शराबी पिता के कारण Johnny Lever को छोड़नी पड़ी पढ़ाई, सड़कों पर पेन बेचकर किया गुजारा
Johnny Lever Personal Life: जॉनी ने केवल 7वीं तक पढ़ाई की थी और इसके बाद परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए उन्होंने सड़कों पर पैन बेचने का काम शुरू कर दिया था.
Johnny Lever Facts: जॉनी लीवर (Johnny Lever) ने बॉलीवुड में अपने कॉमेडी भरे अंदाज से बेहतरीन जगह बनाई है. उन्होंने तकरीबन 300 फिल्मों में काम किया है. दीवाना मस्ताना, दूल्हे राजा जैसी फिल्मों में अपनी कॉमेडी के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है. जॉनी की पिछली फिल्म सर्कस थी जिसमें वह रणवीर सिंह और वरुण शर्मा के साथ नजर आये थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी. इसको लेकर जॉनी लीवर ने एक इंटरव्यू में कहा है कि अगर कोई फिल्म नहीं चलती तो इसका मलतब ये है कि ऑडियंस को स्टार्स से बेहतर काम की उम्मीद है. जॉनी ने इंटरव्यू में अपनी स्ट्रगलिंग दिनों के बारे में भी जिक्र किया है.
गरीबी में बीता जॉनी का जीवन
उन्होंने कहा, मेरे पिता शराबी थे, जिसकी वजह से वो हमपर कभी ध्यान नहीं देते थे. हमारे ताऊ हमारी फीस भरते थे और घर में राशन का इंतजाम करते थे. मुझे इस बात का बेहद बुरा लगता था और एक बार इसी वजह से गुस्से में मैंने स्कूल छोड़ दिया था लेकिन मुझे स्कूल में बहुत प्यार मिलता था क्योंकि मैं सबकी नकल करके लोगों को बहुत हंसाता था. यहां तक कि मेरे टीचर्स, मेरी क्लास टीचर भी बहुत अच्छे थे. मैं आज तक उनके टच में हूं. जब मैं स्कूल छोड़ रहा था तो कई स्टूडेंट्स ने मुझे कहा कि वो उनकी फीस और कपड़ों का खर्चा उठाने को तैयार हैं अगर वो स्कूल आना चाहें तो आ सकते हैं.
पेन बेचकर चलाया घर
बता दें कि जॉनी ने केवल 7वीं तक पढ़ाई की थी और इसके बाद परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए उन्होंने सड़कों पर पैन बेचने का काम शुरू कर दिया था. जॉनी लीवर का पैन बेचने का अंदाज निराला था क्योंकि वो कॉमेडी करके या सितारों की नकल करके पेन बेचते थे जिससे लोग प्रभावित हो जाते थे. इस काम से वो दिनभर में पांच रुपये कमा लेते थे. इसके बाद उन्होंने हिंदुस्तान लीवर कंपनी में नौकरी की जिसकी वजह से ही उनका जॉनी लीवर पड़ गया.