Hema Malini Dharmendra Family: धर्मेंद्र (Dharmendra) का नाम फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित स्टार्स में शुमार होता है. फिल्मों के साथ ही धर्मेंद्र अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रहे हैं. एक्टर ने दो शादियां की थीं, जिसे लेकर वे खूब सुर्खियों में रहे थे. एक्टर की पहली शादी उनके घरवालों की मर्जी से प्रकाश कौर के साथ हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तब धर्मेंद्र की उम्र 19 साल थी.पहली शादी से धर्मेंद्र के घर चार बच्चों सनी, बॉबी, विजेता और अजीता का जन्म हुआ था. वहीं, धरम पाजी ने दूसरी शादी बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल कही जाने वाली एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) से की थी. यह शादी साल 1980 में हुई थी. दूसरी शादी से भी एक्टर के घर दो बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल का जन्म हुआ था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूसरी शादी के बाद बढ़ गया था परिवारों के बीच तनाव 


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धर्मेंद्र की दूसरी शादी की खबर सुनकर पहली वाइफ प्रकाश कौर को गहरा धक्का लगा था. वहीं, हेमा और प्रकाश दोनों अलग-अलग घरों में रहते थे, कहते हैं कि हेमा की दोनों बेटियों को धर्मेंद्र के घर जाने की मनाही थी. हालांकि, एक दिन कुछ ऐसा हुआ था जिसने इन दोनों घरों के बीच के तनाव और दूरियों को कुछ पलों के लिए ही सही लेकिन दूर कर दिया था. 


अजीत देओल ने जताई थी ईशा से मिलने की इच्छा 


कहते हैं कि एक दिन धर्मेंद्र के भाई अजीत देओल की तबीयत बेहद खराब हो गई और उन्होने ईशा देओल से मिलने की इच्छा जताई. वे ईशा को बेहद चाहते थे, ऐसे में खुद सनी देओल ईशा को लेकर घर आए और अजीत देओल से उन्हें मिलवाया. इस दौरान ईशा की मुलाकात घर के बाकी लोगों से भी हुई. वहीं, जब ईशा का प्रकाश जी से आमना-सामना हुआ तो उन्होंने ईशा को खूब सारा प्यार और आशीर्वाद दिया था.