Raja Hindustani Kissing Scene: 1996 में आई फिल्म राजा हिंदुस्तानी (Raja Hindustani) ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म ने एक वजह से सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं और वो था इस फिल्म में लीड स्टार आमिर खान (Aamir Khan) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) पर फिल्माया गया किसिंग सीन. ये बॉलीवुड के सबसे लंबे किसिंग सीन्स में से एक माना जाता है जो कि 1 मिनट का था. सीन की भले ही खूब चर्चा हुई लेकिन इसे शूट करने में करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के पसीने छूट गए थे. उन्होंने 47 रीटेक देने पड़े थे. एक इंटरव्यू में करिश्मा ने इस बारे में खुलकर बात की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


ऊटी में हुई थी शूटिंग


उन्होंने कहा था, हम इस सीन की शूटिंग के दौरान बहुत ही अलग और अटपटे अनुभव से गुजरे. लोगों को लगता है कि क्या है किसिंग सीन ही तो है लेकिन ये एक सीन की शूटिंग पूरे तीन दिन चली थी. हम ऊटी में इसे शूट कर रहे थे, फरवरी का महिना था. इसे शूट करते-करते हमारी हालत खराब हो गई थी. हम सोच रहे थे कि ये कब खत्म होगा. करिश्मा के मुताबिक, वो इस सीन की शूटिंग के दौरान कांप रही थीं क्योंकि ऊटी में बहुत ठंड थी. ठंडी और बर्फीली हवाएं चल रही थीं और पानी भी बेहद ठंडा था. इतने खराब मौसम में हम सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक शूटिंग करते थे और ठंड से कांपते रहते थे.



ब्लॉकबस्टर थी राजा हिंदुस्तानी


बता दें कि करिश्मा ने फिल्म में एक अमीर लड़की का रोल निभाया था जबकि आमिर एक टैक्सी ड्राइवर की भूमिका में थे. फिल्म में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए करिश्मा को बेस्ट एक्ट्रेस का पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. इस फिल्म की सक्सेस के बाद उनका करियर चमक गया था. वो हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हो गई थीं. मौजूदा समय की बात करें तो करिश्मा ने अब फिल्मों में काम करना कम कर दिया है. वो अपनी फैमिली लाइफ में ज्यादा बिज़ी हैं. पिछले साल उन्हें वेबसीरीज मेंटलहुड में देखा गया था.