Aamir Khan Career: पिछले साल रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) के मौके पर रिलीज हुई आमिर खान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) को एक साल पूरा हो गया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर फ्लॉप थी और आमिर को इससे तगड़ा झटका लगा था. फिल्म का नतीजा देखकर आमिर खान ने खुद को डेढ़ साल के लिए एक्टिंग से दूर कर लिया. यही नहीं फिल्म को लेकर आमिर ने जो तमाम योजनाएं बनाई थीं, वह भी काम नहीं आईं और उन्हें रिलीज से पहले लगाई उम्मीद से कम पर इसे ओटीटी पर रिलीज करना पड़ा. लेकिन इसके बावजूद आमिर द्वारा फिल्म को साल भर पूरा होने की खबर से लोग हैरान हैं. आखिर क्या वजह है कि आमिर ने फिल्म की पूरी टीम को बुलाकर पार्टी दीॽ


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तुलना क्लासिक से
कहा जा रहा है कि फिल्म थिएटरों में भले ही नहीं चली, मगर ओटीटी प्लेटफॉर्म में इसे देखा गया. वहां फिल्म सफल रही और ओटीटी दर्शकों ने फिल्म को खूब प्यार दिया. कई लोग मान रहे हैं कि आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा का सफर राज कपूर (Raj Kapoor) की क्लासिक कही जाने वाली मेरा नाम जोकर (Mera Naam Jokar) जैसा है. उल्लेखनीय है कि मेरा नाम जोकर भी रिलीज होने पर फ्लॉप रही थी. राज कपूर कर्ज में डूब गए थे और उन्हें कर्ज चुकाने के लिए जमीनें तथा संपत्ति बनेनी पड़ी थी. परंतु बाद में यह फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई और आज इसे हिंदी सिनेमा में क्लासिक का दर्जा दिया जाता है. लेकिन खास बात यह है कि मेरा नाम जोकर एक मौलिक फिल्म थी और वह राज कपूर की इमेज तथा जुनून से जुड़ी थी.


भारतीय इतिहास की गवाही
उल्लेखनीय है कि आमिर द्वारा प्रोड्यूस और अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट कंप का रीमेक है. लाल सिंह चड्ढा ऐसे व्यक्ति के जीवन की कहानी है, जो सरल-सहज है. अपनी जीवन यात्रा में वह भारत के इतिहास (Indian History) की कुछ बेहद महत्वपूर्ण घटनाओं का गवाह बनता है. फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), मोना सिंह (Mona Singh), नागा चैतन्य भी अहम भूमिकाओं में थे. अगस्त 2022 में यह फिल्म सिनेमाघरों में तब आई थी, जब बॉक्स ऑफिस कोरोना की स्थिति से उबरने की कोशिश कर रहा था. दर्शक सिनेमाघरों में जाने से डर रहे थे. लाल सिंह चड्ढा के साथ रिलीज हुई अक्षय कुमार स्टारर रक्षा बंधन भी बॉक्स ऑफिस पर नाकाम साबित हुई थी.