लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर तस्वीर लगभग साफ होती दिख रही है. NDA एक बार फिर बहुमत में है. लेकिन, 10 साल में पहली बार बीजेपी को गठबंधन के भरोसे सरकार चलानी पड़ेगी. वहीं, इंडी गठबंधन ने चौंकाने वाला प्रदर्शन किया है. 233 सीटों का आंकड़ा लाकर राहुल गांधी और बाकी विपक्ष ने बीजेपी को दिन में तारे दिखा दिए हैं.वहीं भाजपा प्रत्याक्षी स्मृति ईरानी भारी वोटों के साथ ये चुनाव हार गई हैं. हाई-प्रोफाइल सीट अमेठी उनके हाथ से निकल गया है. चलिए इस बीच आपको उनका अमेठी वाले घर की तस्वीरें दिखाते हैं जहां कुछ महीने पहले ही वह शिफ्ट हुई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

22 फरवरी 2024. वो दिन था जब स्मृति ईरानी ने पति जुबिन ईरानी के साथ अमेठी वाले घर में गृह प्रवेश किया. सिर पर कलश रख उन्होंने घर में एंट्री की और तमाम रीति-रिवाजों से उन्होंने अमेठी वाले घर को संजोया. खुद स्मृति ने इस घर की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी. जहां उन्होंने लिखा था, 'भवानी की कृपा और महादेव का आशीर्वाद. बड़ों के सानिध्य में, छोटे के स्नेह के साथ...अमेठी में निर्मित अपने नए गृह में प्रवेश.'


2021 में खरीदी थी जमीन



केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अणेठी के गौरीगंज के मेदई मवई गांव में ये खूबसूरत घर बनाया है. उन्होंने ये जमीन साल 2021 में खरीदी थी. करीब 3 साल में उनका ये घर बनकर तैयार हुआ. लोकसभा चुनाव को नतीजों से तीन महीने पहले ही उन्होंने इस घर में हवन करवाकर शिफ्ट हुईं. 



किसी महल से कम नहीं घर



स्मृति ईरानी का ये खूबसूरत घर किसी महल से कम नहीं है. जहां अच्छा खासा स्पेस है तो घर की एंट्री भी शानदार है. ये घर जिला मुख्यालय के नजदीक 11 बिसवा जमीन में बना है.


वादा पूरा किया था
स्मृति ईरानी ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में अमेठी की जनता से वादा किया था कि अगर वह जीत गईं तो वह यहां अपना घर बनाएंगी और रहने लगेंगी. ताकि जनता की समस्याओं को खुद यहां रहकर सुन सके. जब साल 2019 के लोकसभा चुनाव में वह अमेठी की सांसद बनीं तो उन्होंने मैदन मवई में जमीन खरीदी.



अमेठी में 37 हजार वोटों से हारीं स्मृति ईरानी, जीत-हार की जंग के बीच वायरल हुईं मॉडलिंग की तस्वीरें


1.67 लाख वोटों से हारीं स्मृति ईरानी
कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने स्मृति को 1.67 लाख वोटों से हाराया है. कांग्रेस को भरोसे पर एक बार फिर किशोरी लाल शर्मा खरे उतरे हैं जिन्होंने स्मृति को करारी शिकस्त दी