Amitabh Bachchan Movies: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के चाहने वाले सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मौजूद हैं. एक्टर से जुड़े ऐसे ढ़ेरों किस्से हैं जिन्हें आज भी सुना और सुनाया जाता है. अमिताभ के फिल्मी सफर से जुड़ा ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको सुनाने जा रहे हैं. यह किस्सा साल 1992 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘खुदा गवाह’ से जुड़ा हुआ है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ ही श्रीदेवी, नागार्जुन और डैनी डेंजोंगप्पा मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म की शूटिंग कहां हुई थी और शूटिंग के दौरान माहौल कैसा था इसके बारे में ही हम आपको आज बताने वाले हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अफगानिस्तान में हुई थी फिल्म ‘खुदा गवाह’ की शूटिंग 


फिल्म ‘खुदा गवाह’ में अमिताभ बच्चन एक अफगानी शख्स, बादशाह खान के किरदार में नजर आए थे. फिल्म का ज्यादातर हिस्सा अफगानिस्तान में शूट हुआ था. यह वो समय था जब अफगानिस्तान में उथल-पुथल मची हुई थी. हालांकि, तब के अफगानिस्तान के शासक राष्ट्रपति नजीबुल्लाह अहमदजई ना सिर्फ हिंदी फिल्मों के बड़े मुरीद थे बल्कि अमिताभ बच्चन के भी बड़े फैन हुआ करते थे. ऐसे में जब नजीबुल्लाह को यह पता चला कि उनके मुल्क में अमिताभ बच्चन की फिल्म की शूटिंग होने वाली है तब उन्होंने एक बड़ा ही अभूतपूर्व फैसला लिया. 


अमिताभ की सुरक्षा में लगा दी थी अफगानिस्तान की आधी एयरफोर्स 


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन की सुरक्षा के लिए तब के अफगानिस्तान के राष्ट्रपति नजीबुल्लाह अहमदजई ने देश की आधी एयरफोर्स को तैनात कर दिया था. खुद अमिताभ बच्चन ने इस बात का जिक्र किया था कि उनके लिए अफगानिस्तान में वीवीआईपी व्यवस्था की गई थी. बिग बी की मानें तो अफगानिस्तान में शूटिंग करना उनके सबसे यादगार लम्हों में एक है.