Ameesha Patel Replaced Kareena Kapoor in Kaho Na Pyar Hai: अमीषा पटेल (Ameesha Patel) इन दिनों गदर 2 (Gadar 2) की सक्सेस एंजॉय कर रही हैं. इस बीच उन्होंने अपनी पहली फिल्म कहो न प्यार है को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. अमीषा ने एक इंटरव्यू में कहा कि फिल्म कहो न प्यार है से करीना कपूर को हटाया गया था. उन्होंने फिल्म छोड़ी नहीं थी. अगर आपको पता न हो तो हम आपको बता दें कि कहो न प्यार है से पहले करीना कपूर डेब्यू करने वाली थीं. उन्होंने चंद दिन इस फिल्म की शूटिंग भी की थी लेकिन एक दिन अचानक उनके फिल्म से बाहर होने की खबरें आ गई थीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करीना ने छोड़ी नहीं थी कहो न प्यार है-अमीषा


कहा गया था कि करीना को फिल्म में अपना रोल उतना नही जमा था जिसकी उन्हें उम्मीद थी. यही वजह थी कि उन्होंने थोड़ी शूटिंग के बावजूद फिल्म छोड़ दी थी. इसके बाद फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन को फिल्म में किसी और अभिनेत्री को कास्ट करना था और वो खुद अमीषा थीं. अमीषा ने बॉलीवुड बबल से बातचीत में कहा, राकेश रोशन और करीना कपूर के बीच कुछ मतभेद हो गए थे. दरअसल, करीना ने फिल्म नहीं छोड़ी थी बल्कि राकेश जी ने उन्हें मतभेदों के चलते फिल्म से निकाल दिया था. इसके बाद फिल्म मेकिंग में चैलेंज बढ़ गये थे और उन्हें तीन दिनों के अंदर नई हीरोइन तलाशनी थी.


शादी में देखकर मिला फिल्म का ऑफर


सेट पर करोड़ों खर्च किए जा चुके थे और ऋतिक का परिवार इसलिए परेशान था क्योंकि वो उनकी पहली फिल्म थी. अमीषा ने बताया कि राकेश रोशन ने उन्हें एक शादी में देखा और फिल्म में कास्ट करने का फैसला ले लिया. उनकी वाइफ पिंकी रोशन ने मुझसे एक बार कहा था, राकेश जी ने तुम्हें एक शादी में देखा था, वो रात भर नहीं सोये. वो बार-बार कह रहे थे कि मुझे मेरी सोनिया (कहो न प्यार है में फिल्म लीड केरेक्टर का नाम)मिल गई. उम्मीद है कि वो हां कह देगी. अमीषा ने ऐसा ही किया और उन्हें फिल्म के जरिए जबरदस्त सक्सेस मिली.