Zee News West Bengal Opinion Poll: अगले लोकसभा चुनाव से पहले देश की जनता का मूड भांपने के लिए Zee News के लिए MATRIZE ने ओपिनियन पोल किया. इस पोल में पश्चिम बंगाल राज्य भी शामिल रहा. पोल में शामिल 42 लोगों ने सर्वे में ममता सरकार के कामकाज को खराब बताया. इसके बावजूद वह राज्य में सबसे ज्यादा सीटें जीतती हुई दिख रही है. कम होने के बजाय 'ममता मैजिक' राज्य की जनता पर बढ़ ही रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ममता बनर्जी की लोकप्रियता की वजह क्या है?


पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं, जिसके चलते वह ऐसा राज्य बन जाता है, जिस पर पार्टी की नजर रहती है. लोकसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियां बंगाल विजय अभियान पर निकलती हैं. लेकिन इस बार की स्थिति क्या बनेगी, इसकी कुछ झलक हमें हमारे ओपिनियन पोल से पता चली. हमने सबसे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की लोकप्रियता पर लोगों से सवाल किए. हमने लोगों से पूछा कि ममता बनर्जी की लोकप्रियता की वजह क्या है?


48 प्रतिशत लोगों ने इसकी वजह लेफ्ट शासन का खात्मा बताया.


21 प्रतिशत लोगों ने इसकी वजह मुस्लिम तुष्टीकरण या ध्रुवीकरण को बताया.


18 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी के खिलाफ हमलावर तेवर को इसकी वजह कहा.


11 प्रतिशत लोगों ने ममता की जमीनी राजनीति और जुझारूपन को इसकी वजह बताया


2 प्रतिशत लोगों ने इस सवाल पर कोई राय नहीं दी.


BJP का प्रदर्शन कैसा रहेगा?


पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनावों में BJP का प्रदर्शन कैसा रहेगा, इसको लेकर हमने लोगों से सवाल किए. बीजेपी पिछले कुछ वर्षों में पश्चिम बंगाल की विधानसभा में बेहतर प्रदर्शन करती रही है. ऐसे में लोकसभा को लेकर हमने सवाल पूछे तो लोगों ने इस पर खुलकर अपनी राय दी.


32 प्रतिशत लोगों ने माना कि BJP की सीटें बढ़ेंगी.


34 प्रतिशत लोगों ने कहा कि सीटें घटेंगी


28 प्रतिशत लोगों के मुताबिक चुनाव के दौरान हालात पर निर्भर करेगा.


6 प्रतिशत लोगों ने इस पर अपनी राय नहीं दी.


संदेशखाली का कितना पड़ेगा असर?


पिछले कुछ समय से पश्चिम बंगाल के संदेशखाली को लेकर हंगामा मचा हुआ है. महिलाओं के साथ यौन अत्याचार को लेकर ममता सरकार के कामकाज पर सवाल उठ रहे हैं. इसीलिए हमने भी लोगों से संदेशखाली के मुद्दे पर सवाल पूछा कि इसका चुनावों पर कितना असर पड़ेगा.


41 प्रतिशत लोगों ने माना कि ये मुद्दा बहुत अधिक प्रभावी रहेगा.


26 प्रतिशत लोगों ने माना कि संदेशखाली का मुद्दा कुछ हद तक प्रभावी है.


18 प्रतिशत लोगों ने माना कि इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.


4 प्रतिशत लोगों ने इस पर कोई राय नहीं दी.


अपने ओपिनियन पोल में हमने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के कामकाज पर भी सवाल पूछे.


22 प्रतिशत लोगों ने ममता के कामकाज को बेहतर बताया.


31 प्रतिशत लोगों ने ममता के कामकाज को औसत दर्जे का बताया.


41 प्रतिशत लोगों ने ममता के कामकाज को खराब कहा.


6 प्रतिशत लोगों ने इस पर कोई राय नहीं दी.


ममता को मिल रही 24 सीटें


आखिर में हमने सभी सवालों के जवाब और लोकसभा सीटों को लेकर लोगों से राय मांगी, हमें अपने आंकलन से पता चला कि अगर आज चुनाव हो जाएं तो पश्चिम बंगाल की 24 सीटें तृणमूल कांग्रेस के खाते में जाएंगी. 17 सीटें बीजेपी के खाते में जाती दिख रही हैं. 1 सीट कांग्रेस-लेफ्ट पार्टियों के खाते में जा सकती हैं. 


2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी को 22, बीजेपी को 18 और कांग्रेस को 2 सीटें मिली थीं. यानी देखा जाए तो मामला बराबरी का रह सकता है. हमारे ओपनियम पोल के हिसाब से पश्चिम बंगाल मे कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.