Avatar In Theatres: अवतार-2 को समझने से पहले जानिए कुछ जरूरी बातें, कौन हैं नावी और क्या है पैंडोरा
Avatar Story: अवतारः द वे ऑफ वाटर से बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमानों की उम्मीद लगाई जा रही है. फिल्म की जबर्दस्त एडवांस बुकिंग है और इसका क्रेज लोगों में दिख रहा है. पूरी दुनिया में यह फिल्म 160 भाषाओं में रिलीज की जा रही है. आखिर क्या है अवतार, सीक्वल देखने से पहले जानिए एक नजर में.
Avatar-The Way Of Water: लेखक-निर्माता-निर्देशक जेम्स कैमरून की अवतारः द वे ऑफ वाटर थियटरों में लगने को तैयार है और इसके लिए क्रेज भी जबर्दस्त है. फिल्म अवतार 2009 में आई थी और इसका सीक्वल द वे ऑफ वाटर उससे आगे की कहानी बताता है. सीक्वल से बहुत उम्मीदें हैं. लेकिन इससे पहले कि सीक्वल को देखा जाए, अवतार की कुछ मूल बातों को जानना या दोहरा लेना अच्छा रहेगा क्योंकि यह साधारण कहानी नहीं बल्कि एक साइंस फिक्शन है और इसमें इंसानों से अधिक दूसरे ग्रह, पैंडोरा के साथ वहां लोगों, नावी की बातें की गई है. फिल्म में सैम वर्दिंगटन, जो साल्डाना, सिगोरने वीवर और केट विंस्लेट मुख्य भूमिकाओं में हैं.
कहां से शुरू हुई अवतार
अवतार की कहानी साल 2154 में शुरू होती है, जहां इंसानों ने पृथ्वी ग्रह को अपने गैर-जिम्मेदाराना विकास से खत्म कर डाला है. पृथ्वी के खनिजों और पूरी प्रकृति का शोषण-दोहन कर लिया गया है. अब पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं है. पृथ्वी से कुछ प्रकाश वर्ष की दूरी पर पैंडोरा ग्रह है और पृथ्वी का रिसर्च डेवलपमेंट एडमिनिस्ट्रेशन (आरडीए) पैंडोरा से वहां के प्राकृतिक संसाधनों समेत खास तौर उनोबेटानियम नाम का एक खनिज चाहता है. ताकि पृथ्वी के ऊर्जा संकट को खत्म किया सके. इसके लिए अगर पैंडोरा के निवासियों को खत्म भी करना पड़े तो आरडीए को गुरेज नहीं.
कौन हैं नावी
नावी पैंडोरा ग्रह के निवासी हैं, जो प्रकृति के बेहद प्यार करते हैं. प्रकृति के साथ उनकी आत्मा का जुड़ाव है. नावी का कद 10 फीट ऊंचा है लेकिन वे लोग बहुत सरल और सीधे जीव हैं. आरडीए नावी और इंसानों के डीएनए को मिला कर एक क्लोन बनाते हैं, जिसे अवतार कहा जाता है. वैज्ञानिक इस अवतार को पैंडोरा पर भेजते हैं और इस अवतार को रिमोट से संचालित किया जा सकता है. फिल्म में पैंडोरा पर जाने वाला अवतार है, जैक सुली (सैम वर्दिंगटन). जो पूर्व मैरीन सैनिक है.
पैंडोरा पर अवतार
जैक सुली को पैंडोरा पर भेजा जाता है ताकि वहां की जानकारी इकट्ठा करके आरडीए को भेज सके. परंतु जैक को पैंडोरा पर नेयित्री से प्यार हो जाता है. इसके बाद जैक के इरादे बदल जाते हैं और वह पैंडोरा को बचाने के मिशन पर लग जाता है. ऐसे में वह आरडीए को लीड करने वाले कर्नल मिलिस क्वारिच (स्टीफन लैंग) को दुश्मन बना लेता है. अवतार-2 में लैंग की वापसी हो रही है. अवतार में नावी अपने ग्रह को आरडीए के लोगों और सैनिकों से बचाने में कामयाब हो जाते हैं. अवतारः द वे ऑफ वाटर में आगे की कहानी देखने को मिलेगी.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं