Sulakshana Pandit Tragic Life: आपने बॉलीवुड फिल्मों में तो अक्सर देखा होगा कि हीरो से शादी ना हो पाने के चलते हीरोइन भी कुंवारी ही रह जाती है.हालांकि, रियल लाइफ में भी बॉलीवुड में ऐसा ही एक वाकया हो चुका है.यह वाकया एक्टर संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) और एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित (Sulakshana Pandit) से जुड़ा हुआ है. कहते हैं कि संजीव कुमार से शादी ना हो पाने के चलते सुलक्षणा भी ताउम्र अविवाहित ही बनी रहीं थीं. क्या थी संजीव कुमार और सुलक्षणा की कहानी ? और क्यों एक्टर ने सुलक्षणा पंडित से शादी नहीं की थी यही आज हम आपको बताने जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हेमा से प्यार करते थे संजीव कुमार और सुलक्षणा संजीव से 


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजीव कुमार एक्ट्रेस हेमा मालिनी से बेहद प्यार करते थे. हालांकि, हेमा ने संजीव से शादी का प्रपोजल ठुकरा दिया था, वो भी एक बार नहीं दो-दो बार. कहते हैं कि हेमा से ना सुनाने के बाद संजीव का मन इस कदर खट्टा हो गया था कि उन्होंने कभी शादी ना करने का फैसला कर लिया था. इस बीच सुलक्षणा पंडित एक्टर के प्यार में पागल थीं और उन्होंने संजीव को शादी के लिए प्रपोज भी किया था लेकिन कहते हैं एक्टर ने इसके लिए ना कह दिया था.


सुलक्षणा ने भी नहीं की थी शादी 


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजीव कुमार को दिल की बीमारी थी और वे इसके बारे में अच्छे से जानते थे. कहते हैं कि संजीव नहीं चाहते थे कि उनकी इस बीमारी के चलते कल को सुलक्षणा को कोई दिक्कत का सामना करना पड़े. इस वजह से उन्होंने एक्ट्रेस से शादी करने से मना कर दिया था. बहरहाल, संजीव से शादी ना होने पाने के चलते सुलक्षणा भी ताउम्र अविवाहित ही बनी रहीं थीं. वो डिप्रेशन में चली गईं और उनका फिल्मी करियर भी खत्म हो गया. एक्ट्रेस अब 68  साल की हो चुकी हैं और अपनी बहन विजेता पंडित के साथ ही रहती हैं.