Avatar Story: जिस बात का डर था आखिर वही हुआ. जिस फिल्म का दुनिया में इस साल सबसे ज्यादा इंतजार किया जा रहा था, वह थियेटरों में रिलीज होने से पहले ही इंटरनेट पर लीक हो गई है. अवतारः द वे ऑफ वाटर शुक्रवार सुबह थियेटरों में लगने से पहले ही टोरेंट वेब साइटों पर उपलब्ध बताई जा रही है. मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो भारत में कुछ टोरेंट वेब साइटों पर यह हाई प्रोफाइल फिल्म लीक हो चुकी है. फिल्म के कुछ प्रिव्यू शो हुए हैं और खबरों के अनुसार ऐसे ही प्रिव्यू शो में शूट किए गए कैमरा प्रिंट इन वेब साइटों पर है. बताया जाता है कि गुरुवार शाम को ही यह फिल्म इन साइटों पर लीक हो गई और टोरेंट साइटों से फिल्में डाउनलोड करने वाले इस फिल्म को देख रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खराब कॉपी या थियेटर
अवतारः द वे ऑफ वाटर शुक्रवार सुबह थियेटरों में रिलीज हो रही है और इसके बाद अलग-अलग तरह के प्रिंट्स का ऐसी वेब साइटों पर आने का खतरा बढ़ जाएगा. फिलहाल जो प्रिंट आए हैं, खराब से औसत हैं. ऐसे में संभावना यही है कि ज्यादातर दर्शक अवतार-2 जैसी बड़ी फिल्म को देखने के लिए खराब कॉपी की जगह थियेटरों का रुख ही करें. सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद अवैध ढंग से फिल्मों की कॉपी और उनका ऐसी साइटों पर होना रुक नहीं रहा है. अक्सर देखा गया कि अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्में इन टोरेंट साइटों पर पहले या दूसरे दिन ही आ जाती हैं.


मिल रही बढ़िया रेटिंग
वैसे अवतारः द वे वाटर को लेकर दर्शक इस बात से निराश हैं कि थियेटरों में इस फिल्म का टिकट समान्य फिल्मों से कहीं महंगा है. ऐसे में बहुत से लोग हो सकता है कि पायरेटेड संस्करण देखने को मजबूर हों. फिल्म थियेटरों के आने के बाद इसके पायरेटेड वर्जन बढ़ जाएंगे और उसी में ये दर्शक बेहतर की तलाश करेंगे. जिससे वितरकों और निर्माताओं को आर्थिक नुकसान होगा. इस बीच पूरी दुनिया में प्रिव्यू शो के बाद अवतार-2 के रिव्यू और रेटिंग आने लगे हैं. आईएमडीबी पर पर जहां इसकी रेटिंग 10 में से 8.3 चल रही है, वहीं रॉटन टॉमेटोज में इसे 83% लोगों ने एप्रूवल दिया है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं