Top Ki Flop: लाल सिंह चड्ढा से पहले आमिर की यह फिल्म हुई थी सुपर फ्लॉप, नाम लेते ही हो जाते हैं परेशान
Aamir Khan Film: ऐसा नहीं कि लाल सिंह चड्ढा (2022) ने ही आमिर खान को फ्लॉप होकर बड़ा झटका दिया. वास्तव में इस फिल्म से ज्यादा बड़ा झटका आमिर को 23 साल पहले लगा था, जब उनकी मेला सुपर फ्लॉप हुई थी. जबकि उन्होंने अपने भाई फैजल का करियर बचाने के लिए यह फिल्म की थी. बाद में भाई से भी उनके रिश्ते बिगड़ गए.
Aamir Khan Flop Film Mela: साल 2000 में आई मेला की गिनती आमिर खान की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में की जाती है. खुद आमिर खान भी इस बात को कबूल कर चुके हैं कि मेला में काम करना उनके करियर की सबसे बड़ी गलती थी. उनका कहना था कि फिल्म वैसी नहीं बनी, जैसी उन्होंने सोची थी. इसका जिम्मेदार उन्होंने निर्देशके धर्मेश दर्शन को बताया. आमिर और धर्मेश के बीच कई मुद्दों को लेकर फिल्म में असहमति थी. जिसके कारण कई बार फिल्म की मेकिंग को बीच में रोकना पड़ा. कहा जाता है कि फिल्म की मेकिंग के दौरान आमिर कई दिनों तक इस बात को लेकर अपसेट रहे कि आखिर उन्होंने यह फिल्म की ही क्यों? जब फिल्म रिलीज हुई तो आमिर खान को निराशा हाथ लगी. मेला से आमिर इतने नाराज थे कि फिल्म का नाम लेते ही वह परेशान हो उठते थे. इस फिल्म के बाद उन्होंने कसम खा ली कि जीवन में कभी धर्मेश दर्शन के साथ काम नही करेंगे.
ट्विंकल का रोमांस
मेला में आमिर खान के साथ ट्विंकल खन्ना, फैजल खान तथा जॉनी लीवर की मुख्य भूमिकाएं थी. आमिर खान यह करने के लिए सिर्फ इसलिए तैयार हुए क्योंकि इससे वह अपने भाई फैजल खान के डूबते करियर को बचाना चाहते थे. साथ ही उन्हें भरोसा था कि बतौर निर्देशक धर्मेश दर्शन उन्हें निराश नहीं करेंगे क्योंकि दोनों ने साथ मिलकर राजा हिंदुस्तानी (1996) जैसी हिट फिल्म दी थी. आमिर ने ही वीनस कंपनी को निर्देशक के रूप में धर्मेश का नाम सुझाया था. लेकिन आमिर को नहीं पता था कि राजा हिंदुस्तानी जैसी हिट फिल्म बना चुके धर्मेश मेला जैसी फ्लॉप फिल्म भी बना सकते हैं. फिल्म की मेकिंग के दौरान अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के रोमांस चल रहा था. अक्षय कुमार, ट्विंकल से जल्द से जल्द शादी करना चाहते थे. लेकिन ट्विंकल को फिल्मों में अपना करियर बनाना था. उन्होंने अक्षय से कहा यदि उनकी यह फिल्म चल गई तो वह करियर पर ध्यान देगी वरना वह अक्षय से शादी कर लेंगी. फिल्म सुपरफ्लॉप हो गई और ट्विंकल ने 2001 अक्षय कुमार से शादी कर ली.
डाकू और हसीना
मेला 1975 में आई जितेंद्र की फिल्म कारवां से प्रेरित थी. फिल्म रूपा (ट्विंकल खन्ना) के प्रतिशोध की कहानी है. उसकी शादी होने वाली होती है कि तभी गांव में लगे एक मेले के दौरान गुज्जर (टीनू वर्मा) नाम का एक डाकू हमला कर देता है. वह रूपा को उठाकर ले जाना चाहता है. जब रूपा का भाई बीच में आता है तो वह गुज्जर की गोलियों का शिकार हो जाता है. रूपा उसकी कैद से बचने के लिए एक झरने में छलांग लगा देती है. लेकिन किसी तरह बच जाती है. बाद में वह किशन (आमिर खान) तथा उसके दोस्त शंकर (फैजल खान) के साथ मिलकर गुज्जर से अपने भाई की मौत का बदला लेती है.