US actress died: अमेरिका की एक मशहूर अभिनेत्री डेल हैडन घर में मृत पाई गईं हैं. उनकी मौत कार्बन मोनोऑक्साइड गैस रिलीज होने से हुई है. हैडन ने अभिनय के साथ-साथ मॉडलिंग की दुनिया में भी खूब नाम कमाया.
Trending Photos
Famous actress Dayle Haddon: अमेरिका की मशहूर अभिनेत्री और मॉडल डेल हैडन (76) की मृत्यु हो गई है. वे अमेरिका के पेंसिल्वेनिया स्थित घर में संदिग्ध स्थिति में मृत पाई गईं. जांच में पता चला कि उनकी मौत कार्बन मोनोऑक्साइड रिसाव के चलते हुई है. पेंसिल्वेनिया के बक्स काउंटी में अधिकारियों को एक व्यक्ति के घर में बेहोश पाए जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद जब पुलिस वहां पहुंची तो घर की दूसरी मंजिल पर बेडरूम में हैडन भी मृत पड़ी हुईं थीं.
यह भी पढ़ें: दुनिया का आठवां अजूबा कहलाता है ये खजाना, चोरी करते समय सोने से भरा पूरा कमरा हुआ गायब!
चिमनी से लीक हुई थी गैस
पुलिस नेब बताया की न्यू होप ईगल वॉलंटियर फायर कंपनी भी मौके पर पहुंची और उसने पाया कि घर में पर कार्बन मोनोऑक्साइड बहुत ज्यादा मात्रा में थी. कार्बन मोनोऑक्साइड के संपर्क में आने के कारण 2 डॉक्टर और 1 पुलिस अधिकारी भी बेहोश हो गए. इस मामले की जांच फिलहाल सोलेबरी टाउनशिप पुलिस विभाग द्वारा की जा रही है. पुलिस के मुताबिक गैस हीटिंग सिस्टम पर एक गंदी चिमनी और एग्जॉस्ट पाइप के कारण कार्बन मोनोऑक्साइड का रिसाव हुआ. जिसने डेल हैडन की जान ले ली और 4 लोगों को बेहोश कर दिया.
यह भी पढ़ें: पुरुषों की मर्दाना ताकत कम करने म्यांमार की महिलाओं ने सड़कों पर टांग दिए थे 'अशुद्ध कपड़े', जानिए सारोंग क्रांति
70-80 के दशक का सबसे चर्चित नाम
डेल हैडन 1970 और 1980 के दशक का सबसे चर्चित नाम रहीं. बतौर मॉडल उन्होंने वोग, कॉस्मोपॉलिटन, एले और एस्क्वायर के कवर पर कई बार जगह पाई तो वहीं 1995 तक उन्होंने दर्जनों फिल्मों में भी काम किया. जिसमें 1994 की जॉन क्यूसैक अभिनीत 'बुलेट्स ओवर ब्रॉडवे' भी शामिल है.
पति की मौत के बाद दोबारा ली ग्लैमर की दुनिया में एंट्री
हैडन ने मॉडलिंग से करियर शुरू किया और कुछ समय बाद ही 1970 के दशक के मध्य में अपनी बेटी रयान को जन्म देने के बाद मॉडलिंग छोड़ दी. इसके बाद करीब डेढ़ दशक तो वो मॉडलिंग से दूर रहीं लेकिन 1991 में अपने पति की मृत्यु के बाद उन्हें फिर से काम पर लौटना पड़ा. उन्होंने 2003 में द न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया था कि लोगों ने मुझसे तब कहा अब आप इस उम्र में मॉडलिंग के लायक नहीं हो. लेकिन उन्हें संघर्ष के बाद मॉडलिंग और एक्टिंग में अच्छा काम और नाम मिला. इतना ही नहीं उन्हें CBS के 'द अर्ली शो' के लिए ब्यूटी सेगमेंट की मेजबानी भी की.