Uddhav Thackeray News: उद्धव ठाकरे ने दावा किया है कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भाजपा टूट जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव हारने जा रही है और नरेंद्र मोदी आगे प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. हालांकि उन्होंने अपने दावे के सपोर्ट में कोई तर्क नहीं दिया. नासिक से उद्धव की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार राजा वाजे के लिए प्रचार करने आए ठाकरे ने लोगों से 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में मोदी के लिए वोट मांगने के लिए माफी भी मांगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैं भाजपा के बारे में चिंतित: उद्धव


मोदी पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा, 'आपने दावा किया कि हमारी पार्टी का कांग्रेस में विलय होगा, लेकिन मैं तो भाजपा के बारे में ज्यादा चिंतित हूं. 30 साल तक भाजपा के साथ रहने के बावजूद हमारा उसमें विलय नहीं हुआ. देश के मतदाताओं ने तय कर दिया है कि आप (पीएम मोदी) 5 जून से पूर्व प्रधानमंत्री बन जाएंगे. ऐसे में आपकी पार्टी का क्या होगा? यह 5 जून को टूट जाएगी.'


पढ़ें: बालों में तेल लगाकर... ये डबल वोटर कौन हैं, जो दो बार EVM का बटन दबाकर कर रहे खेल?


पीएम मोदी ने INDIA गठबंधन पर अटैक करते हुए पूछा था कि क्या हर साल नया प्रधानमंत्री मिलेगा. ठाकरे ने पलटवार करते हुए कहा, 'मैं आपसे (मोदी) पूछता हूं कि क्या आपकी उत्तराधिकार की कोई योजना है? आप अब पीएम नहीं रहेंगे. इसके बाद आपकी पार्टी के पास अपनी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए कोई चेहरा नहीं होगा.'


शिवसेना (यूबीटी) चीफ ने पीएम मोदी से यह घोषणा करने के लिए भी कहा कि क्या वह 75 साल की उम्र के बाद सक्रिय राजनीति में बने रहेंगे या यह आदर्श केवल चुनिंदा नेताओं के लिए था.


पढ़ें: 'मुसलमानों के लिए अलग 15 प्रतिशत बजट...' कांग्रेस पर पीएम मोदी का एक और बड़ा अटैक


ठाकरे ने कहा कि भाजपा और पीएम मोदी ने महाराष्ट्र राज्य की पीठ में छुरा घोंपा है, जिसने 40 से ज्यादा सांसदों को जिताया. उन्होंने आरोप लगाया कि न केवल उद्योग गुजरात भेजे गए बल्कि महाराष्ट्र और गुजरात के किसानों के बीच भेदभाव भी किया... गुजरात से प्याज के निर्यात की अनुमति दे दी गई. 


ठाकरे ने आगे कहा, 'यह मेरी गलती है. मैं 2014 में, फिर 2019 में आपके पास आया था और आपसे वोट मांगा था (NDA के पक्ष में). उस गलती के लिए मैं आपसे और महाराष्ट्र की जनता से माफी मांगता हूं.'