Ricky Ponting on Virat Kohli: भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) चौथे टेस्ट में विराट कोहली का कोंस्टास को कंधा मारना तूल पकड़ता नजर आ रहा है. दिग्गज रिकी पोंटिंग ने युवा खिलाड़ी से विराट की स्लेजिंग पर तीखी प्रतिक्रिया दी.
Trending Photos
Ricky Ponting on Virat Kohli: भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) चौथे टेस्ट में विराट कोहली का कोंस्टास को कंधा मारना तूल पकड़ता नजर आ रहा है. दिग्गज रिकी पोंटिंग ने युवा खिलाड़ी से विराट की स्लेजिंग पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने विराट कोहली की घटना का गुनहगार साबित किया और आईसीसी से सजा की ओर इशारा किया है. सोशल मीडिया पर भी विराट कोहली की हरकत तेजी से वायरल होती नजर आई.
पहले सिराज से हुई थी जुबानी जंग
सैम कोंस्टास अपने डेब्यू के पहले ही दिन धमाकेदार बल्लेबाजी करते नजर आए. विराट से पहले उनकी झड़प तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से हुई, तब विराट ने कोंस्टास को घूरा. 10वें और 11वें ओवर के बीच विराट और कोंस्टास के बीच एक टक्कर हुई और दोनों के बीज जुबानी बहस देखने को मिली. हालांकि, अंपायर्स और उस्मान ख्वाजा ने मजाक में मामले को टाल दिया. लेकिन अब रिकी पोटिंग ने मुद्दे को हवा दे दी है.
क्या बोले पोंटिंग?
कमेंट्री के दौरान रिकी पोंटिंग ने इस घटना पर कहा, 'विराट ने एक पूरी पिच पर घूमकर दाईं ओर आए और उस टकराव को बढ़ावा दिया. मेरे मन में इस बारे में कोई संदेह नहीं है. मुझे कोई संदेह नहीं है कि अंपायर और रेफरी इस पर अच्छी तरह से नजर रखेंगे. उस समय फ़ील्डर्स को बल्लेबाज के आस-पास नहीं होना चाहिए. मैदान पर मौजूद हर फील्डर जानता है कि बल्लेबाज कहाँ इकट्ठा होंगे और एक साथ मिलेंगे.
(@7Cricket) December 26, 2024
पोंटिंग ने कोंस्टास ने किया सपोर्ट
पोंटिंग ने आगे कोंस्टास का सपोर्ट किया. उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसा लगा कि कोंस्टास ने बहुत देर से देखा, उसे पता भी नहीं चला कि उसके सामने कोई है. स्क्रीन पर मौजूद उस व्यक्ति (कोहली) के पास जवाब देने के लिए कुछ सवाल हो सकते हैं.'