Nazima Career: बात आज एक ऐसी एक्ट्रेस की जिनपर फिल्मों में सर्वाधिक रेप सीन शूट किए गए थे. हम बात कर रहे हैं 60-70 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस नाजिमा (Nazima) की जो बनना तो लीड एक्ट्रेस चाहती थीं लेकिन फिल्मों में उन्हें सपोर्टिंग रोल्स के चलते पहचान मिली थी. क्या थी नाजिमा की पूरी कहानी आइए आपको बताते हैं. नाजिमा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट, साल 1954 में आई फिल्म ‘ब्रज बहू’ से की थी. हालांकि, बड़े होकर नाजिमा ने जिन भी फिल्मों में काम किया उनमें वे हीरो की बहन या हीरोइन की सहेली जैसे सपोर्टिंग रोल्स में ही नजर आईं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बहन का किरदार निभाने के चलते उठाना पडा था खामियाजा 


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बेहद खूबसूरत और मासूम शक्ल होने के कारण नाजिमा को सभी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हीरो की बहन और दोस्त जैसे साइड करैक्टर देने लगे थे. वहीं, कभी ना कभी लीड रोल मिलेगा इस उम्मीद में नाजिमा भी फिल्मों में साइड रोल्स निभातीं रहीं थीं. हालांकि, इसका बड़ा खामियाजा एक्ट्रेस को भुगतना पड़ा था. असल में 60-70 के दशक में लगभग हर फिल्म में एक रेप सीन जरूर होता था जिस बहाने महिलाओं का उत्पीड़न दिखाया जाता था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस दौरान नाजिमा पर कई फिल्मों में रेप सीन फिल्माए गए थे. यहां तक कि ऐसा भी दावा किया जाता है कि नाजिमा इंडस्ट्री की इकलौती ऐसी एक्ट्रेस थीं जिनपर सर्वाधिक रेप सीन फिल्माए गए थे. 


आज कहां हैं नाजिमा किसी को नहीं पता 


नाजिमा ने साल 1975 में फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. बताते हैं कि नाजिमा का फिल्मों में लीड एक्ट्रेस बनने का सपना सिर्फ सपना बनकर रह गया था. एक्ट्रेस ने नेवी में कैप्टन रहे अर्शुल रहमान से शादी की थी जिससे इनके दो बच्चे हुए और दोनों ही बच्चों की शादी हो चुकी है. बताते हैं कि 2018 में अर्शुल रहमान का निधन हो गया था लेकिन नाजिमा इस दुनिया में हैं या नहीं इसे लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं है.