Harnaaz Kaur Sandhu Trolled Again: हरनाज कौर संधू कई बार अपने बढ़ते वजन की वजह से टोल्स का शिकार हो जाती हैं. एक बार फिर से मिस यूनिवर्स रहीं हरनाज (Harnaaz Kaur Sandhu) को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है. हालांकि कई लोग हरनाज कौर संधू का सपोर्ट करते भी नजर आए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वजन बढ़ने से लोगों के निशाने पर आईं हरनाज


हाल ही में हरनाज ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मिस यूनिवर्स (Miss Universe) एक कुकिंग ब्रांड के बारे में बात करती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में हरनाज जलेबियां बना रही हैं. उनके फैंस उन्हें देखते ही अपना दिल हार बैठे. वहीं कुछ लोगों ने बढ़ते वजन की वजह से उन्हें खूब क्रिटिसाइज भी किया. पहले आप भी इस वीडियो (Trending) को जरूर देखें... 



मिस यूनिवर्स को फिर से किया गया ट्रोल


आपको बता दें कि मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू सीलिएक डिजीज (Celiac Disease) से जूझ रही हैं. इस वजह से वो गेहूं के आटे से लेकर कई चीजें नहीं खा सकती हैं. यही कारण है कि उनका वजन भी काफी तेजी से बढ़ रहा है. कुछ लोग उनकी भावनाओं का सम्मान न करते हुए उनका मजाक बनाते भी नजर आए. कई बार हरनाज को इस तरह के तानों का बुरा भी लगता है. हालांकि अब वो काफी मजबूत हो गई हैं और खुद पर इस तरह के ट्रोल्स (Trolls) का असर नहीं पड़ने देती हैं. 


कुकिंग वीडियो हुआ वायरल


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया गया है और ये काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है. कुछ यूजर्स हरनाज के इस सिंपल लुक की तारीफ करते नजर आए तो वहीं कुछ ने उन्हें मोटी करार दिया. एक यूजर ने कहा कि वो मिस यूनिवर्स की तरह नहीं लग रही हैं, वो दिन-ब-दिन मिस वर्स्ट दिख रही हैं. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं