Amitabh Bachchan Kimi Katkar in Hum: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और किमी काटकर (Kimi Katkar) ने फिल्म हम में साथ काम किया था. ये फिल्म 1991 में रिलीज हुई थी जिसमें दोनों पर फिल्माया गया गाना जुम्मा-चुम्मा (Jumma Chumma Song) काफी फेमस हुआ था. इस गाने की डांस स्टेप्स और लिरिक्स काफी फेमस हुई थी और अमिताभ बच्चन और किमी की केमिस्ट्री भी खूब चर्चा में आ गई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन को गाने की डांस स्टेप्स वल्गर लगी थीं और वो इस गाने को ही फिल्म से हटवाना चाहते थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी हाँ, ये बात सच है और इसका खुलासा इस गाने की कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने किया है. चिन्नी ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें गोविंदा की सिफारिश पर ये गाना मिला. चिन्नी ने कहा, जब वो अमिताभ की वैनिटी वैन में जुम्मा चुम्मा की डांस स्टेप्स दिखाने के लिए गए तो उन्होंने कहा कि हुक स्टेप तो वल्गर है, क्या कर रहे हो? ये अच्छा नहीं लग रहा. मैंने उनसे कहा कि कुछ नया और अलग ट्राय करना चाहिए. फिर उन्होंने कहा कि वो स्टेप्स ट्राय करके देखेंगे लेकिन अच्छा नहीं लगा तो वो इसे नहीं करेंगे. जब हमने शूट किया और एडिटिंग के बाद गाना देखा तो जया बच्चन भी वहां मौजूद थीं और उन्हें ये स्टेप देखकर काफी मजा आया. 


उन्होंने कहा, ये बेस्ट स्टेप है और लोग इसे भूलेंगे नहीं. चिन्नी बोले, जया जी को लगा कि ये हुक स्टेप हिट होगा और हर दौर में याद किया जायेगा. अमिताभ बच्चन आखिरी तक इस स्टेप से संतुष्ट नही थे लेकिन जया के कहने पर उन्होंने इसके लिए हामी भरी थी. जया ने जैसा कहा था, वैसा ही हुआ. फिल्म और गाना दोनों काफी हिट हुए. जुम्मा चुम्मा आज भी हर पार्टी में जरुर बजता है और ये बेहतरीन डांस नंबर्स में शामिल किया जाता है.