EXIT POLL: Zee News की AI एंकर Zeenia ने बताया UP में NDA का हाल, जानिए INDIA गठबंधन को कितनी सीटें मिलीं?
Zee News AI Election UP Exit Poll: लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ चुके हैं. इस क्रम में ZEE NEWS पहली बार अपने दर्शकों के लिए AI एग्जिट पोल लेकर आया है.
Zee News AI Election UP Exit Poll: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान खत्म होते ही पूरे देश की निगाहें नतीजों पर टिकी हुई हैं. नतीजे 4 जून को आएंगे लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ चुके हैं. इस क्रम में ZEE NEWS पहली बार अपने दर्शकों के लिए AI एग्जिट पोल लेकर आया है. यह एग्जिट पोल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल से तैयार किया गया है. इसका सैंपल साइज 10 करोड़ है. आइये जानते हैं ZEE NEWS के AI एग्जिट पोल में यूपी में किस दल को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है.
यूपी में एनडीए को 52-58 सीटें
देश के पहले AI एग्जिट पोल में यूपी में एनडीए को 52-58 सीटें और इंडिया अलायंस को 22-26 सीटें मिलने की उम्मीद है. अन्य को एक सीट मिल सकती है.
पहली बार AI एग्जिट पोल..
जी न्यूज की AI एंकर Zeenia दर्शकों को डेटा के बारे में बता रही हैं. डेटा कलेक्शन और डेटा प्रोसेसिंग में AI तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. आपको बता दें कि जो आंकड़े ZEE NEWS दिखाएगा वो सर्वे एजेंसी के आंकड़े हैं. ये आंकड़े लोकसभा चुनाव का नतीजा नहीं हैं, सिर्फ़ एग्ज़िट पोल है. एग्ज़िट पोल के आंकड़ों और नतीजों में अंतर हो सकता है.