Highest Lok Sabha Elections victory: लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी जीत कांग्रेस के मुस्लिम कैंडिडेट रकीबुल हुसैन ने दर्ज की. रकीबुल ने एआईयूडीएफ (AIUDF) के कद्दावर नेता बदरुद्दीन अजमल (Badruddin Ajmal) को 1012476 वोटों से हराया. रकीबुल हुसैन को 1471885 वोट मिले और बदरुद्दीन अजमल को 459409 वोट मिले. इस तरह से धुबरी सीट ने अपने सांसद को भारत में सबसे बड़ी जीत दिलाते हुए संसद में भेजा है. लोकतंत्र में एक वोट की हार भी हार होती है. एक वोट की कीमत बस वही नेता समझ सकता है जिसने बस 1 वोट से हार के बाद कुछ बड़ा खोया हो.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंदौर नहीं धुबरी


लोकसभा चुनावों के नतीजे शनिवार देर शाम तक अपडेट हुए. इससे पहले इंदौर से बीजेपी कैंडिडेट शंकर लालवानी के नाम ये रिकॉर्ड बनता दिख रहा था. आखिर में सबसे बड़ी जीत धुबरी सीट पर दर्ज हुई. दरअसल इंदौर लोकसभा सीट के हाल की बात करें तो MP की इस सीट के परिणाम जब घोषित हो रहे थे तब यहां से बीजेपी कैंडिडेट शंकर लालवानी की लीड इतनी ज्यादा थी कि ऐसा लगा कि शंकर लालवानी की जीत सबसे बड़ी हो सकती है. वहीं असम की धुबरी सीट में भी रिकॉर्ड वोटिंग हुई. वहां भी देर तक मतगणना चली. यहां भी दिलचस्प मुकाबला हुआ. हालांकि जब रिजल्ट मीटर रुका तो धुबरी कैंडिडेट की जीत सबसे बड़ी हुई और इलेक्शन कमीशन की साइट पर नतीजे अपडेट और अपलोड होने के बाद इंदौर की जीत लोकसभा चुनाव 2024 की दूसरी सबसे बड़ी जीत बन गई.


NOTA ने भी रचा इतिहास


इंदौर में नोटा ने भी अपनी ताकत दिखाई. ये पहला मौका था जब NOTA को 2.18 लाख से अधिक मत मिले. आपको बता दें की इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया था. 25 लाख से ज्यादा मतदाताओं वाली इंदौर लोकसभा सीट के तहत 8 विधानसभा सीट शामिल है.


Lok Sabha Election results 2024 largest victory: देश की पांच सबसे बड़ी जीत


कैंडिडेट लोकसभा सीट पार्टी प्राप्त मत जीत का अंतर
रकीबुल हुसैन धुबरी कांग्रेस 1471885 1012476
शंकर लालवानी इंदौर बीजेपी 1226751 1008077
शिवराज सिंह चौहान विदिशा बीजेपी 1116460 821408
सीआर पाटिल नवसारी बीजेपी 1031065 773551
अमित शाह गांधीनगर बीजेपी 1010972 744716