मोदी अभी जिंदा है...! धार्मिक आरक्षण पर उठ रहे सवालों के बीच PM को क्यों ऐसा कहना पड़ा?
Advertisement
trendingNow12227793

मोदी अभी जिंदा है...! धार्मिक आरक्षण पर उठ रहे सवालों के बीच PM को क्यों ऐसा कहना पड़ा?

Reservation In India: पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने रातों-रात फतवा निकाल कर मुसलमानों को ओबीसी बना दिया और आरक्षण पर डाका डाल गए. I.N.D.I.A. वाले सुन लें कि मोदी अभी जिंदा है और जब तक मोदी जिंदा है ये धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने देगा.  

मोदी अभी जिंदा है...! धार्मिक आरक्षण पर उठ रहे सवालों के बीच PM को क्यों ऐसा कहना पड़ा?

PM Modi on Reservation: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए अब तमाम पार्टियां जुट गई हैं. महाराष्ट्र के पुणे में पीएम नरेंद्र मोदी ने विरोधियों पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कांग्रेस के कर्नाटक मॉडल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, मोदी जब तक जिंदा है ये धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने देगा. उन्होंने (कांग्रेस) कर्नाटक मॉडल डेवलप किया है. सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस को लताड़ा है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता.

'आरक्षण पर डाल गए डाका'

पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने रातों-रात फतवा निकाल कर मुसलमानों को ओबीसी बना दिया और आरक्षण पर डाका डाल गए. I.N.D.I.A. वाले सुन लें कि मोदी अभी जिंदा है और जब तक मोदी जिंदा है ये धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने देगा.  ये देश नहीं होने देगा वरना देश इनके अस्तित्व को राजनैतिक नक्शे से इन्हें बाहर फेंक देगी. 

राहुल गांधी पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस के शहजादे की बातें खतरनाक हैं, खुद कांग्रेस के लोग इनके कारण कांग्रेस छोड़कर निकल रहे हैं. नौजवान, जिन्होंने जिंदगी के महत्वपूर्ण 15-20 साल कांग्रेस को दिए आज कांग्रेस छोड़कर निकल रहे हैं. वे कांग्रेस से निकलकर एक ही बात कह रहे हैं कि कांग्रेस को माओवादियों ने कब्जे में ले लिया है.'

महाराष्ट्र ने देखा अस्थिरता का दौर

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'महाराष्ट्र ने लंबे समय तक राजनैतिक अस्थिरता का दौर देखा है. आज से 45 साल पहले यहां के एक बड़े नेता ने अपनी महत्वाकांक्षा के लिए इस खेल की शुरुआत की, तब से महाराष्ट्र अस्थिरता के दौर में चला गया. कई मुख्यमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए... 1995 में जब भाजपा, शिवसेना की सरकार आई तो यह आत्मा उस सरकार को अस्थिर करने में लग गई. 2019 में तो उन्होंने जनादेश का कितना अपमान किया वह महाराष्ट्र की जनता जानती है. आज ये देश को अस्थिर कर रहे हैं.'

पीएम मोदी ने कहा, '2014 में सरकार बनाने के बाद हमने महंगाई पर भी नियंत्रण लगाया और भ्रष्टाचार पर भी कार्रवाई की. आज भ्रष्टाचारियों में खलबली मची है. 10 वर्षों में हमने करदाता के टैक्स छूट की सीमा बढ़ाई है, हमने 7 लाख रुपए तक 'नो इनकम टैक्स' कर दिया.'

Trending news