इस एक्ट्रेस ने ठुकरा दिया था यश चोपड़ा का ऑफर, बाद में हुआ पछतावा तो कही ये बात!
Aditi Govarikar Casting Couch: अदिति ने बताया कि उन्होंने यश चोपड़ा के ऑफिस में ये मैसेज भिजवा दिया कि वो फिल्मों में काम नहीं करना चाहती हैं. हालांकि बाद में उन्हें अपने इस फैसले पर खूब पछतावा हुआ.
Aditi Govarikar Life Facts: अदिति गोवित्रिकर (Aditi Govarikar). ये नाम फिल्मी दुनिया में कम, मॉडलिंग की दुनिया में ज्यादा मशहूर है. ऐसा नहीं है कि अदिति के पास फिल्मों में काम करने के ऑफर नहीं आए. उन्हें तो दिग्गज फिल्ममेकर यश चोपड़ा ने खुद फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया था लेकिन अदिति इसके लिए तैयार नहीं हुईं जिसका उन्हें आज भी अफ़सोस है. एक इंटरव्यू में अदिति ने इस बारे में बात करते हुए कहा, जब मैंने ग्लैडरैग्स मेगा मॉडल हंट में हिस्सा लिया तो यश चोपड़ा जी जजेस में से एक थे. इसके बाद उन्होंने मुझे एक मीटिंग के लिए बुलाया. मैं बहुत डर गई क्योंकि मैं फिल्मों के बारे में कुछ नहीं जानती थी क्योंकि मेरा बैकग्राउंड ही ऐसा नहीं था. मैं मिडिल क्लास फैमिली से थी तो मेरे अंदर उनसे मिलने जाने का साहस नहीं था.
यश चोपड़ा को कर दिया इंकार
अदिति ने बताया कि इसके बाद उन्होंने यश चोपड़ा के ऑफिस में ये मैसेज भिजवा दिया कि वो फिल्मों में काम नहीं करना चाहती हैं. हालांकि बाद में उन्हें अपने इस फैसले पर खूब पछतावा हुआ. अदिति बोलीं, वो आहूत बड़ी बेवकूफी थी जो कि मैंने की, ऐसा भला कौन करता है? मैं बहुत बड़ी स्टुपिड थी जो अपनी लाइफ की सबसे बड़ी गलती कर बैठी.
कास्टिंग काउच से भी हुआ सामना
अदिति ने एक्टिंग में हाथ आजमाने का मन ही बनाया लेकिन उनके एक्सपीरियंस अच्छे नहीं रहे. अदिति बोलीं, कुछ घटनाओं के बाद मुझे समझ आ गया कि मैं इसके लिए नहीं बनी हूं. कुछ कास्टिंग काउच एक्सपीरिएंस भी हुए और मैं उन्हें हैंडल नहीं करना जानती थी. कोई मुझे इससे बचाने के लिए भी नहीं आने वाला था. वो जो डर बैठ गया तो उसके बाद मेरी हिम्मत नहीं हुई. बता दें कि अदिति ने चुनिंदा फिल्मों में काम किया है जिनमें दे दना दन, पहेली, 16 दिसंबर, भेजा फ्राई 2 जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वो नेटफ्लिक्स की सीरीज मिसमैचड में नजर आई थीं. एक्टिंग से ज्यादा अदिति ने अपने करियर में वेलनेस कोच के तौर पर ज्यादा काम किया है.