Gadar 2 की धांसू सक्सेस के बीच इस शख्स ने मेकर्स पर लगाए आरोप, कहा- कम से कम पूछ तो...
Gadar 2 Controversy: गदर 2 की ताबड़तोड़ सक्सेस के बीच म्यूजिक कंपोजर उत्तर सिंह ने फिल्म मेकर्स पर बड़े आरोप लगा दिए हैं. म्यूजिक कंपोजर का कहना है कि गदर के गानों और म्यूजिक को सीक्वेल में इस्तेमाल करने से पहले उनसे कोई कॉन्टेक्ट नहीं किया गया.
Gadar 2 Music Composer: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म गदर 2 ने सिनेमाघरों में बवाल काट रखा है. 7 दिनों में फिल्म ने करीब 280 करोड़ की कमाई कर ली है. गदर 2 की सक्सेस रेट को देखते हुए कहा जा रहा है कि जल्द ही फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी. लेकिन गदर की इस धांसू सक्सेस के बीच 'उड़ जा काले कावा', 'मैं निकला गड्डी लेकर' गानों के म्यूजिक कंपोजर उत्तम सिंह ने गदर 2 (Gadar 2 Music) मेकर्स को लेकर हैरान करने वाला खुलासा कर दिया है. म्यूजिक कंपोजर उत्तम सिंह का कहना इस फिल्म में उनके दो गाने इस्तेमाल किए गए, लेकिन उनसे एक बार भी पूछा नहीं गया.
गदर के म्यूजिक कंपोजर ने मेकर्स को लेकर कही ये बात!
म्यूजिक कंपोजर उत्तम सिंह (Gadar Music Composer) ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. जहां म्यूजिक कंपोजर ने बताया कि 60 साल के करियर में उन्होंने कभी किसी को काम के लिए फोन नहीं किया, उन्हें काम नहीं मांगना आता है. ऊपर वाले ने उन्हें यह सिखाया ही नहीं है. उड़ जा काले कावा, मैं निकला गड्डी लेकर के म्यूजिक कंपोजर ने साथ ही कहा- 'आज उन्होंने मुझे गदर 2 में नहीं लिया तो क्या फर्क पड़ गया. बिना काम किए पूरी दुनिया मेरा नाम ले रही है. सुना है कि फिल्म में पूरा बैकग्राउंड म्यूजिक मेरा ही इस्तेमाल किया गया है. फिल्म में मेरा ब्रैकग्राउंड म्यूजिक, मेरे दो गाने इस्तेमाल हुए. कम से कम नैतिक तौर पर पूछ तो लेते, बैठकर बात करते कि हमारे गाने इस्तेमाल कर रहे हैं...'
गदर 2 में गदर के गानों को रीक्रिएट करके पेश किया गया...!
बता दें, गदर फिल्म के फेमस गाने 'उड़ जा काले कावा' और 'मैं निकला गड्डी लेके' का ऑरिजिनल कंपोजिशन उत्तम सिंह ने किया है. तो वहीं गदर 2 में इन गानों को रीक्रिएट करके पेश करने का काम म्यूजिक कंपोजर मिथुन ने किया है. अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म गदर 2 में सनी देओल (Sunny Deol Gadar 2) और अमीषा पटेल के साथ उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और मनीष वाध्वा अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. मालूम हो कि गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए साल 2023 की दूसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है.