PM Modi Rally: खटाखट, ठकाठक, टकाटक... चुनावी रैली में पीएम मोदी ने राहुल गांधी के खूब लिए मजे
Rahul Gandhi PM Modi: राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले एक रैली में कहा था कि एक लाख रुपये गरीब परिवार की महिला को हर साल खटाखट मिलेगा तो एक झटके में गरीबी खत्म हो जाएगी. इस पर पीएम मोदी ने पुणे रैली में तंज कसा है.
Lok Sabha Chunav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के शहजादे कहते हुए राहुल गांधी के खूब मजे लिए. पुणे रैली में वह महाराष्ट्र के विकास की बात कर रहे थे. आगे बोले कि दूसरी तरफ कांग्रेस और अघाडी वालों का मॉडल क्या है? कांग्रेस के शहजादे को... यह कहकर पीएम थोड़ा रुक गए. जनता में से कुछ लोगों ने शोर मचाया तो पीएम ने सिर हिलाते हुए कहा, 'हूं... अब मजा आया आपको. इसी इंतजार में घर से निकले थे क्या?' यह कहते हुए मोदी और सामने बैठे कुछ लोग हंस पड़े.
खटाखट-ठकाठक पर कसा तंज
PM ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे को पूछो कि गरीबी कैसे हटेगी? वो कहते हैं खटाखट खटाखट. शाहजादे को पूछो कि ग्रोथ कैसे होती है? वो कहते हैं ठकाठक, ठकाठक. शाहजादे को पूछो कि विकसित भारत बनाने का कोई प्लान है तो वह कहते हैं कि टकाटक, टकाटक. साथियों, दुनिया आज कह रही है कि इंडस्ट्री 4.0 को भारत लीड करेगा लेकिन कांग्रेस भारत को लाइसेंस-कोटा राज की तरफ धकेलने में लगी हुई है.
पढ़ें: मोदी अभी जिंदा है, धार्मिक आरक्षण पर उठ रहे सवालों के बीच PM को क्यों ऐसा कहना पड़ा
उन्होंने दावा किया कि खुद कांग्रेस के लोग इनके कारण पार्टी छोड़कर निकल रहे हैं. 15-20 साल कांग्रेस को देने वाले नौजवान आज बाहर जा रहे हैं. वे आकर एक बात कहते हैं कि कांग्रेस को माओवादियों ने कब्जे में ले लिया है. एक समय था जब रेडियो खरीदना होता था तो लाइसेंस लेना पड़ता था. क्या आप दुनिया को उस जमाने में ले जा सकते हैं क्या? पीएम ने कहा कि मोदी का ड्रीम है- 1. मध्यम वर्ग के परिवारों की जिंदगी से सरकार को बाहर निकालना चाहता हूं. 2- गरीब को जब जरूरत हो, सरकार 24 घंटे मौजूद होनी चाहिए. 2047 तक जब देश विकसित भारत बनेगा, ये सारी किचपिच चली जाएगी.
आपके पैसे पर शहजादे की नजर
पीएम ने कहा कि आपके पैसे पर अब शहजादे की नजर है. ये लोग कह रहे हैं कि आप जो कमाते हैं उसका एक्स-रे करेंगे. आपके लॉकर का एक्स-रे होगा. घर का एक्स-रे होगा कि घर में क्या पड़ा है. आपके मंगलसूत्र की जांच होगी. कांग्रेस के लोग विरासत कर की बात कर रहे हैं. 55 प्रतिशत टैक्स लगाकर लूटने की बात कर रहे हैं. सब कुछ कांग्रेस तय करेगी. मोदी ने कहा कि क्या ऐसी चीजें हमें मंजूर हैं क्या? ऐसे माओवादी प्लान सुनकर कौन यहां निवेश करेगा?
संविधान ईश्वर से कम नहीं
PM ने आगे कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने जो संविधान बनाया है, उसके कारण ही एक गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बन पाया. मोदी के लिए बाबा साहेब और संविधान किसी ईश्वर से कम नहीं है. संविधान की मूल भावना है कि धर्म के आधार पर आरक्षण लागू नहीं होगा लेकिन धर्म के आधार पर देश को बांटने वाले लोग आज धर्म के आधार पर एससी-एसटी, ओबीसी जिनको आरक्षण मिला हुआ है, अब उसमें डाका डालकर धर्म के आधार पर मुसलमानों को देने की योजना बना रहे हैं.