Maharashtra Anushakti Nagar Election Result: स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद हारे, नवाब मलिक की बेटी ने आखिरी मौके पर पछाड़ा
Fahad Ahmad vs Sana Malik: महाराष्ट्र की अणुशक्तिनगर विधानसभा सीट पर मशहूर फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद (Fahad Ahmad) की टक्कर एनसीपी नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक (Sana Malik) से थी. लेकिन फहाद चुनाव हार गए हैं.
Maharashtra Anushakti Nagar Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुंबई उपनगर जिले की अणुशक्तिनगर विधानसभा सीट पर मशहूर फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद (Fahad Ahmad) को हार मिली है. एनसीपी नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक (Sana Malik) ने उनको शिकस्त दी. अणुशक्तिनगर सीट पर जारी मतगणना में फहाद अहमद अपनी प्रतिद्वंदी उम्मीदवार एनसीपी उम्मीदवार सना मलिक से लगातार आगे चलने के बाद आखिरी मौके पर पिछड़ गए. राज्य की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को एक चरण में वोटिंग हुई थी. अणुशक्ति नगर सीट पर जीतने वाली सना मलिक को 49,341 वोट मिले जबकि फहाद अहमद को 45,963 वोट मिले और वह 3,378 मतों के हार गए.
स्वरा भास्कर ने ईवीएम पर उठाए सवाल
इस बीच स्वरा भास्कर ने ईवीएम पर सवाल उठाया है और एक्स पर लिखा है, 'अणुशक्ति नगर विधानसभा में एनसीपी-एसपी के फहाद अहमद की लगातार बढ़त के बाद 17वें, 18वें, 19वें राउंड में अचानक 99% बैटरी चार्जर वाली ईवीएम खुल जाती है और बीजेपी समर्थित एनसीपी(अजित पवार) उम्मीदवार बढ़त बना लेती हैं. पूरे दिन वोटिंग वाली मशीनों में 99% बैटरी कैसे चार्ज हो सकती है? सभी 99% चार्ज बैटरियां बीजेपी और उसके सहयोगियों को वोट क्यों देती हैं?'
फहाद अहमद ने भी उठाए सवाल
मतगणना में पिछड़ने के बाद फहाद अहमद ने भी सवाल उठाए हैं और एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने लिखा, '16वें राउंड के बाद और सभी राउंड में लगातार बढ़त के बाद 99% चार्ज हो चुकी EVM मशीनें खोली गईं और भाजपा समर्थित NCP उम्मीदवार ने बढ़त बना ली. ECI यह रैंक में हेराफेरी है. हम 16वें, 17वें, 18वें और 19वें राउंड की फिर से गिनती की मांग करते हैं.'
नवाब मलिक का गढ़ रहा है अणुशक्तिनगर
अणुशक्ति नगर पारंपरिक रूप से नवाब मलिक का गढ़ रहा है. नवाब मलिक ने साल 2019, 2014 और 2009 में अणुशक्ति नगर सीट जीती थी. एनसीपी ने इस बार इस सीट से नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को मैदान में उतारा है. फहाद अहमद की बात करें तो फहाद अहमद समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई की युवा शाखा, समाजवादी युवजन सभा, के काफी लंबे समय तक प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की और फिर मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज से एम.फिल. की पढ़ाई की. फहाद छात्र राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं.
फहाद ने 2023 में स्वरा भास्कर से की थी शादी
फहाद अहमद ने 16 फरवरी, 2023 को बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर से शादी की थी. इसके बाद उसी साल अक्टूबर के महीने में फहाद ने समाजवादी पार्टी छोड़कर एनसीपी (एससीपी) में शामिल होने का निर्णय लिया था. अणुशक्ति नगर सीट के लिए फहाद का नामांकन घोषित करते हुए, एनसीपी (एससीपी) नेता जयंत पाटिल ने कहा था, 'फहाद अहमद एक योग्य और शिक्षित युवा मुस्लिम नेता हैं, जिन्होंने देशभर में एक कार्यकर्ता के रूप में काम किया है. लोग चाहते हैं कि हम ऐसे नेताओं को अवसर दें.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)