Madhuri Dixit Movies: माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित स्टार्स हैं लेकिन क्या आप जानते हैं इन दोनों ने कभी साथ में किसी फिल्म में काम नहीं किया है. ऐसा नहीं है कि किसी फिल्ममेकर ने इन्हें साथ लेकर फिल्म बनाने की कोशिश नहीं की थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 1989 में डायरेक्टर जे. पी. दत्ता माधुरी और अमिताभ को लेकर एक फिल्म बनाना चाहते थे लेकिन कहते हैं वो फिल्म अपने मुहूर्त शॉट से आगे ही नहीं बढ़ पाई थी. फिल्म का क्या हुआ ? और ये क्यों नहीं बन पाई ? इस बारे में जब जे.पी दत्ता से मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा था - ‘मिस्टर बच्चन से इसके बारे में पूछें’. जे.पी दत्ता इकलौते ऐसे फिल्ममेकर नहीं थे जिन्होंने अमिताभ और माधुरी को फिल्म में लेने की कोशिश की थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमिताभ को ‘सत्यजीत रे’ के रोल में लेने की भी थी तैयारी 


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्ममेकर रितुपर्णो घोष (Rituparno Ghosh) ने भी अमिताभ और माधुरी को एक साथ एक फिल्म में लेने की सोची थी. फिल्म में अमिताभ को  ‘सत्यजीत रे’ के रोल में लेने की भी तैयारी थी. हालांकि, सत्यजीत रे का परिवार कहीं इस बात पर आपत्ति ना ले ले इस अंदेशे से इस फिल्म का काम रोक दिया गया था. यहीं नहीं, अपने समय के चर्चित डायरेक्टर सोमनाथ सेन ने भी अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित को एक साथ एक फिल्म में लेने में रुचि दिखाई थी लेकिन वो फिल्म भी कभी बन नहीं पाई थी. 


जे.पी दत्ता ने दोबारा कोशिश की लेकिन असफल रहे 


कहते हैं सालों बाद, जेपी दत्ता ने दोबारा कोशिश की थी कि वे अमिताभ और माधुरी को लेकर एक पीरियड ड्रामा फिल्म बनाएंगे. इस फिल्म में अमिताभ को बहादुर शाह जफ़र का रोल निभाना था. हालांकि, उसी समय अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म ‘उमराव जान’ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी. इसके बाद जेपी दत्ता ने अमिताभ  के साथ पीरियड ड्रामा फिल्म बनाने का प्लान ही कैंसिल कर दिया था.