Katrina Kaif: कैटरीना कैफ 2022 में सोशल मीडिया और अपने फैन्स से ज्यादातर समय दूर रहीं. 2021 में शादी के बाद उन्होंने अपना अधिकतर समय विक्की कौशल और उनके परिवार को दिया. हालांकि वह बीच-बीच में बाहर भी निकलीं परंतु मीडिया से दूर ही रहीं. इस बीच उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर दर्जनों बार अटकलें लगीं. जब भी उन्हें लोगों ने किसी पार्टी, कार्यक्रम या एयरपोर्ट पर देखा, उनसे गुड न्यूज की उम्मीद की. यहां तक कि सोशल मीडिया में आई उनकी तस्वीरों पर भी लोगों ने यही लिखा कि वह प्रेग्नेंट दिख रही हैं. इन सब बातों के बीच पिछले साल उनकी एकमात्र फिल्म फोन भूत बॉक्स ऑफिस पर आई और बुरी तरह से फ्लॉप हुई. फिल्म में न रोमांस था, न एक्शन और न ड्रामा. उस पर कैटरीना से कम उम्र के दो हीरो देख कर दर्शक बोर गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुराने फॉर्म में
अब 2023 में कैटरीना के फैन्स के लिए अच्छी खबर यह है कि वह पुराने फॉर्म में नजर आएंगी. इस साल उनकी दो फिल्में थियेटरों में आने के लिए तैयार हो रही हैं और तीसरी की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी. इनमें से दो तो बड़ी फिल्में हैं. कैटरीना की इस साल आने वाली फिल्में हैं: टाइगर 3 और मैरी क्रिसमस. वहीं तीसरी फिल्म आ जी ले जरा की शूटिंग आने वाले महीनों में शुरू होने की संभावना है. फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू होने की खबरें हैं. यह फिल्म फरहान अख्तर निर्देशित करेंगे. इसमें कैटरीना के साथ प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट भी होंगी. हाल में कैटरीना और आलिया को फरहान की बहन जोया अख्तर के घर में देखा गया था.


उम्मीदें बड़ी
नए साल में कैटरीना की जो दो फिल्में रिलीज होनी हैं, उनसे बड़ी उम्मीदें हैं. पठान हिट होने के बाद अब सबकी नजरें टाइगर 3 पर हैं. फिल्म में सलमान खान और कैटरीना की जोड़ी है, जिनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है. दर्शकों ने हमेशा उनकी फिल्मों को बढ़िया रेस्पॉन्स दिया है. वहीं दूसरी फिल्म मैरी क्रिसमस में कैटरीना साउथ के स्टार विजय सेतुपति के साथ फ्रेश जोड़ी में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है. माना जा रहा है कि यह मर्डर मिस्ट्री और थ्रिलर कैटरीना को एक्टर के रूप में नई ऊंचाई प्रदान करेगी. इस बीच यह भी खबर है कि कैटरीना ब्यूटी प्रोडक्ट के बिजनेस में भी व्यस्त होने जा रही हैं.


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं