जोधपुर में बोरवेल खुदाई के दौरान किसान के खेत में निकली गैस, माचिस से लगाई आग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2582430

जोधपुर में बोरवेल खुदाई के दौरान किसान के खेत में निकली गैस, माचिस से लगाई आग

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में बोरवेल खोलने पर कुछ देर तो पानी आया लेकिन उसके बाद पानी आना बंद हुआ और साथ में गैस की गंध आने लगी तो वहां माचिस से आग लगाई गई. 

Jodhpur News

Jodhpur News: पश्चिमी राजस्थान में बदलते भूगर्भ के साथ अब ऐसी घटनाएं भी सामने आ रही है, जब कहीं पर बोरवेल खोदने पर तेज गति से पानी निकल रहा है तो कहीं पर गैस. ऐसा ही एक मामला जोधपुर के बावड़ी कस्बे में सामने आया है. 

यहां पिछले 25 साल से बंद पड़ा बोरवेल जब किसान को यह लगा कि अब उन्हें पानी की आवश्यकता है, तो एक बार फिर से बोरवेल को खोलने का प्रयास किया. बोरवेल खोलने पर कुछ देर तो पानी आया लेकिन उसके बाद पानी आना बंद हुआ और साथ में गैस की गंध आने लगी तो किसान भी एक बार तो डर गया कि यह क्या हो गया.

वहीं, जब आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिली तो सभी मौके पर पहुंचे और गांव के लिए यह पहली बार हुआ जब बोरवेल से गैस निकल रही थी. किसी ने माचिस की तीली जलाकर देखा तो आग भी लगने लगी. एसडीएम को घटना की जानकारी दी गई. 

उपखंड अधिकारी जवाहर चौधरी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने वहां देखा कि बोरवेल से हल्की गैस की गंध आ रही है और हल्की आग भी लग रही है. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी जिला कलेक्टर को भेज दी और बोरवेल को बंद करवा दिया गया ताकि किसी को परेशानी नहीं हो और ना ही कोई अनहोनी हो सके. 

उसके बाद जोधपुर से भूजल विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने भी यहां जांच परीक्षण किया. प्रथम दृष्टियां लगा कि संभवत मीथेन गैस है लेकिन स्पष्ट तौर पर वह कह रहे हैं कि इस मामले में ऑयल कंपनी की ओर से ही इसकी जांच की जाएगी. 

उनके वैज्ञानिक जांच करने के बाद ही यह बता पाएंगे कि यह कौन सी गैस है लेकिन फिलहाल मीथेन जैसा लग रहा है जिससे यह आग की घटना हो रही है. ऐसे में फिलहाल बोरवेल को बंद कर दिया गया है और जोधपुर से तेल कंपनी की टीम का इंतजार किया जा रहा है. 

Trending news