Maharashtra Dry Day: महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है, जिसके नतीजों का ऐलान 23 नवंबर को किया जाएगा. ऐसे में राज्य में 4 दिनों का ड्राई डे रहेगा. इस दौरान इस दौरान शराब की दुकानें बंद रहेंगी. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से मतदान करने के लिए ड्राई को लाजमी किया है. ड्राई डे वो दिन होते हैं जिन दिनों में शराब की बिक्री नहीं होती. ये प्रतिबंध आमतौर पर प्रमुख राष्ट्रीय, धार्मिक या सांस्कृतिक आयोजनों और चुनावों के दौरान व्यवस्था बनाए रखने और व्यवधानों से बचने के लिए लगाए जाते हैं.


महाराष्ट्र ड्राइ डे:


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

18 नवंबर: शाम 6 बजे के बाद शराब की बिक्री नहीं होगी.
➤ 19 नवंबर: मतदान से एक दिन पहले पूरे दिन पूरी तरह पाबंदी रहेगी. 
➤ 20 नवंबर: मतदान के दिन शाम 6 बजे तक शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी.
➤ 23 नवंबर: चुनाव नतीजे ऐलान होने तक शाम 6 बजे तक पाबंदी रहेगी.


यह भी देखिए: WATCH: राहुल गांधी ने तिजोरी खोली.... बताया कौन 'सेफ' है? जान गई सारी दुनिया


दफ्तरों के लिए भी जारी हुई गाइडलाइन:


बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने अपने अधिकार क्षेत्र के अंदर आने वाले व्यवसायों और दफ्तरों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए 20 नवंबर को अवकाश घोषित किया है. ताकि राज्य का वोट प्रतिशत बढ़े और मतदाता प्रोत्साहित हों. मतदान के लिए छुट्टी लेने पर कर्मचारियों की सैलरी नहीं काटी जा सकती या उन्हें दंड का सामना नहीं करना पड़ सकता. बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी ने कहा है इस नियम की अनदेखी करने वाली कंपनियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी


शेयर बाजार भी रहेगा बंद:


चुनाव के दिन प्रमुख शेयर मार्केट बीएसई और एनएसई ने भी छुट्टियों का ऐलान किया है. एनएसई और बीएसई ने कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वजह से 20 नवंबर 2024 को शेयर बाजार बंद रहेंगे. उस दिन इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव और एसएलबी में भी कोई कारोबार नहीं होगा.