Shefali Jariwala Birthday Celebrations: बी टाउन की कांटा गर्ल के नाम से फेमस शेफाली जरीवाला ने 15 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. पति पराग त्यागी के साथ उन्हें लेट नाइट डिनर डेट पर स्पॉट किया गया. जहां पराग ने शेफाली को दिए बर्थडे सरप्राइज को भी मीडिया के कैमरों के सामने रिवील कर दिया. पराग ने एक खास टैटू शेफाली के लिए बनवाया जिसमें उनकी बर्थ डेट भी मौजूद थी. ये टैटू पराग ने अपनी पत्नी के प्रति अपने प्यार को जाहिर करने के लिए बनवाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

40 साल की हुई शेफाली
शेफाली जरीवाला 40 साल की हो गई हैं. ये बात और है कि उन्हें देखने से उनकी उम्र का तकाजा लगाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. शेफाली फिटनेस फ्रीक हैं लिहाजा अपनी बढ़ती उम्र को मुट्ठी में कैद करना ये हसीना बखूबी जानती हैं. जन्मदिन के मौके पर इंडस्ट्री में मौजूद उनके दोस्तों और उनके फैंस ने उन पर खूब प्यार लुटाया और बर्थडे विश किया, लेकिन उनके इस दिन को सबसे खास बना दिया हसबैंड पराग के खास सरप्राइज ने. पराग ने शेफाली की बर्थडे डेट का टैटू अपने हाथ पर बनवाया और ये सरप्राइज देखने के बाद शेफाली पति पर खूब प्यार लुटाती हुई दिखीं. 



परिवार और दोस्तों के साथ शेफाली ने अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट किया जिसकी तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई हैं. बेहद स्टाइलिश और हॉट एकट्रेस शेफाली ने बर्थडे के मौके पर भी ग्लैमर का तड़का लगाने में कोई कमी नहीं छोड़ी. पिंक कलर की ड्रेस के साथ ब्लैक बूट्स में शेफाली ने गजब का स्वैग दिखाया. 



20 साल पहले किया इंडस्ट्री में डेब्यू
साल 2002 में शेफाली तब रातों रात छा गईं जब उनका कांटा लगा रीमिक्स सॉन्ग रिलीज हुआ. उस वक्त रीमिक्स गानों की बाढ़ सी आ गई थी लिहाजा शेफाली का ये गाना भी जबरदस्त हिट हुआ और उन्हें खूब पहचान मिली.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं