Weather Today: सुबह-सुबह हो गई बारिश, बढ़ने वाली है कड़ाके की सर्दी; मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Advertisement
trendingNow12570419

Weather Today: सुबह-सुबह हो गई बारिश, बढ़ने वाली है कड़ाके की सर्दी; मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Aaj ka Mausam: पहाड़ियों में अलग-अलग स्थानों पर बर्फ की मोटी परत जमी हुई है और दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस बीच आने वाले दिनों में दिल्ली में बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में और गिरावट आएगी.

Weather Today: सुबह-सुबह हो गई बारिश, बढ़ने वाली है कड़ाके की सर्दी; मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

IMD Cold Wave Alert: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस बीच दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश सोमवार (23 दिसंबर) सुबह-सुबह हल्की बारिश हुई है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सावधान किया है और बताया है कि आने वाले दिनों में भी दिल्ली में बारिश जारी रहेगी, जिससे तापमान में और गिरावट आएगी. इसके साथ ही पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं की वजह से हाड़ कंपाने वाले ठंड पड़ सकती है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि अधिकतम तापमान में भी गिरावट आ सकती है.

तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि दिल्ली में रविवार (22 दिसंबर) को अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से तीन डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. राजधानी में सुबह कोहरा छाया रहा और आर्द्रता का स्तर 68 से 97 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया.

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि दिल्ली में सोमवार (23 दिसंबर) को बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने बताया कि राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इसके बाद 24 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. क्रिसमस के बाद लगातार 3 दिन बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जिस दौरान न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

प्रदूषण की स्थिति अब भी गंभीर

दिल्ली की वायु गुणवत्ता (AQI) रविवार (22 दिसंबर) को ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई, जहां 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 409 दर्ज किया गया. इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को एक्यूआई 370 दर्ज किया गया था, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है.

हिमाचल प्रदेश में भीषण ठंड

हिमाचल प्रदेश के निचले पहाड़ी क्षेत्रों में शीतलहर के कारण स्थानीय मौसम विभाग को रविवार को बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करना पड़ा. हिमाचल प्रदेश में, ताबो शून्य से 11.6 डिग्री नीचे तापमान के साथ सबसे सर्द स्थान रहा, जबकि सुमडो, कुसुमसेरी और कल्पा में तापमान क्रमश: शून्य से 5.3 डिग्री नीचे, शून्य से 4.8 डिग्री नीचे और शून्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम केंद्र ने 24 से 26 दिसंबर तक मंडी में भाखड़ा बांध जलाशय क्षेत्र और बल्ह घाटी के कुछ हिस्सों में घने कोहरे के लिए पीली चेतावनी भी जारी की. इस अवधि के दौरान निचली पहाड़ियों में अलग-अलग स्थानों पर बर्फ की मोटी परत जमी हुई देखी जा सकती है. ऊंचाई वाले आदिवासी इलाकों और पहाड़ी दर्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जहां पारा हिमांक बिंदु से 14-18 डिग्री नीचे बना हुआ है। मध्य एवं ऊंची पहाड़ियों में कई स्थानों पर पाइपों में पानी जम गया , साथ ही झरने और छोटी नदियों में भी पानी जम गया जिससे पानी का बहाव कम हो गया और जल विद्युत उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ।

कश्मीर में तापमान अब भी शून्य से नीचे

कश्मीर में तापमान अब भी शून्य से नीचे है, लेकिन रात के तापमान में वृद्धि होने से कुछ राहत मिली है. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में भी अत्यधिक ठंड के कारण जल आपूर्ति वाली लाइनों में पानी जम गया और कई जलाशयों की सतह पर बर्फ की पतली परत जम गई. शनिवार रात श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात से लगभग चार डिग्री अधिक है. वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए आधार शिविर के तौर पर प्रसिद्ध दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

राजस्थान में भी शीतलहर की स्थिति

राजस्थान के कुछ हिस्सों में रविवार को भी शीतलहर की स्थिति बनी रही और करौली में न्यूनतम तापमान सबसे कम 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जयपुर मौसम केन्द्र प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा और कहीं-कहीं पर कोहरा छाया रहा. उन्होंने बताया कि राज्य में शनिवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर और जालौर में 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि करौली में न्यूनतम तापमान सबसे कम 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि बीती रात संगरिया में 5.3 डिग्री, फतेहपुर में 5.4 डिग्री, चूरू और अलवर में 6.6 डिग्री, श्रीगंगानगर में 7 डिग्री, धौलपुर में 7.5 डिग्री और अंता में 7.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. अन्य कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)

Trending news