Singer Hariharan: बॉलीवुड (Bollywood) में ऐसा नहीं है कि पर्दे पर दिखने वाले सितारों के बच्चे ही हीरो या हीरोइन बनकर आ रहे हैं. अब महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया (Amitabh Bachchan Social Media) पर रोमांटिक फिल्म प्यार है तो है (Pyaar Hai Toh Hai) का ट्रेलर रिलीज किया है. इस फिल्म से चर्चित पार्श्वगायक हरिहरन के बेटे करण हरिहरन बतौर ऐक्टर लॉन्च हो रहे हैं. पाणी कश्यप फिल्म की नायिका है. दोनों ही एक्टरों की यह पहली फिल्म (Debut Film) है. फिल्म के टाइटल से ही जैसा जाहिर है कि यह एक लव स्टोरी (Love Story) है. फिल्म के ट्रेलर में इस लव स्टोरी में आने वाले उतार-चढ़ाव को देखा-समझा जा सकता है. प्यार है तो है का निर्माण संजीव कुमार और रणधीर कुमार ने किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह है रिलीज डेट
करण हरिहरन और पाणी कश्यप के साथ फिल्म में अभिषेक दुहान, वीन हर्ष और रोहित चौधरी भी अहम भूमिकाओं में हैं. अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेलर रिलीज करते हुए नए चेहरों को इस शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी हैं. वास्तव में यह नई प्रतिभाओं के लिए इंडस्ट्री के सपोर्ट और बॉलीवुड के लोगों के बीच आपसी सौहार्द्र का सबूत है. फिल्म का ट्रेलर एक प्यार और दोस्ती कहानी बताता है, जिसमें प्यार और रिश्तों की गहराई की बात की गई है. करण हरिहरन और पाणी कश्यप की केमिस्ट्री इसमें नजर आती है. फिल्म 20 अक्टूबर (20 October) को थिएटरों में फिल्म होगी.



भजन, गजल और फ्यूजन
देश के चर्चित पार्श्वगायकों में हरिहरन का अपना मुकाम है. फिल्मी गीतों के साथ वह भजन और गजल (Gazal Singer) गायकी में भी बड़ा नाम हैं. मुख्य रूप से वह हिंदी, तमिल और तेलुगु में गाते हैं मगर दस से ज्यादा भाषाओं में उनके गाने मिलते हैं. फ्यूजन संगीत के क्षेत्र में काम करने वाले वह शुरुआती गायकों में रहे हैं. हरिहरन दक्षिण भारतीय गायकों के परिवार में जन्मे थे और उनकी पढ़ाई-लिखाई मुख्य रूप से मुंबई (Mumbai) में हुई. एक गायन प्रतियोगिता में जीतने के बाद संगीतकार जयदेव ने उन्हें फिल्म गमन (1978, निर्देशकः मुजफ्फर अली) के लिए साइन किया था. फिल्म में हरिहरन ने शहरयार की लिखी गजल गाई थीः अजीब सानेहा मुझ पर गुजर गया यारो.