Devanand: इस महीने देवानंद का 100वां जन्मदिन; 30 शहरों के 55 सिनेमाघरों में लगेंगी फिल्में, देखिए लिस्ट
Devanand Birthday: सदाबहार हीरो देवानंद अगर आज होते तो 26 सितंबर को अपना 100वां जन्मदिन मनाते. उनकी गैर-मौजूदगी में हिंदी सिनेमा उन्हें श्रद्धांजलि देने की तैयारी कर रहा है. इस मौके पर देश के 30 शहरों में देव आनंद की फिल्मों की विशेष स्क्रीनिंग की जाएगी...
Devanand 100 Years: इस 26 सितंबर को महान ऐक्टर देव आनंद की जन्मशती होगी. उनके 100वें जन्मदिन पर सिनेमा के फैन्स उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. पूरे देश में देव आनंद की जन्मशती मनाने के लिए विशेष योजना बनाई जा रही है. फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (एफएचएफ) ने उनकी सौवीं जयंती के उपलक्ष्य में भव्य फिल्म महोत्सव की घोषणा की है. देव आनंदः फॉरएवर यंग (Dev Anand Forever Young) टाइटल से यह दो दिवसीय समारोह 23 और 24 सितंबर को पूरे देश में आयोजित होगा. इसे एफएचएफ, एनएफडीसी (नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया), एनएफएआई (नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया) और पीवीआर आईनॉक्स संयुक्त रूप से इसका आयोजन कर रहे हैं.
देव आनंद की क्लासिक
देव आनंद (Devanand Films) की हम दोनों, तेरे घर के सामने, ज्वेल थीफ, जॉनी मेरा नाम सीआईडी और गाइड जैसी क्लासिक फिल्में उनके 100वें जन्मदिन पर रिलीज की जा रही हैं. भारत के 30 शहरों और 55 सिनेमाघरों में फिल्म प्रेमियों को बड़े पर्दे पर यह फिल्में देखने का अवसर मिलेगा. इन्हें एनएफडीसी-एनएफएआई ने आधुनिक फोरके रिजॉल्यूशन (4K Resolution) में तैयार किया गया है. जिससे दर्शकों को यह फिल्में बिल्कुल आज के जमाने जैसी लगेंगी. महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इस मौके पर कहा है कि उन्हें याद है कि अपनी हॉस्टल लाइफ में वह कैसे सिनेमाघरों में देव आनंद की फिल्में देखने जाया करते थे. उन्होंने कहा है देवसाहब 100 साल के हो गए हैं और मुझे अभी भी याद है कि हमें कैसे आधी रात में अपने हॉस्टल के बिस्तरों से बाहर निकल कर, चारदीवारी को कूदकर पास के थिएटर में जाया करते थे
शहरों में सिनेमा
देव आनंद के बेटे, फिल्म निर्माता सुनील आनंद ने भी इस आयोजन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि यह मौका दर्शकों को सिल्वर स्क्रीन पर उनके पिता के सदाबहार आकर्षण से दोबारा परिचित कराएगा. सुनील आनंद इन दिनों एक हॉलीवुड फिल्म (Hollywood Film) पर काम कर रहे हैं, जिसका नाम वैगेटर मिक्सर. यह फिल्म देव आनंद को समर्पित होगी. इस फेस्टिवल के टिकट आप पहले से पीवीआर की वेबसाइट पर बुक करा सकते हैं. यह शो मुंबई, पुणे, गोवा, सूरत, अहमदाबाद, गांधीनगर, वड़ोदरा, जामनगर, औरंगाबाद, कोच्ची, त्रिवेंद्रम, हैदराबाद, चेन्नई, कोयंबटूर, बेंगलुरू, दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, गुरुग्राम, मोहाली, कोलकाता, गुवाहटी, इंदौर, जयपुर, रायपुर, नागपुर, राउरकेला, ग्वालियर और चंडीगढ़ में आयोजित होंगे.