हमास के लड़ाकों ने 18 साल की इसराइली सैनिक लिरी अलबैग को उनके छह साथियों के साथ गाजा सीमा पर नहाल ओज बेस से पकड़कर यर्गमाल बना लिया था. इनमें से हमास ने एक बंदी का वीडियो जारी किया है. फलस्तीनी ग्रुप हमास और उसके सहयोगी इस्लामिक जिहाद ने इससे पहले कई वीडियो जारी कर चुके हैं.
Trending Photos
Hamas Hostage Video Post: इसराइली सैनिकों ने गाजा में हमले तेज कर दिए हैं. वहीं, हमास की तरफ से भी लगातार जवाबी कार्रवाई जारी है. इसी बीच, फलस्तीनी समूह ने इसराइली सैनिकों को ललकारते हुए बंधक का वीडियो जारी कर दिया है. हमास के सशस्त्र विंग अल-क़साम ब्रिगेड्स ने शनिवार, 4 जनवरी को तीन मिनट 30 सेकंड का वीडियो जारी किया है, जिसमें अक्टूबर 2023 के हमले में गाजा में बंदी बनाई गई इसराइली सैनिक लिरी अलबैग को दिखाया गया है. वीडियो में 19 साल की लिरी अलबैग 'हिब्रू' भाषा में इसराइली सरकार से अपनी रिहाई की अपील करती हुई दिख रही हैं. हालांकि, इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है.
लिरी के परिवार वालों ने पीएम नेतन्याहू से की ये अपील
AFP की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये वीडियो हमास ने कब जारी किया है, इसके बारे में कोई फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है. साथ ही वीडियो की सत्यता की भी पुष्टि नहीं हो सकी है. वहीं, इसराइल की "होस्टेज और मिसिंग फैमिलीज फोरम" ने अपने एक बयान में कहा कि लिरी के परिवार ने इस वीडियो को शेयर करने की इजाजत नहीं दी है और परिवार ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बेटी लिरी की रिहाई की अपील की. उन्होंने कहा, "हम पीएम नेतन्याहू और दुनिया के नेताओं और सभी निर्णय-निर्माताओं से अपील करते हैं कि यह फैसला लेने का वक्त है. इसे अपना बच्चा समझे और इस पर तुरंत फैसला लें."
18 साल की लिरी अलबैग को उनके छह साथियों के साथ गाजा सीमा पर नहाल ओज बेस से हमास ने पकड़कर यर्गमाल बना लिया था, जिनमें से दीगर पांच महिला सैनिक अब भी हमास की बंदी हैं. फलस्तीनी ग्रुप हमास और उसके सहयोगी इस्लामिक जिहाद ने इससे पहले कई वीडियो जारी किए हैं.
गाजा में 96 बंधक
उल्लेखनीय है कि हमास के लड़ाकों ने अक्टूबर 2023 के हमले के दौरान 251 इसराइली को बंधक बना लिया था. इसराइल का मानना है इनमें से अब भी 96 बंधक गाजा में हैं और जिंदा हैं. उधर, संयुक्त राज्य अमेरिका, कतर, मिस्त्र के मध्यस्थों ने एक साल से ज्यादा वक्त से जारी जंग को खत्म करने की कोशिश में जुटे हुए हैं, लेकिन अभी तक सीजफायर पर कोई साकारात्मक अपडेट नहीं आया है. वहीं, इसराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू पर बंधकों के रिहाई में देरी करने को लेकर आलोचकों का हमला जारी है.
यह भी पढ़ें:- गाजा में इसराइल की भीषण बमबारी, 24 घंटे में 70 फलस्तीनियों की मौत
यह भी पढ़ें:- 72 घंटे, 94 हवाई हमले, 184 लोगों की मौत ..... गाजा में नहीं थम रहा इसराइली सेना का कहर