बात आज फिल्म इंडस्ट्री के एक गुमनाम स्टार सुमित सहगल (Sumit Saigal) की जिन्होंने 80 और 90 के दशक में कई फिल्मों में काम किया था. हालांकि, सुमित अपनी पहचान बना पाने में कामयाब नहीं हो सके थे. सुमित ने अपने दौर के कई चर्चित स्टार्स जैसे शत्रुघन सिन्हा, मिथुन, अक्षय कुमार, सैफ अली खान, गोविंदा और सुनील शेट्टी आदि के साथ बतौर सेकंड लीड काम किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुमित ने साल 1987 में आई फिल्म ‘इंसानियत के दुश्मन’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. आइए जानते हैं कैसा रहा था सुमित का फिल्मी सफर…


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लगभग 30 फिल्मों में किया काम लेकिन बनकर रह गए फ्लॉप स्टार 


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुमित ने अपने करियर में लगभग 30  के करीब फिल्मों में काम किया था. इनमें  ‘परम धर्म’, ‘लश्कर’, ‘पति पत्नी और तवायफ’,‘ईमानदार’ और ‘गुनाह’ जैसी फिल्में शामिल हैं. सुमित का करियर साल 1987 से लेकर 1995 तक चला था. इतनी फिल्मों में काम करने के बाद भी सुमित को वैसी सफलता नहीं मिल सकी थी जिसकी उन्हें उम्मीद थी. इसका नतीजा ये हुआ कि सुमित धीरे-धीरे बड़े पर्दे से गायब हो गए. 


एक्टिंग छोड़ फिल्में प्रोड्यूस करने लगे सुमित 


आपको बता दें कि सुमित को भले ही बतौर एक्टर दर्शकों ने पसंद नहीं किया था लेकिन बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी और फिल्में प्रोड्यूस करने लगे. सुमित की ‘सुमित आर्ट’ नाम की कंपनी है जहां वे फिल्मों की डबिंग का काम भी देखते हैं. आपको बता दें कि सुमित एक्ट्रेस तब्बू के जीजाजी हैं. जी हां, सुमित की दूसरी शादी तब्बू की बहन और एक्ट्रेस फराह नाज़ से हुई थी. बताते चलें कि सुमित की पहली वाइफ शाहीन बानो थीं लेकिन शादी  के 13 सालों बाद यह दोनों तलाक लेकर एक दूसरे से अलग हो गए थे. शाहीन, सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड बताई जाती हैं.