाल उठाए थे. उस दौरान संदीप दीक्षित भी उनके साथ खड़े नजर आए थे. इसे आलाकमान के प्रति उनकी नाराजगी के रूप में लिया गया. अब उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ में पोस्ट किया है. राजनीतिक पंडितों का दावा है कि संदीप दीक्षित और बीजेपी के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं. ऐसे में अगर वे भी अरविंद सिंह लवली की राह पर चलते हुए बीजेपी जॉइन कर लें तो हैरत की बात नहीं होनी चाहिए.