सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने अंकिता लोखंडे के बर्थडे पर प्यारा सा पोस्ट लिखा है. अंकिता ने अपने जन्मदिन के जश्न की तस्वीरें साझा कर कैप्शन में लिखा, “और जन्मदिन की शुरुआत प्यार, हंसी और आशीर्वाद के साथ हुई. मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं.“
Trending Photos
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे गुरुवार को अपने 40वें जन्मदिन का जश्न मना रही हैं, इस मौके पर उनकी करीबी दोस्त और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने जज्बात व्यक्त करते हुए खूबसूरत शब्दों के साथ उन्हें बधाई दी.
इंस्टाग्राम पर साझा किए गए अंकिता लोखंडे के बर्थेडे पोस्ट पर कमेंट करते हुए सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा, “तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई डियर. आप हमेशा खुश और स्वस्थ रहें. भाई (सुशांत सिंह राजपूत) का प्यार और आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ है.“
अंकिता लोखंडे के लिए क्या कहा
अंकिता ने अपने जन्मदिन के जश्न की तस्वीरें साझा कर कैप्शन में लिखा, “और जन्मदिन की शुरुआत प्यार, हंसी और आशीर्वाद के साथ हुई. मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं.“ साझा की गई तस्वीरों में अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पूजा करती नजर आ रही हैं.
सुशांत की बहन
बता दें, अंकिता लोखंडे और श्वेता सिंह कीर्ति के बीच मजबूत रिश्ता है. दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे का समर्थन करती नजर आती हैं. 'बिग बॉस 17' में सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र करने पर अंकिता को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था. सोशल मीडिया पर उन्हें यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया था, उस वक्त उनकी दोस्त और सुशांत की बहन श्वेता बचाव में आगे आई थीं और ट्रोल करने वालों को फटकार लगाती नजर आई थीं.
कभी था दोनों का रिश्ता
अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत सात साल तक रिलेशनशिप में थे. वे पहली बार टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर मिले थे और दोनों में प्यार हो गया था. हालांकि, सात साल तक रिश्ते में रहने के बाद दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया था.
अंकिता का करियर
अंकिता लोखंडे एकता कपूर के लोकप्रिय शो 'पवित्र रिश्ता' में 'अर्चना' की भूमिका के बाद टीवी जगत का लोकप्रिय चेहरा बन गई थीं. उन्होंने कंगना रनौत के निर्देशन में बनी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' से अपना फिल्मी डेब्यू किया था, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी.
इनपुट: एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.